स्वरोजगार योजना के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में प्रकोष्ठ गठित।## स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कोट्द्वार के बी०एड० बहुउद्देशीय हाल का हुआ शिलान्यास।##जनपद पौड़ी में 51 रोगी आईसोलेशन में व 10 लोग क्वारंटाईन। ##उत्तराखंड में 7 से 9अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी।पढ़िए जनस्वर डॉट कॉम में।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन के उपायों को सुझाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री कार्यालय में एक प्रकोष्ठ गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ में अध्यक्ष के रूप में पलायन आयोग, उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष श्री एस.एस.नेगी, सदस्य के रूप में हार्क ( HARC ) संस्था से श्री महेन्द्र सिंह कुँवर एवं मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार श्री आलोक भट्ट शामिल हैं।
ज्ञातव्य हो कि प्रदेश के अधिक से अधिक लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने एवं उत्तराखण्ड लौटे प्रवासियों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना की तर्ज पर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना शुरू की गई है। इसमें निर्माण और सेवा क्षेत्र में अपना काम करने के लिए ऋण व अनुदान की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, युवाओं और प्रदेश में लौटे प्रवासियों के लिए एमएसएमई के तहत बनाई गई है। योजना में विनिर्माण में 25 लाख और सेवा क्षेत्र में 10 लाख तक की लागत की परियोजना पर स्वरोजगार के लिए ऋण ले सकेंगे। इसमें 25 प्रतिशत तक अनुदान की व्यवस्था है। मार्जिन मनी अनुदान के रूप में समायोजित की जाएगी।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत इससे सम्बन्धित लगभग सभी विभागों की योजनाओं को शामिल किया गया है। राज्य स्तर पर सभी विभागों के समन्वय के लिए यह प्रकोष्ठ स्थापित किया गया है। अन्य विभागों में संचालित स्वरोजगार योजनाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अंतर्गत लाते हुए उद्यान, कृषि, माइक्रो फूड प्रोसेसिंग, पशुपालन, दुग्ध व्यवसाय, पोल्ट्री, जैविक कृषि आदि पर विशेष महत्व दिया जा रहा है। योजना में 150 से अधिक कार्य शामिल किए गए हैं।
प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री एस.एस. नेगी ने बताया कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय जनपदों में स्वरोजगार को आगे बढ़ाने के लिये प्रयास किये जायेंगे, ताकि युवा स्वरोजगार अपनाने के साथ ही अन्य के लिये भी रोजगार देने वाले बन सकें। विभिन्न विभागों के स्तर पर स्वरोजगार के जो कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, उनसे भी समन्वय किया जायेगा ताकि अधिक से अधिक युवाओं को स्वरोजगार का लाभ मिल सके।


