-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी
उत्तराखण्ड शासन के गृह अनुभाग -1द्वारा आदेश संख्या 1190/XX-1-2022-2(4)2002टी.सी.।दिनाँक 03नवम्बर 2022 के अनुसार तत्काल प्रभाव से आईपीएस योगेन्द्र सिंह रावत को पुलिस उपमहानिनिक्षक/एसएसपी हरिद्वार के पदभार से मुक्त कर 1-पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा 2-पुलिस उपमहानिरीक्षक कारागार का पदभार दिया गया है।
आईपीएस अजयसिंह को वरिष्ट पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के पद भार से मुक्त कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार का पदभार दिया गया है।
आईपीएस आयुष अग्रवाल को पुलिसअधीक्षक रुद्रप्रयाग के पदभार से मुक्त कर वरिष्ट पुलिस अधीक्षक एस.टी.एफ. का पदभार दिया गया है।
आईपीएस श्रीमती विशाखा भदाणे अशोक को पुलिस अधीक्षक अपराध देहरादून के पदभार से मुक्त कर पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग का पदभार दिया गया है आईपीएस हिमांशु कुमार वर्मा को पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध हरिद्वार के पदभार से मुक्त कर पुलिस अधीक्षक बागेश्वर का पदभार दिया गया है।
आईपीएस अमित श्रीवास्तव द्वितीय को पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के पदभार से मुक्त कर पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय का पदभार दिया गया है। तथा पीपीएस प्रमेन्द्र डोभाल को अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की हरिद्वार के पदभार से मुक्त कर प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली का पदभार दिया गया है।