सिलोगी- घट्टूगाड मार्ग पर मैक्स दुर्घटना में तीन मरे एक घायल।पढिए Janswar.com में

सिलोगी- घट्टूगाड मार्ग पर मैक्स दुर्घटना में तीन मारे गए एक घायल
तहसीलदार यमकेश्वर की जिलाधिकारी पौड़ी गढवाल की सूचना ते अनुसार आज दो पहर को बलूनीगांव की मैक्स वाहन सं.यू.के .07 बी.जे.-4702 आज देहरादून से बलूनीटन जाने वाली बिजनी बड़ीनी के पास सड़क से 300 मीटर नीचे खाई में गिर गयी। सव चार लोगों का में से तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक घायल हो गया। मैत्रीकों में 1-ओमप्रकाश पुत्र बृजमोहन उम्र 64 वर्ष निवासी दुर्गा इंक्लेव कार्गी चौक देसादून। 2-रामरही देवी पत्नी मथुराप्रसादुम्र 80 वर्ष निवासी -दुर्गा इंक्लेव कार्गी चौक देहरादून ।3-कु.साक्षी पुत्री चंद्रेंद्र प्रकाश उम्र 18 वर्ष निवासी-दुर्गा इंक्लेव कार्गी चौक देहरादून। घायल को एम्स अस्पताल ऋषिकेश में भर्ती कर दिया है।