ऋषिकेश पशुलोक बैराज से एसडीआरएफ ने किया अज्ञात महिला का शव बरामद। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

ऋषिकेश पशुलोक बैराज से एसडीआरएफ ने किया अज्ञात महिला का शव बरामद।

ऋषिकेश:- आज दिनांक 21 सितम्बर 2025 को कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत पशुलोक बैराज में एक शव दिखाई देने की सूचना एसडीआरएफ टीम को प्राप्त हुई।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला एवं जल पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुँची। टीम द्वारा घटनास्थल पर सर्चिंग कर शव को बैराज से बाहर निकाला गया। शव किसी अज्ञात महिला का है जो लगभग एक माह पुराना है तथा जिसकी आयु लगभग 40 से 50 वर्ष की प्रतीत हो रही है। शव को शिनाख्त हेतु कोतवाली ऋषिकेश के सुपुर्द किया गया।