आईएएस स्थानांतरण -24 आईएएस व 1पीसीएसअधिकारियों के पदभारों में फेर बदल-www.janswar.com

उत्तराखंड शासन के कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग -1के आदेश संख्या77/ XXX-1-2023, देहरादून, दिनांक 17मई2023के अनुसार निम्न अधिकारियों के पदभारों में परिवर्तन किया गया है।
1-श्रीमती राधा रतूड़ी (IAS1988) से अध्यक्ष राजस्व परिषद का पदभार वापस लिया गया उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
2-श्रीमती मनीषा पंवार (आईएएस 1990)से अपर मुख्य सचिव नियोजन,बाह्य सहायतित परियोजनाएं(ईएपी),वित्त तथा अवस्थापना विकास आयुक्त का पदभार वापस ले कर उन्हें अध्यक्ष राजस्व परिषद का पदभार दिया गया है उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
3-श्री आनन्द बर्द्धन(आईएएस 1992)से अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास तथा शहरी विकास का पदभार वापस ले कर उन्हें,अपर मुख्य सचिव वित्त तथा अवस्थापना विकास आयुक्त का पदभार दिया गया है।उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे
4-श्री रमेश कुमार सुधांशु(आईएएस 1997)से अपर सचिव लोक निर्माण तथा अध्यक्ष ब्रिज ,रोपवेज,टनल एण्ड अदर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन आफ उत्तराखंड लिमिटेड (BRiDCUL) का पदभार वापस ले कर, उन्हें प्रमुख सचिव शहरी विकास का पदभार दिया गया है।उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे

5-श्री आर.मीनाक्षी सुन्दरम्(आईएएस 2001) से सचिव वित्त का पदभार वापस लेकर उन्हें सचिव नियोजन तथा बाह्य सहायतित परियोजनायें(ई.ए.पी.)का पदभार दिया गया। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
6-श्री नितेश कुमार झा(आई.ए.एस.2002) से सचिव पेयजल का पदभार वापस लेकर उन्हें सचिव ग्राम्य विकास तथा सी.पी.डी., यू.जी.वी.एस,आर.ई.ए.पी. का पदभार दिया गया। उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
7-श्री अरविंद सिंह हयांकी (आई.ए.एस.2002) को पूर्ववत पदभारों के साथ सचिव पेयजल का पदभार दिया गया।

 

8-श्री सचिन कुर्वे ( आई.ए.एस.2003) को पूर्व पदभारों के साथ सचिव नागरिक उड्डयन का पदभार सौंपा गया है।
9-श्री दिलीप जावलकर(आईएएस2003) से सचिव नागरिक उड्डयन का पदभार वापस ले लिया गया हैं उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
10-श्री बी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम (आई.ए.एस.2004 ) के शेष पूर्व पदभारों को यथावत रखते हुए उनसे सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण,ग्राम्य विकास, तथा सीपीडी, यूजीवीएस-आरईएपी का पदभार वापस ले लिया गया है।
11-डा. पंकज कुमार पांडेय(आई.ए.एस.2005 ) के शेष पूर्व पदभारों को यथावत रखते हुए उनसे सचिव औद्योगिक विकास, तथा सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग का पदभार वापस ले कर उन्हें सचिव लोक निर्माण,अध्यक्ष ब्रिज रोपवेज,टनल एण्ड अदर इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट कारपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड लिमिटेड(BRIDCUL) तथा महानिदेशक खनन का पदभार दिया गया है
12-डा.रंजीत कुमार सिन्हा(आई.ए.एस.2005 ) के शेष पूर्व पदभारों को यथावत रखते हुए उन्हें सचिव पुनर्गठन,का पदभार दिया गया है
13- श्री हरिश्चद्र सेमवाल(आई.ए.एस.2005 )  के शेष पूर्व पदभारों को यथावत रखते हुए उन्हें सचिव मानवाधिकार आयोग,का पदभार दिया गया है

14–श्री चन्द्रेश कुमार यादव(आई.ए.एस.2006 ) के शेष पूर्व पदभारों को यथावत रखते हुए उनसे सचिव पुनर्गठन का पदभार वापस लिया गया है

15-श्री बृजेश कुमार संत(आई.ए.एस.2006 ) के शेष पूर्व पदभारों को यथावत रखते हुए उनसे महानिदेशक खनन का पदभार वापस लिया गया है।
16-श्री विजय कुमार यादव(आई.ए.एस.2006 ) के शेष पूर्व पदभारों को यथावत रखते हुए उनसे सचिव वन वन तथा पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन का पदभार वापस लिया गया है।

17- डा.वी षण्णमुगम्(आई.ए.एस.2007)बाध्य प्रतीक्षा को सचिव वित्त तथा सचिव मुख्य निर्वाचन अधिकारी का पदभार दिया गया है।
18- श्री विनय शंकर पांडेय(आई.ए.एस.2007 ) के शेष पूर्व पदभारों को यथावत रखते हुए उनसे जिलाधिकारी हरिद्वार, कुम्भ मेलाधिकारी हरिद्वार, तथा उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का पदभार वापस ले कर उन्हें सचिव मा.मुख्यमंत्री, औद्योगिक विकास, तथा सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्योग तथा निवेश आयुक्त नयी दिल्ली का पद भार दिया गया है।
19- श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी(आई.ए.एस2007)
के शेष पूर्व पदभारों को यथावत रखते हुए उनसे सचिव शहरी विकास का पदभार वापस लेकर उन्हें सचिव कृषि एवं कृषि कल्याण का पदभार दिया गया है।
20-श्री सी.रविशंकर(आई.ए.एस2007)
के शेष पूर्व पदभारों को यथावत रखते हुए उनसे सचिव मुख्य निर्वाचन अधिकार उत्तराखण्ड तथा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड का पदभार वापस ले लिया गया है।
21- श्री धीराज सिंह गर्ब्याल(आई.ए.एस2009)
के शेष पूर्व पदभारों को यथावत रखते हुए उनसे जिलाधिकारी नैनीताल तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण का पदभार वापस लेकर उन्हें जिलाधिकारी हरिद्वार, कुम्भ मेलाधिकारी हरिद्वार, तथा उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण का पदभार दिया गया है।

22-सुश्री वंदना(आई.ए.एस2013) से जिलाधिकारी अल्मोड़ा का पदभार वापस लेकर उन्हेंजिलाधिकारी नैनीताल तथा उपाध्यक्ष जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण का अतिरिक्त पदभार दिया गया है।

23-श्री विनीत तोमर (आई.ए.एस2014) से प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम नैनीताल का पदभार वापस लेकर जिलाधिकारी अल्मोड़ा का पदभार दिया गया है।

24 श्री संदीप तिवारी(आई.ए.एस2017)से मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल का पदभार वापस लेकर उन्हें प्रबंध निदेशक कुमाऊँ मंडल विकास निगम नैनीताल का पदभार दिया गया है।

25- श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय(पीसीएस)के शेष पूर्व पदभारों को यथावत रखते हुए उनसे सचिव मानवाधिकार आयोग का पदभार वापस लिया गया है।