.ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि। WWW.JANSWAR.COM

ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती पर अर्पित की पुष्पांजलि

ऋषिकेश:- “उत्तराखंड के गांधी” कहे जाने वाले स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की जयंती के अवसर पर ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने एक कार्यक्रम के दौरान उन्हे भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में इंद्रमणि बडोनी जी के अतुलनीय योगदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि इंद्रमणि बडोनी जी का संपूर्ण जीवन उत्तराखंड की अस्मिता, संस्कृति और राज्य निर्माण के लिए समर्पित रहा। उनके संघर्ष, त्याग और नेतृत्व ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन को नई दिशा दी। उन्होंने कहा कि बडोनी जी का सपना एक पृथक और सशक्त उत्तराखंड का था, जिसे साकार करने में उनका योगदान अविस्मरणीय है।

डॉ. अग्रवाल ने युवाओं से बडोनी जी के विचारों और आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि हमें उनके दिखाए मार्ग पर चलकर उत्तराखंड के विकास और समृद्धि के लिए निरंतर कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।