हरिद्वार में निर्धारित समय पर होगा कुम्भ मेले का आयोजन : मुख्यमंत्री Xxजिले मे घटित दैवी आपदा की सूचना जिला आपदा केन्द्र में देना अनिवार्य-जिलाधिकारीXxपौड़ी गढवाल में आज 07रोगी आईसोलेशन में,50 क्वारंटाइन ।पढिए janswar.com में।

हरिद्वार में निर्धारित समय पर होगा कुम्भ मेले का आयोजन : मुख्यमंत्री
मान्यताओं एवं परम्पराओं का रखा जायेगा ध्यान
अखाड़ा परिषद द्वारा कुम्भ मेले के आयोजन में दिये जा रहे सहयोग के लिए जताया आभार
सभी अखाड़ों को आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये ग्रांट के रूप में उपलब्ध करायी जायेगी धनराशि।
अखाड़ों के सम्पर्क मार्गों का किया जायेगा पुनर्निर्माण, हटाया जायेगा अवैध अतिक्रमण।
सड़क एवं पुलों के निर्माण में लायी गई है तेजी।

  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में नगर विकास मंत्री श्री मदन कौशिक एवं अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेन्द्र गिरी एवं अन्य अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ आगामी कुम्भ मेले के आयोजन के संबंध में विचार-विमर्श किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अखाड़ा परिषद के सदस्यों के विचार एवं सुझावों पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अखाड़ा परिषद के सदस्यों से अपनी समस्याओं से नगर विकास मंत्री को अवगत कराने को कहा।
  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि 2021 में हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुम्भ निर्धारित समय पर आयोजित होगा। इसका स्वरूप कैसा रहेगा यह उस समय की परिस्थितियों पर भी निर्भर रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अखाड़ों द्वारा श्रद्धालुओं के लिये अपने स्तर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिये जिनके पास भूमि उपलब्ध होगी उन्हें ग्रान्ट के रूप में धनराशि उपलब्ध करायी जायेगी, कार्यों की गुणवत्ता आदि की जांच हेतु विभागीय अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ से पूर्व हरिद्वार में संचालित सभी स्थायी निर्माण कार्य पूर्ण कर दिये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हरिद्वार को जोड़ने वाले पुलों एवं सड़कों के निर्माण में भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने अखाड़ा परिषद के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा। अखाड़ों को जोड़ने वाली सड़कों के पुनर्निर्माण के साथ ही अतिक्रमण को हटाने तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जायेगा।
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्री महंत नरेन्द्र गिरी ने मुख्यमंत्री से हरिद्वार कुम्भ मेले में घाटों का नाम 13 अखाड़ों के ईष्ट देवों तथा सेक्टरों के नाम भी अखाड़ों के नाम पर रखे जाने का अनुरोध किया। उन्होंने अखाड़ों को दी जाने वाली धनराशि से होने वाले कार्यों की गुणवत्ता की जांच आदि के लिये किसी अधिकारी को नामित करने का भी अनुरोध किया, उन्होंने अखाड़ों के सम्पर्क मार्गों की मरम्मत, बिजली, पानी, साफ-सफाई, शौचालयों की मरम्मत आदि के लिए भी मेले से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया।
बैठक में आई.जी कुम्भ मेला श्री संजय गुंज्याल, श्री महंत रवीन्द्र पुरी, श्री महंत देवेन्द्र सिंह शास्त्री, श्री महंत भगत राम, श्री रणधीर गिरी, श्री अम्बिका पुरी, श्री बलराम भारती, श्री प्रेम दास आदि उपस्थित थे।

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

जिलाधिकारी गढ़वाल धीराज सिंह गर्ब्याल ने जनपद में मानसून सीजन के दौरान प्रतिदिन दैवीय आपदा के अन्तर्गत घटित घटनाओं से संबंधित सूचना को वाट्सएप/गूगल डयू के माध्यम से आपातकालीन परिचालन केन्द्र पौड़ी को उपलब्ध कराये जाने हेतु समस्त संबंधितों को निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जनपद एवं तहसील स्तर पर गठित आई.आर.एस. टीम किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा की स्थिति में तत्काल क्रियाशील की जायेगी। दैवीय आपदा की घटना की स्थिति में घटना स्थल तथा स्टैजिंग एरिया से संबंधित वीडियो तथा फोटोग्राफ्स वाट्सएप/गूगल डयू के माध्यम से जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र पौड़ी को वाट्सएप नम्बर 9412082535 पर उपलब्ध कराना अनिवार्य है। दैवीय आपदा की घटनाओं की स्थिति मंे जनपद आपातकालीन परिचालन केन्द्र, स्टैजिंग एरिया, साइट चीफ तथा राहत शिविरों में सोशल डिस्टैशिंग के नियमों का पालन किया जायेगा। तहसील स्तर पर गठित आई.आर.एस./आई.आर.टी. टीम से संबंधित अधिकारियों की सूची तत्काल आपदा प्रबन्धन कार्यालय को उपलब्ध करायी जाय। आई.आर.एस. से संबंधित समस्त अधिकारी मानसून अवधि मंे अपने फोन क्रियाशील अवस्था में रखेंगे। जनपद एव तहसील स्तर पर उपलब्ध खोज बचाव उपकरणों को क्रियाशील अवस्था में रखा जाय।

xxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxxx

कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण-दैनिक सूचना, मेडिकल हेल्थ बुलेटिन
जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटी है। लाॅक डाउन को लेकर जनपद में जिला मजिस्टेªट श्री धीराज सिह गर्ब्याल द्वारा जारी अधिसूचना का अनुपालन संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गम्भीरता से संपादित किया जा रहा है। जनपद के समस्त क्षेत्रों में जनपद वासियों ने अपने बाजार/क्षेत्रान्तर्गत दुकानों से सामाजिक दूरी का अनुपालन करते हुए, आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से आज दिनांक 22.07.2020 को समय अपराह्न 01ः00 बजे की रिर्पोट के अनुसार जनपद में वर्तमान समय में 07 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है। आइसोलेशन में भर्ती रोगी इस प्रकार है 05 बेस अस्पताल श्रीकोट श्रीनगर तथा 02 बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती है।
जबकि जनपद में 50 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 03 होटल कार्बेट पैराडाइज, 08 पैरामाउंट होटल, 01 भारत भूमि कोटद्वार, 26 पी.जी. काॅलेज कोटद्वार, 06 जी.एम.वी.एन. खिर्सू, 05 वनप्रस्थ आश्रम ट्रस्ट, 01 होटल प्लाजा गस्टरगंज कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है। जनपद से अब तक आइसोलेशन से भर्ती 382 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 318 के निगेटिव, 13 के लंबित तथा 51 की पाॅजिटिव रिपोर्ट आया। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 8302 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 6138 के निगेटिव, 2026 के लंबित तथा 138 पाॅजिटिव (जिसमें 02 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के) रिपोर्ट आया। जनपद में 2000 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *