आपदा पर असंवेदनशील टिप्पणी – चमोली पुलिस का एक्शन, एफआईआर पंजीकृत। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

आपदा पर असंवेदनशील टिप्पणी – चमोली पुलिस का एक्शन, एफआईआर पंजीकृत।

चमोली:- आपदा की गंभीर परिस्थितियों में जहाँ पूरा नन्दानगर संघर्ष कर रहा है, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ व्यक्तियों द्वारा की गई असंवेदनशील टिप्पणियों ने स्थानीय लोगों की भावनाएँ आहत की गयी।

👉 मामले की गंभीरता को देखते हुए, वादी कुलदीप सिंह नेगी की तहरीर पर, एसपी चमोली श्री सर्वेश पंवार के आदेशानुसार थाना नन्दानगर पुलिस ने कुछ ही घंटों में रफीक खान व अली खान के विरुद्ध थाना नन्दानगर पर मु0अ0सं0 28/2025 धारा 196(1)A,196(1)B,352,353(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी।

👮‍♂️ चमोली पुलिस का सख़्त संदेश
• आपदा जैसी संवेदनशील स्थिति में असंवेदनशील टिप्पणी करने वालों को हरगिज़ नहीं छोड़ा जाएगा।
• सोशल मीडिया पर अफवाह, नफरत या भड़काऊ पोस्ट डालने वालों पर तुरंत कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

🙏 जनता से अपील- अफवाहों से दूर रहें, शांति बनाए रखें और केवल पुलिस/प्रशासन की आधिकारिक सूचना पर विश्वास करें।

चमोली पुलिस – संवेदनशीलता भी, सख़्ती भी।