स्नात्कोत्तर महाविद्यालय कोट्द्वार के बी०एड० बहुउद्देशीय हाल का हुआ शिलान्यास।
डॉo पीoदoबo हिo राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में आज माननीय माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, उच्च शिक्षा, सहकारिता, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकॉल (स्वतंत्र प्रभार) डॉ० धन सिंह रावत कैबिनेट मंत्री वन एवं वन्य जीव पर्यावरण एवं ठोस अपशिष्ट श्रम सेवायोजन आयुष एवं आयुष शिक्षा डॉ हरक सिंह रावत व सांसद पौड़ी गढ़वाल श्री तीरथ सिंह रावत ने महाविद्यालय के निर्माणाधीन बी०एड० बहुउद्देशीय हाल का शिलान्यास किया गया।
उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्राचार्य प्रो० जानकी पंवार ने समस्त अतिथियों का शाल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया, तथा महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो० जानकी पवार ने महाविद्यालय की प्रगति आख्या को पढ़ते हुए महाविद्यालय की समस्त शैक्षणिक और शिक्षणेत्तर गतिविधियों से अवगत कराया। उन्होंने महाविद्यालय की समस्याओं से भी माननीय मंत्री को अवगत कराया।
इसी क्रम में विधायक लैंसडौन दिलीप रावत ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ रावत द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए राज्य के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर बताया।
गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने सभी छात्रों के भविष्य के लिए शिक्षा को सशक्त माध्यम बताया। कैबिनेट मंत्री डॉ० हरक सिंह रावत ने सर्वप्रथम महाविद्यालय को एक माह के भीतर 0.93 हेक्टेयर वन भूमि को नि:शुल्क हस्तांतरण करने के लिए कहा। उन्होंने कोटद्वार महाविद्यालय को विश्वविद्यालय बनाने के लिए भी विचार रखा। कहा कि वह शीघ्र ही महाविद्यालय के लिए खेल का मैदान, कैंटीन, रंगाई पुताई का कार्य, छतों की मरम्मत का कार्य और फर्नीचर उपलब्ध कराएंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने कहा कि 34 साल बाद नवीन शिक्षा नीति बनाई गई है। उन्होंने अमरेला एक्ट के बारे में भी जानकारी दी, कहा कि 9 नवंबर 2020 को सभी महाविद्यालयों के लिए वाईफाई, इंटरनेट और सोलर पैनल जैसी सुविधाओं का लोकार्पण किया जाएगा।
कहा कि शीघ्र ही प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में 100% फैकल्टी उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने महाविद्यालय के लिए किताबों के लिए 15 लाख रुपए, कंप्यूटर के लिए 13 लाख रुपए, प्रिंटर के लिए 3 लाख रुपए, इसी प्रकार खेल के सामान के लिए 3 लाख रुपए, फर्नीचर के लिए ढाई लाख रुपए उपलब्ध कराने की बात कही। उन्होंने महाविद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए, कहा कि महाविद्यालय की समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करेंगे।
इस दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय में 29 जुलाई को संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय वेबीनार की पुस्तक का लोकार्पण किया तथा एन०सी०सी० के छात्र-छात्राओं को एक भारत श्रेष्ठ भारत सप्ताह के अंतर्गत प्राप्त हुए मेडल और प्रशस्ति पत्र वितरण कर, एन०सी०सी० प्रभारी डॉ० तनु मित्तल को भी प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष भाजपा पौड़ी संपत सिंह रावत, राज्यमंत्री गोरक्षा राजेंद्र अर्थवाल, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र रावत , पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा शैलेंद्र सिंह बिष्ट, महामंत्री गौरव जोशी, राजकीय महाविद्यालय भावर प्राचार्य प्रो० विजय अग्रवाल, डाॅ ० एम० डी ० कुशवाहा सहित अन्य लोग उपस्थित थे

जनपद पौड़ी में 51 रोगी आईसोलेशन में व 10लोग क्वारंटाईन।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से आज दिनांक 06.08.2020 को समय अपराह्न 10ः30 बजे की रिर्पोट के अनुसार जनपद में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 12366 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमंे से 10909 नेगेटिव, 1217 लम्बित तथा 240 एक्टिव थे। एक्टिव केस 240 में से 190 ठीक हुए, 04 की मृत्यु हुई, जबकि 46 एक्टिव है।
जनपद में वर्तमान समय में 51 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमंे 04 बेस हाॅस्पिटल श्रीनगर, 47 बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 56 लोग हैं, जिनमंे 10 नर्सिंग काॅलेज डोबश्रीकोट, 10 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 36 सीसीसी कोड़िया कैम्प मंे है। जनपद में 10 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 09 जी.एम.वी.एन. पौड़ी तथा 01 होटल रिलेक्स कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है।

आइसोलेशन से भर्ती 387 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 331 के निगेटिव तथा 56 की पाॅजिटिव रिपोर्ट आया। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 11691 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 10298 के निगेटिव, 1217 के लंबित तथा 176 पाॅजिटिव (जिसमें 02 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के) रिपोर्ट आया। जनपद में 2160 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

मौसम विभाग की उत्तराखंड में 7अगस्त से 9अगस्त तक भारी वर्षा की चेतावनी।

उत्तराखंड के लिए चार दिवसीय मौसम का हाल।
मौसम विभाग के अनुसार दिनांक 7 अगस्त 2020 को उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर नैनीताल, चंपावत, देहरादून, पौड़ी एवं चमोली जनपदों में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है,इसके अतिरिक्त उत्तराखंड में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है ।दिनांक 8 अगस्त 2020 को उत्तराखंड में कहीं-कहीं तीव्र दौर के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है साथ ही उत्तराखंड में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना भी है।दिनांक 9 अगस्त 2020 उत्तराखंड के पिथौरागढ़,बागेश्वर, नैनीताल चंपावत, देहरादून एवं चमोली जनपदों में कहीं-कहीं भारी दौर के साथ भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है साथ ही उत्तराखंड में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है दिनांक 10 अगस्त 2020 मौसम साफ रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *