सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने से एवं सांसद सदस्यता बहाली पे कांग्रेसियों ने किया मिष्ठान वितरण।WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी,janswar.com

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने से एवं सांसद सदस्यता बहाली पर कांग्रेसियों ने किया मिष्ठान्न वितरण।

 

अल्मोड़ा: (अशोक  कुमार  पाण्डेय): सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने से एवं सांसद सदस्यता बहाली पे कांग्रेसियों ने किया मिष्ठान वितरण
अल्मोड़ा-अल्मोड़ा कांग्रेस ने आज सुप्रीम कोर्ट के द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए स्थानीय चौहानबाटा में मिष्ठान वितरित किया।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने का फैसले ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश में फैली नफरत को खत्म कर के मुहब्बत फैलाने में लगे रहेंगे,कोई भी षडयंत्र उन्हें रोक नहीं पाएगा। ये लोकतंत्र की जीत है,माननीय उच्या नयालय ने एक बार फिर लोक तंत्र को सर्मसार होने से बचाया है,उन्होंने ये भी कहाँ एक बार फिर राहुल गांधी जी को अपनी बात को बेबाक़ तरीक़े से रखने का अवसर उच्चतम न्यायालय ने दिया है॥नगर महामंत्री संगठन वैभव पांडेय ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार और उसके इस षड्यंत्र में शामिल गुजरात विधायक पुर्णेश का भी असली चेहरा जनता के सामने उजागर हुआ है,जिन्होंने मामले के चर्चा में आने के बाद अपना सरनेम मोदी बताया था।राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश में आपसी वैमनस्य को खत्म करने के लिए जो मुहिम चलाई है,वो जनता के दिलों में जगह बनाने में सफल हुई है,जनता चाहती है कि राहुल जी देश में फैली नफरत को कम करने के लिए आगे बढ़ते रहेंगे।राहुल को गलत तरीकों से दी गई सजा पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई रोक संबंधी एक मजबूत, महत्वपूर्ण और संवेदनशील फैसले का हर कांग्रेस जन स्वागत करते हुए सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद ज्ञापित करता है। उन्होंने कहा कि आने वाला समय कांग्रेस का ही है।जनता भाजपा सरकार में महंगाई, बेरोजगारी और अवरूद्ध विकास से त्रस्त हो गयी है।जिसका जवाब जनता आने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बेदखल करके देगी।मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष तारा चंद्र जोशीमहामंत्री संगठन वैभव पांडेय,पूर्व दर्जा मंत्री विनोदवैष्णव(वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष)महेश आर्य(वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष)नारायण दत्त पांडे (वरिष्ठ उपाध्यक्ष)विक्रम बिष्ट(ब्लाक अध्यक्ष ताकुला)व कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।