श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विजयदशमी के अवसर पर श्री बद्रीनाथ धाम में निशुल्क आई चेकअप व स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। WWW.JANSWAR.COM

Arunabh raturi.janswar.com

चमोली 24 अक्टूबर,2023 श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा विजयदशमी के अवसर पर श्री बद्रीनाथ धाम में निशुल्क आई चेकअप व स्वास्थ्य कैंप लगाया गया। उत्तराखंड के सचिव एसएन पांडे, महामंडलेश्वर डॉ0 संतोष आनंद देव, डॉ नरेश चौधरी ने शिविर का उद्घाटन किया। चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं ने अपनी आंखों एवं स्वास्थ्य की जांच कराते हुए निशुल्क चिकित्सा शिविर लाभ उठाया। इस अवसर पर सचिव एसएन पांडेय ने कहा कि इस समय चारधाम यात्रा पर पूरे विश्व से श्रद्धालु बद्रीनाथ पहुंच रहे हैं। उच्च हिमालयी क्षेत्र होने के कारण यहां का मौसम अक्सर ठंडा रहता है। ऐसे में श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा लगाए गया स्वास्थ्य शिविर श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही लाभप्रद साबित होगा।

महामंडलेश्वर डॉ संतोष आनंद देव ने कहा कि श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने ट्रस्ट को उत्तरकाशी, हरिद्वार के अवधूत मंडल आश्रमों में भी अपना निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाने के लिए आमंत्रित किया। कहा कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से वहॉ के संत एवं स्थानीय लोग को भी लाभ मिलेगा। श्री अवध बिहारी चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष डॉ पूनम गुप्ता ने कहा कि हमारा उद्देश्य इस तीर्थ पर आने वाले श्रद्धालुओं की निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से सेवा करना है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक भंडारे का भी आयोजन किया जा रहा है।

शिविर में डॉक्टर भीम सेमवाल, डॉ अजय, डॉ सुमंगलकर, डॉ राजेश शर्मा, डॉ सविता, रेडियोलॉजिस्ट डॉ अमन गोस्वामी, फार्मासिस्ट आस्था, एडवोकेट आरडी ठाकुर, एग्रीकल्चर ऑफिसर उपेंद्र यादव, रामेश्वर गौड़, संजय गुप्ता, सुशील चौधरी, सीमा अग्रवाल, चौतन्य वशिष्ठ, रितिका, दिव्यांशी, आदित्य सिंह, राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *