उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में 12वीं में तनु चौहान 488 अंक यानि 97.60 %अंक तथा हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्तकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।www.janswar.com

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में12वीं में तनु चौहान 488 अंक यानि 97.60 %अंक तथा हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्तकर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

राम नगर:उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। यह परीक्षाएं 16 मार्च से 6 अप्रैल के बीच में आयोजित की गई थी।
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 1253 केंद्रों में आयोजित की गई थी। 10वीं परीक्षा में 132115 और 12वीं की परीक्षा में 127324 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। 10वीं और 12वीं में मिलाकर कुल कुल 2,59,437 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

बारहवीं की परीक्षा में ऊधमसिंह नगर के जसपुर की तनु चौहान ने 500 में से 488 अंक यानि 97.60 प्रतिशत् अंकों के साथ परीयता सूची में में पहला स्थान पाया है। चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की हिमानी ने 97 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं की वरीयता सूची मे दूसरा स्थान पाया है। उन्हे 485 अं​क ​प्राप्त हुए है। सितारगंज के राज मिश्रा ने 96.60 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

हाईस्कूल परीक्षा में टिहरी गढ़वाल के सुशांत चंद्रवंशी ने 99 प्रतिशत अंको के साथ उत्तराखण्ड की वरीयता सूची में पहला स्थान पाया है।उन्होंने 500 में से 495 अंक प्राप्त किए है। सुशांत ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए है। देहरादून जिले के ऋषिकेश के आयुश सिंह रावत और रूद्रपुर के रोहित पाण्डे ने 500 में से 494 यानि 98.80 प्रतिशत अंक पाकर 10वीं की वरीयता सूची में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान पाया है। टिहरी गढ़वाल की शिल्पी ने 500 में 493 अंक यानि 98.60 प्रतिशत अंक पाकर वरीयता सूची में तीसरा स्थान पाया है।

रामनगर: (मलिक सलीम)हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा- 2023 का परीक्षाफल आज बृहस्पतिवार को घोषित किया गया।
हाईस्कूल परीक्षा 2023 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 132114 थी। हाईस्कूल परीक्षा 2023 में 127844 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 108890 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

कुल परीक्षाफल 85.17 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.48 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 88.94 रहा। परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.58 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 56.16 रहा।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में बी०ए०एस०पी०एन० कंडीसौड छाम, टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चन्द्रवंशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। > प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०पी०एम०आई०सी० आवास विकास, ऋषिकेश देहरादून के छात्र आयुष सिंह रावत एवं एस०वी०एम०आई०सी० रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर के छात्र रोहित पांडे ने हाईस्कूल परीक्षा ने 494/500 कुल 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया । बी०एच०एस०वी०एम० कडीसौड़ छाम टिहरी को छात्रा कु० शिल्पी एवं तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर काशीपुर, ऊधमसिंह नगर के छात्र शौर्य ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया । बी० एच०एस०वी०एम० कंडीसौड़ छाम टिहरी की छात्रा कुछ शिल्पी ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।
सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11300 तथा प्रतिशत 8.84 रहा है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 32362 तथा प्रतिशत 25.31 रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48635 तथा प्रतिशत 38.04 रहा है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16571 तथा, प्रतिशत 12.96 रहा है। प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा 2023 में जनपद रुद्रप्रयाग कुल 91.67 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा है।