अमर शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की जयंती पर कोटि-कोटि नमन। WWW.JANSWAR.COM

अमर शहीद राइफलमैन जसवंत सिंह रावत की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।

(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर):- 1962 के भारत-चीन युद्ध में अपने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देते हुए, अकेले 300 चीनी सैनिकों से लोहा लेने वाले उत्तराखण्ड के वीर सपूत और महावीर चक्र विजेता, अमर शहीद **राइफलमैन जसवंत सिंह रावत जी** की जयंती पर हम उन्हें शत-शत नमन करते हैं।

माँ भारती की रक्षा के लिए आपका समर्पण भाव और वीरता की गाथा हमें सदैव राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी। आपका सर्वोच्च बलिदान हमारे देश की अखंडता और गौरव का प्रतीक है, जिसके लिए यह राष्ट्र सदैव आपका ऋणी रहेगा।

आपकी शौर्य गाथा हमें सिखाती है कि सच्ची देशभक्ति क्या होती है और कैसे एक सिपाही अपनी अंतिम साँस तक अपने वतन की रक्षा करता है।