हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका मुनिकीरेती ने मेले का किया शुभारंभ। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)

लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा: 14 बीघा पुल पर तिरंगा मेला आयोजित, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बेच रहीं उत्पाद।

मुनिकिरेती:- भारत सरकार के हर घर तिरंगा- हर घर स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने तिरंगा मेला का शुभारंभ किया। यह मेला आगामी 15 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्थानीय महिलाओं के हस्त निर्मित उत्पादों की बिक्री की जाएगी।

मंगलवार को 14 बीघा पुल में पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने रिबन काटकर तिरंगा मेला का विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि स्थानीय महिलाओं को रोजगार से जोड़ना उनका उद्देश्य है। जिसके तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की ओर से 12 अगस्त से 15 अगस्त तक 14 बीघा पुल में तिरंगा मेला आयोजित किया गया है। बताया कि इस मेले में लोकल फॉर वोकल थीम पर स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा हस्त निर्मित उत्पादों जैसे झंडा, ब्रेसलेट, स्कार्फ, चुन्नी, टोपी, धूपबत्ती, बैग, रूईं, बैच, तिरंगा बैग आदि की बिक्री की जाएगी। उन्होंने बताया कि आगामी 14 अगस्त को पालिका की ओर से स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों के साथ भव्य तिरंगा रैली आयोजित की जाएगी। 

मौके पर अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद लक्ष्मण भंडारी, गजेंद्र सजवाण, प्रभारी सफाई निरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल, लिपिक आकाश कैंतूरा, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं गीता खरोला, रीना, ऋतिका चौहान, प्रियंका गुसाईं, पिंकी रावत, बीना खरोला, अंबिका रावत, रचना, रोशनी, उषा, रश्मि अमोली, राजीव गौड, अंकिता बहुगुणा आदि उपस्थित थे।