सक्षम उत्तराखंड का दो दिवसीय प्रान्त कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न।-www.janswar.com

-कपिल रतूड़ी

 

सक्षम उत्तराखंड का दो दिवसीय प्रान्त कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग सम्पन्न।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह श्री दिनेश सेमवाल जी ने किया वर्ग का शुभारंभ

प्रकोष्ठों व आयामों के गठन पर होगा जोर

 

समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मंडल (सक्षम) का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग व प्रान्त योजना बैठक 22 व 23 अप्रैल को देहरादून जिले के विकासनगर स्थित विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ में सम्पन्न हुआ। कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ *राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रान्त कार्यवाह श्रीमान दिनेश सेमवाल* जी एवम सक्षम के *राष्ट्रीय संरक्षक डॉ दयाल सिंह पंवार जी* एवम *प्रान्त अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी* ने सयुंक्त रूप से माँ भारती व सूरदास जी चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
अपने उद्द्बोधन मे संघ के प्रांत कार्यवाह श्रीमान दिनेश सेमवाल जी ने कहा कि सक्षम पिछले 4 वर्षों से उत्तराखंड के दिव्यांगजनो की सेवा के लिए बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि सक्षम ने नेत्रकुम्भ जैसे विश्व स्तरीय कार्यक्रम कर पूरे राष्ट्र में अपनी अलग पहचान बनाई है और अब दिव्यांग समाज की भलाई के लिये निरन्तर कार्य कर रहा है।
सक्षम के प्रांत अध्यक्ष श्री ललित पन्त जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य वक्ता के रूप में सक्षम के राष्ट्रीय संरक्षक आदरणीय डॉ दयाल सिंह पंवार जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। उद्द्बोधन में राष्ट्रीय संरक्षक श्री दयाल सिंह पंवार ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को सक्षम कर सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो को अपनी अपनी इकाइयों में धूमधाम से मनाना चाहिये। उन्होंने कहा कि दिव्यांग मित्र योजना के लिये प्रान्त को जिला इकाइयों को लक्ष्य देकर पूर्ण करने चाहिये।
कुल छ सत्रों में आयोजित इस प्रशिक्षण वर्ग के पूर्व सक्षम की प्रान्त योजना बैठक भी सम्पन्न हुई। प्रान्त योजना बैठक में सक्षम के प्रान्त सचिव कपिल रतूड़ी ने गत वर्ष के कार्यक्रमो का आय व्वय कार्यकर्ताओं के सम्मुख रखा एवं वर्ष 2023 व 24 के लक्ष्यों को पूर्ण करने का आह्वान सक्षम के सभी कार्यकर्ताओं से किया।
सक्षम के प्रांत कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग कुल 6 सत्रों में सम्पन्न हुआ। उद्दघाटन एवं समापन सत्र के अतिरिक्त संगठन एवं कार्यकर्ता विषय पर सक्षम के संरक्षक डॉ दयाल सिंह पंवार जी का उदबोधन रहा, प्रकोष्ट एवं आयाम विषय के मुख्य वक्ता *डॉ ललित उप्रेती जी*, नेत्रदान एवं उससे जुड़ी भ्रांतियां विषय पर *डॉ महेश खेतान जी का* उद्द्बोधन प्राप्त हुआ। कार्यकर्ता प्रवास व समन्वय विषय के मुख्य वक्ता *श्रीमान कलीराम भट्ट जी विभाग बौद्धिक प्रमुख* एवं प्रधानाचार्य विद्या मंदिर इंटर कालेज बाबूगढ़ थे। सम्पर्क एवं व्यवस्था विषय की जानकारी प्रान्त सचिव ने दी प्रशिक्षण वर्ग में प्रान्तीय दायित्ववान कार्यकर्ताओं के साथ साथ जिलों को जिलाध्यक्ष, सचिवों व अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया।

प्रशिक्षण वर्ग के अंत मे प्रांत अध्यक्ष ललित पंत ने सक्षम दायित्वों का विस्तार करते हुए *दरवान सिंह नेगी जी को* जिला संयोजक विकासनगर, *डॉ ललित मोहन उप्रेती जी को प्राणदा प्रकोष्ठ प्रांत प्रमुख* व *नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर महेश खेतान जी को काम्बा प्रमुख प्रांत* का दायित्व दिए जाने की घोषणा की।
उन्होंने जिला उधम सिंह नगर से *महेश चंद्र पंत को जिला अध्यक्ष ऊधम सिंह नगर* , *हरीश पंत को सचिव जिला ऊधम सिंह नगर* एवं हिम्मत सिंह को जिला चंपावत का अध्यक्ष, का विधिवत दायित्व दिए जाने की घोषणा की।
श्री पंत ने समापन से पूर्व सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों से वर्ग में भाग लेने आए जिला अध्यक्षों सचिवों, प्रांत प्रकोष्ठ/ आयामों तथा प्रांत दायित्व धारियों का आभार व्यक्त किया तथा प्रशिक्षण शिविर की सफलता के लिए आयोजकों व सहयोगी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया।

प्रशिक्षण वर्ग में पृथ्वीपाल सिंह जी प्रांत उपाध्यक्ष, सतेंद्र सिंह जी प्रान्त कोषाध्यक्ष, अनिल मिश्रा जी प्रान्त कार्यालय प्रमुख, अनन्त मेहरा जी प्रान्त सह सचिव, पवन शर्मा जी प्रांत अनुसन्धान प्रमुख, जगदीश लखेड़ा जी प्रान्त रोजगार प्रमुख, सुरेश चंद्र कपिल प्रांत सह कोषाध्यक्ष, जयाश्री भंडारी प्रांत प्रमुख सविता प्रकोष्ठ हल्द्वानी, नीरा तिवारी जिला प्रमुख सविता प्रकोष्ठ नैनीताल, कंचन सक्सेना सह सचिव नैनीताल, लोकेश पंत जी, वीरेंद्र मुंडेपी जी जिला अध्यक्ष देहरादून, निरुपमा सूद प्रांत प्रमुख महिला आयाम , प्रदीप सैनी प्रांत युवा प्रमुख , डॉ हरीश जोशी जी, चंद्रमोहन सिंह रावत जी, प्रकाश चन्द्र डबराल जी, कीर्तिमोहन भट्ट जी, भगवान सिंह कैड़ा जी, सज्जन सिंह जी, यशपाल सिंह जी, कमल पंत जी जिला युवा प्रमुख ऊधम सिंह नगर , महेश चंद्र पंत जिला अध्यक्ष ऊधम सिंह नगर ,हरीश पंत जिला सचिव ऊधम सिंह नगर, ममता रावत जिला महिला प्रमुख देहरादून , देहरादून उमेश ग्रोवर श्रवण बाधित प्रमुख, संदीप अरोड़ा जी जिलाध्यक्ष हरिद्वार, मानसी मिश्र जी जिला सचिव, हिम्मत सिंह जिलाअध्यक्ष चंपावत, प्रवीण त्रिपाठी जी, हयात सिंह चौहान जी, प्रेम सिंह नेगी जी, विद्या दत्त नौगाई जी, शिवजी राय जी, सीमा रावत जी एवं प्रेरणा रावत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। ।