(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
केंद्रीय विद्यालय, नई टिहरी की विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न।
टिहरी:- जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय, नई टिहरी की सत्र 2025-26 हेतु विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रथम बैठक एवं विद्यालय स्तरीय मॉनिटरिंग समिति की मासिक बैठक 1 सितंबर जिला कार्यालय के वीसी कक्ष में आहूत की गई।
जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय के नव निर्माणाधीन भवन की अद्यतन प्रगति की जानकारी ली। निर्माणदाई संस्था एनपीसीसी के प्रतिनिधि ने बताया कि केन्द्रीय विद्यालय के नये भवन में 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है तथा माह दिसम्बर, 2025 तक कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा।
प्रधानाचार्य केन्द्रीय विद्यालय प्रदीप चंद्र थपलियाल ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण कार्यों हेतु गठित विद्यालय स्तरीय मॉनिटरिंग समिति द्वारा कार्याें की निरंतर निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि विद्यालय एप्रोच रोड़ का लोक निर्माण विभाग द्वारा 49 लाख का प्राक्कलन बनाया गया, जबकि पेयजल लाइन हटाने का 23 लाख का प्राक्कलन जल संस्थान द्वारा बनाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने विद्युत लाइन हटाने, ग्राउण्ड में कुछ पेड़ों को काटये जाने को लेकर की गई आवश्यक कार्यवाही से अवगत कराया तथा भवन के समीप पुनर्वास की दीवार में सुरक्षात्मक कार्य करवाये जाने की अपेक्षा की।
जिलाधिकारी ने निर्माणदाई संस्था को कार्यों की गुणवत्ता पर फोकस कर प्रगति लाते हुए जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। साथ ही अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को विद्यालय एप्रोच रोड़ प्राक्कलन प्रस्तुत करने तथा पेयजल लाइन हटाने को लेकर अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान को साइट विजिट कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में पेड़ों को जहां तक सम्भव हो बचाया जाय। इसके साथ ही केन्द्रीय विद्यालय के नये भवन में शिफ्ट होने के बाद पुराने भवन का सर्वोत्तम उपयोग को लेकर प्लान बनाकर अगली बैठक में प्रस्तुत करने को कहा गया।
विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में प्रधानाचार्य ने समस्त विद्यालयी गतिविधियों से अवगत कराते हुए बताया कि वर्तमान मंे विद्यालय में 760 के सापेक्ष 695 छात्र-छात्राएं हैं। उन्होंने विद्यालय में मरम्मत कार्याें, कम्प्यूटर, फर्नीचर, लाइब्रेरी, स्पोटर््स आदि अन्य कार्याें हेतु 21 लाख का प्रस्ताव रखा गया। जिलाधिकारी ने विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाने को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
बैठक में सीएमओ डॉ. श्याम विजय, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि योगेश कुमार, हेमलता भट् सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।