स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0’ के तहत नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक की शव यात्रा’ निकाली। WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI.JANSWAR.COM

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0’ के तहत नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक की शव यात्रा’ निकाली।

चमोली- आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं इंडियन स्वच्छता लीग 2.0’ के तहत शुक्रवार को नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा ‘सिंगल यूज़ प्लास्टिक की शव यात्रा’ निकाली गई। जिसमे प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रति जनता को जागरूक किया गया और जोशीमठ में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का अंत हो चुका है यह संदेश दिया गया। जोशीमठ नगर पालिका द्वारा 01 जनवरी,2010 में जोशीमठ में पॉलीथिन कैरी बैग को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया था। इसका ही परिणाम है कि जोशीमठ सिंगल यूज़ प्लास्टिक मुक्त है। नगर पालिका द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक को पूरे देश में खत्म करने और हिमालय व वन्य जीवों को बचाने के लिए निकाली गई। प्लास्टिक कूडे की शव यात्रा के माध्यम से पूरे देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक को खत्म करने का संकल्प भी लिया गया।
स्वच्छता जागरूकता रैली में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह पंवार, सभासद आरती देवी, दिक्का देवी, भजनी मर्तोलिया, डीएफओ मर्तोलिया, सिविल जज जूनिय डिवीजन/अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति विशाल वशिष्ट, ईओ भारत भूषण पंवार, सफाई इंस्पेक्टर अनिल कुमार, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रतिनिधि सौरब सिंह राणा, नगर पालिका के कार्मिक, पर्यावरण मित्र, समाजसेवी, एनसीसी के छात्र-छात्राएं आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *