स्मार्टसिटी कार्य में तेजी लायी जाय -शहरी विकास मंत्री##एम्स ऋषिकेश एक कोविड पीड़ित बुजुर्ग की मौत।दस नये पॉजिटिव जिनमें तीन स्थानीय।#एम्स ऋषिकेश में बने हेलीपैड पर ट्रायल सफल##पौड़ी गढवाल में 17आईसोलेशन में तथा 38 क्वारंटाईन।पढिए JANSWAR.Com में।

प्रदेश के शहरी विकास, आवास मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा स्थित सभाकक्ष में स्मार्ट सिटी विषय पर की गयी बैठक में कहा कि कार्य में तेजी लाने के लिए विशेष प्रयास किये जायें। समीक्षा में पाया गया कि कोविड के कारण निर्धारित डेडलाइन के अनुसार कार्य की प्रगति नहीं हुई है। इस सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि लाॅकडाउन अवधि शनिवार एवं रविवार को विशेष रूप से कार्य अवधि में वृद्धि करके प्रगति लाई जाय। जल निगम, जल संस्थान एवं विद्युत से सम्बन्धित अधिकारियों के साथ संयुक्त निरीक्षण करते हुए कार्यवृत की रिपोर्ट लेने के निर्देश दिये गये एवं कहा गया कि भविष्य में गैस पाईप लाईन के लिए भी पहले से योजना बना ली जाय।
स्मार्ट सिटी, स्मार्ट रोड के अन्तर्गत दिलाराम चैक से घण्टाघर, बहल चैक से आराघर चैक, घण्टाघर से किशन नगर चैक, प्रिंस चैक से आराघर चैक पर कार्य होना है। इसके अन्तर्गत मल्टी यूटिलिटी डक, सीवर कार्य, नाली निर्माण कार्य, जलापूर्ति कार्य, सड़क निर्माण कार्य होना है। इसके अतिरिक्त एडीबी एरिया में सीवर लाईन के अन्तर्गत पल्टन बाजार में घण्टाघर से दर्शनी गेट, परेड ग्राउण्ड के तीनों ओर, दर्शन लाल चैक से गांधी रोड होते हुए सहारनपुर चैक, तिलक रोड होते हुए सहारनपुर चैक, लूनीयां मोहल्ला पर कार्य होना है। कनेक्टिंग ड्रेनेज कार्य भी विभिन्न क्षेत्रों में किये जाने के अतिरिक्त परेड ग्राउण्ड का पुनर्निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य होना है।

इस अवसर पर सी.ई.ओ. देहरादून स्मार्ट सिटी, वी.सी. एम.डी.डी.ए. रणवीर सिंह चैहान इत्यादि अधिकारी मौजूद थे।

————————————————————-

एम्स ऋषिकेश एक कोविड पीड़ित बुजुर्ग की मौत दस नये पॉजिटिव जिनमें तीन स्थानीय।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित हरिद्वार निवासी एक 80 वर्षीय कोविड पॉजिटिव मरीज की सोमवार रात मौत हो गई। इसके अलावा संस्थान में 10 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिनमें 3 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है।

एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि मोहल्ला तिल्ला, मंगलौर हरिद्वार निवासी 80 वर्षीय पुरुष को बीती 16 जुलाई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया था, जो कि हाईपरटेंशन, हृदय रोग व किडनी संबंधी गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उनका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। सोमवार रात उपचार के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इसके अलावा संस्थान में लिए गए कोविड सेंपल में 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। गली नंबर 9 गंगानगर निवासी 39 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। दूसरा मामला मानवेंद्र नगर वाल्मीकि बस्ती ऋषिकेश निवासी 57 वर्षीय व्यक्ति जो होम आइसोलेशन में भेजा गया, उनकी रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। इन्हीं का 38 वर्षीय पुत्र भी पॉजिटिव पाया गया है। हरिद्वार निवासी 32 वर्षीय व्य​​क्ति जिसे मैक्सवैल हॉस्पिटल हरिद्वार से एम्स इमरजेंसी में रेफर किया गया था। उक्त व्यक्ति को बीते सोमवार को उसे एम्स आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया। उस मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। हितामपुर रोशनाबाद, हरिद्वार निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स में भर्ती अपनी 46 वर्षीया कोविड पॉजिटिव पत्नी का अटेंडेंट है,की रिपोर्ट एसिम्टमेटिक पॉजिटिव पाई गई है। गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति की पत्नी उससे एक दिन पूर्व 26 जुलाई को एम्स में कोविड पॉजिटिव पाई गई थी जिसका यहां उपचार चल रहा है। आईटीबीपी कैंप, सुनिल जोशीमठ चमोली गढ़वाल निवासी 53 वर्षीय व्यक्ति बीते शनिवार को किसी अन्य मेडिकल संस्थान से 10 दिन पहले से हाईग्रेड फीवर की रिपोर्ट के साथ एम्स इमरजेंसी में आया था, जो कि हाल ही में कठुवा, जम्मू एंड कश्मीर से जोशीमठ आया था। साथ ही मरीज अर्थराइटिस आदि बीमारियों से भी ग्रसित है की रिपोर्ट पॉजीटिव पायी गयी। पेशेंट को कोविड आईसीयू में भर्ती किया गया है। विकासनगर, देहरादून निवासी 19 वर्षीय युवक जो कि बीते सोमवार को राजकीय चिकित्सालय विकासनगर से रेपिड एंटीजन पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ एम्स ऋषिकेश में आया था पॉजिटिव पाया गया है, उसे कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया है। पिता के जिनका एम्स ऋषिकेश के कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है के प्राईमरी कांटेक्ट में आ कर संक्रमित हुआ है विकासनगर, देहरादून निवासी 39 वर्षीय व्य​क्ति जो कि बीती 27 जुलाई को राजकीय चिकित्सालय विकासनगर से रेपिड एंटीजन पॉजिटिव टेस्ट रिपोर्ट के साथ एम्स ऋषिकेश आया था। उक्त व्यक्ति का कोविड वार्ड में उपचार चल रहा है। बताया गया कि उक्त व्यक्ति विकासनगर निवासी एक अन्य कोविड संक्रमित व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट में आया था,जो कि एम्स में उपचाराधीन है। अंतिम मामला हरिद्वार का है। कनखल, हरिद्वार निवासी 29 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी कोविड पॉजिटिव मामलों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है।

——————————————————————

ऐम्स हेलीपैड पर सफल लैंडिंग

एम्स ऋषिकेश में बना हेलीपैड

मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में एयर एंबुलेंस सेवा की ट्रॉयल लेंडिंग सफल रही। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है जिसमें अपनी हेलीपेड की सुविधा उपलब्ध है। इससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में आपदा के समय घायल होने वाले लोगों को सुगमता से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जा सकेगा। जिससे आईडीपीएल,जौलीग्रांट आदि स्थानों पर एयर लिफ्ट कर लाए जाने वाले मरीजों को एम्स तक पहुंचाने में लाइफ सेविंग की दृष्टि से होने वाली देरी अब नहीं होगी। गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में होने वाली आपदाएं अथवा सड़क दुर्घटनाओं में गंभीररूप से घायलों को राज्य सरकार की ओर से एयर लिफ्ट करके एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया जाता है। इससे पूर्व घायलों को आईडीपीएल हेलीपैड, जौलीग्रांट आदि स्थानों पर हेलीकाप्टर को लेंड कर घायलों को सड़क मार्ग से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाता था।जिससे मरीजों को एम्स तक पहुंचाने व उपचार में विलंब होता था, जिससे मरीजों खासकर ट्रॉमा पेशेंट की रिकवरी में जोखिम बना रहता था। राज्य में विभिन्न दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल एम्स में उपचार के लिए पहुंचाने के मद्देनजर एम्स प्रशासन ने कैंपस में हेलीपैड बनाया था । सिविल एविएशन की गाइडलाइन्स के अनुसार, एम्स प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय विमान पत्तन प्राधिकरण के मानकों पर आधारित हेलीपैड तैयार कर दिया गया था,जिसे बीते दिवस नागर विमान मंत्रालय के तहत कार्यरत डीजीसीए द्वारा अनापत्ति प्रमाणपत्र दे दिया था। डीजीसीए की एनओसी के बाद मंगलवार को एम्स के हेलीपैड पर पहली ट्रॉयल लेंडिंग सफलतापूर्वक कर ली गई।

इस ट्रायल लैंडिंग में एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत जॉलीग्रांट से एम्स हेलीकॉप्टर द्वारा पहुँचे। इनके साथ उत्तराखंड सरकार के नागरिक उड्डयन सलाहकार कैप्टेन दीप श्रीवास्तव भी थे। उन्होंने बताया कि यह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट था जिसकी ट्रायल लैंडिंग सफल रही । एम्स ऋषिकेश में एयर एम्बुलेंस सेवा का मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत निकट भविष्य में विधिवत उद्घाटन करेंगे।

—————————————————————–

पौड़ी गढवाल में 17आईसोलेशन में तथा 38 क्वारंटाईन

जनपद में कोरोना वायरस कोविड-19 के सक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन हर स्थिति से निपटने के लिए सक्रियता से कार्य में जुटी है। लाॅक डाउन को लेकर जनपद में जिला मजिस्टेªट श्री धीराज सिह गर्ब्याल द्वारा जारी अधिसूचना का अनुपालन संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा गम्भीरता से संपादित किया जा रहा है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से आज दिनांक 28.07.2020 को समय अपराह्न 01ः30 बजे की रिर्पोट के अनुसार जनपद में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 9554 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमंे से 8424 नेगेटिव, 931 लम्बित तथा 199 एक्टिव थे। एक्टिव केस 199 में से 182 ठीक हुए, 04 की मृत्यु हुई, जबकि 13 अभी एक्टिव है।
जनपद में वर्तमान समय में 17 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जो बेस अस्पताल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 29 लोग हैं, जिनमंे 10 नर्सिंग काॅलेज डोबश्रीकोट, 06 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 13 सीसीसी कोड़िया कैम्प मंे है।
जनपद में 38 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 06 होटल कार्बेट पैराडाइज, 01 पैरामाउंट होटल, 09 जी.एम.वी.एन. पौड़ी, 09 जूनियर हाईस्कूल गस्टरगंज, 08 बारातघर कन्यूनिटी हाॅल, 05 होटल रिलेक्स कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है।
आइसोलेशन से भर्ती 382 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 318 के निगेटिव, 13 के लंबित तथा 51 की पाॅजिटिव रिपोर्ट आया। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 9172 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 8106 के निगेटिव, 918 के लंबित तथा 148 पाॅजिटिव (जिसमें 02 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के) रिपोर्ट आया। जनपद में 2832 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *