ऋषिकेश में डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने किया स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ। WWW.JANSWAR.COM

ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ।

ऋषिकेश:- बापू ग्राम, ऋषिकेश स्थित नगर निगम कार्यालय परिसर में पेनिसिया हॉस्पिटल एवं भारतीय जनता पार्टी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आज विधिवत शुभारम्भ ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में किया।

शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ, यूरोलॉजिस्ट एवं मूत्र रोग विशेषज्ञों की टीम ने अपनी सेवाएँ प्रदान कीं। स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श एवं प्रारंभिक उपचार हेतु आए सैकड़ों लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।
डॉ. अग्रवाल ने स्वास्थ्य शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज के वंचित एवं ज़रूरतमंद वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाने का प्रभावी माध्यम हैं। उन्होंने चिकित्सकों एवं आयोजन टीम का आभार जताते हुए अधिक से अधिक लोगों तक स्वास्थ्य जागरूकता पहुँचाने पर जोर दिया।

इस अवसर पर नगर निगम के अधिकारी, भाजपा कार्यकर्ता, चिकित्सक दल एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह , महामंत्री पुनीता भंडारी , पैंसिया हॉस्पिटल से प्रबंधक रणवीर चौहान , डॉ अनुभूति श्रीवास्तव , डॉ विपिन तेवानी,डॉ पी के श्रीवास्तव , गोविंद सिंह रावत , सुयश मिश्रा ,पूनम डोभाल , पिंकी धस्माना आदि लोग मौजूद थे ।