अगर आप अपने बच्चों से करते हैं प्यार तो समय पर दें उन्हें पोलियो की खुराक।
(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर):- हर साल 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) पूरी दुनिया में मनाया जाता है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि पोलियो जैसी खतरनाक बीमारी के खिलाफ हमारी सबसे बड़ी ढाल है — समय पर दी जाने वाली पोलियो की खुराक।भारत ने साल 2014 में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से पोलियो मुक्त देश का दर्जा हासिल किया था, लेकिन यह सफ़र आसान नहीं था। लाखों स्वास्थ्यकर्मी, आँगनबाड़ी कार्यकत्री और स्वयंसेवी लगातार घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिला कर देश को इस बीमारी से सुरक्षित करने में जुटे रहे।
पोलियो क्या है:- पोलियो एक संक्रामक रोग है जो वायरस से फैलता है और खासकर छोटे बच्चों को प्रभावित करता है। यह बीमारी बच्चे को हमेशा के लिए अपंग बना सकती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि इससे बचाव पूरी तरह संभव है, केवल दो बूँद जीवन की — यानी पोलियो वैक्सीन के ज़रिए।
टीकाकरण — एक जिम्मेदारी और प्रेम का प्रतीक:- अगर हम अपने बच्चों से सच में प्यार करते हैं तो हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान हर बार खुराक ज़रूर लें। छोटी-सी सावधानी न केवल हमारे बच्चों बल्कि आने वाली पूरी पीढ़ी को सुरक्षित बनाती है।जन-जागरूकता जरूरी है
आज भी देश के कुछ हिस्सों में जानकारी की कमी या अफवाहों की वजह से लोग बच्चों को पोलियो की खुराक नहीं दिलाते। यही वजह है कि पोलियो उन्मूलन की लड़ाई में निरंतर जागरूकता और जनसहयोग की जरूरत है।
आइए इस विश्व पोलियो दिवस पर हम सभी संकल्प लें
“हर बच्चे को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएँ, ताकि भारत सदा रहे Polio Free India।”
