-श्री जयदीप भट्ट
(संपादक सक्षम उत्तराखण्ड दैनिक)
#ये पोस्ट #गैर राजनीतिक है, किसी भी #राजनैतिक दल से इस #पोस्ट का कोई #सम्बन्ध नही है।
#शीघ्र गठन होगा :- #श्री त्रिबेन्द्र #पंवार विचार #मंच
उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाने वाले महानायक, भारत की संसद में पत्र बम डालकर संसद का ध्यान पहली बार उत्तराखण्ड राज्य निर्माण की ओर ले गए। तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री देवेगौड़ा साहब से मीटिंग कर 15 अगस्त 1996 को उत्तराखण्ड राज्य बनाने की घोषण करवाई। स्व इंद्रमणि बडोनी जी के सानिध्य में राज्य निर्माण करवाकर ही चैन से बैठे। यदि उत्तराखण्ड राज्य निर्माण आंदोलन की बात की जाएगी तो सबसे अहम भूमिका श्री त्रिवेंद्र पंवार जी ही देखने को मिलेगी। उत्तराखण्ड राज्य कैंसे प्राप्त हुआ राज्य के अधिकांश नागरिकों शायद ही पता हो। श्री पंवार ऐंसे महापुरुष हैं जिनके मन मे हमेशा उत्तराखण्ड के मूल निवासियों के विकास की चिंता रहती है। श्री पंवार राजनीतिक चालबाज नही है वे सिर्फ अपने नागरिकों के हितैषी है। ऐंसे महापुरुष के विचारों को आमजन तक पंहुचाना हमारा कर्तव्य है। इसलिए शीघ्र ही श्री पंवार जी विचारधारा से सहमत सभी साथियों की एक बैठक ऋषिकेश में की जानी चाहिए जिससे आगे की रणनीति पर चर्चा की जा सके।
#आपके विचार #आमंत्रित है।