(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)
भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित: मौसम विभाग की चेतावनी, नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह।
देहरादून:- उत्तराखंड में मौसम लगातार बिगड़ा हुआ है। प्रदेशभर में पहाड़ से लेकर मैदान तक लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि आने वाले दिनों में देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, उधम सिंह नगर और बागेश्वर जैसे जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। वहीं, प्रदेश के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ क्षेत्रों में गर्जन और तेज बौछारों का दौर भी देखने को मिल सकता है। 12 को हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर और 13 अगस्त को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं, 14 और 15 अगस्त के लिए प्रदेश के कुछ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि ऐसे में नदी-नालों के किनारे न जाने और अवश्यक न होने पर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने जिला प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रहने के लिए कहा है।