शासन ने आईएएस व पीसीएस के विभागों में की फेर बदल।##हल्द्वानी आरहे प्रवासियों को उनके जनपदों में भेजा जा रहा है.पढिएJanswar.comमें।

शासन के कार्मिक एवं सतर्कता विभाग के आदेशसं.215/xxx-1-2020 के तहत अपर मुख्यसचिव श्री आेमप्रकाश (आईएएस )से अपर मुख्यसचिव लोकनिर्माण तथा अध्यक्ष ब्रिज,रोपवेज,टनल एवं अदर इंफ्रास्टक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ उत्तराखण्ड(BRIDCUL) का कार्यभार लेकर उसे श्री रमेश कुमार सुधांशु (आईएएस) सचिव सूचना एवं प्रैाद्येागिकी को दिया गया ।दोनों अधिकारियों के शेष कार्यभार यथावत् रहेंगे। श्री आनन्दवर्द्धन (आईएएस) प्रमुखसचिव को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ साथ प्रमुख सचिव नियोजन तथा बाह्य सहायतित परियोजनाएं(ईएपी) का कार्यभार दिया गया है।श्री अमित सिंह नेगी (आईएएस) सचिव से सचिव आपदा प्रबंधन,नियोजन, बाह्य सहायतित परियोजनाएं(ईएपी),कार्यक्रम निदेशक,पीएमयू तथा परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं (यूईएपीयू डीआरपी) का कार्यभार लेकर उन्हें सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का कार्यभार दिया गया। श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम् (आईएएस) सचिव को उनके वर्तमान कार्यभार के साथ साथ मुख्य परियोजना निदेशक (CPW), प्रोजेक्ट कोऔर्डिनेटर आईएलपीएस,परियोजना निदेशक UGVS,additional charge of project co-ordinator/CPW.का कार्यभार दिया गया है। श्री़ शैलेश बगौली(आईएएस) सचिव से आयुक्त परिवहन का कार्यभार लेकर उन्हें शेष वर्तमान कार्यभार के साथ साथ सचिव आपदा प्रबंधन, तथा परियोजना निदेशक बाह्य सहायतित परियोजनाएं यूईएपीयू डीआरपी) का कार्यभार भी सौंपा गया।

इसके अतिरिक्त श्री नितेश कुमार झा (आईएएस) सचिव से सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण का कार्यभार लेकर उन्हें सचिव सिंचाई,लघु सिंचाई तथा पेयजल का कार्यभार पूर्व के शेष दायित्वों के साथ दिया गया। श्री हरवंश सिंह चुघ (आईएएस) सचिव से सचिव पंचायती राज का कार्यभार लेकर उन्हें उनके शेष पूर्व विभागों के साथ साथ सचिव वन एवं पर्यावरण का कार्यभार दिया गया।श्री अरविंद सिंह ह्यांकी (आईएएस) से सचिव वन एवं पर्यावरण,पेयजल,राज्यसंपत्ति तथा मुख्य परियेजना निदेशक(CPD)प्रोजेक्ट कोऑर्डेनेटर आईपीएसपी,प्रोजेक्ट डाईरेक्टरयूजीव्ही,एडिशनल चार्ज ऑफ प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर/CPD का कार्यभार लेकर उन्हें आयुक्त कुमायुं मंडल का कार्यभार दिया गया।
श्री बृजेश कुमार संत (आईएएस) को उनके पूर्व के विभागों के साथ-साथ सचिव(प्रभारी)) पंचायती राज का कार्यभार दिया गया।श्री वी षणमुखम् (आईएएस) जिलाधिकारी टिहरी एवं निदेशक पुनर्वास टिहरीबांध परियोजना का कार्यभार ले कर उन्हें अपर सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड शासन,निदेशक समेकित बाल विकास योजना(आईसीडीएस)तथा सचिव उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग का कार्यभार दिया गया।डा.नीरज खैरवाल (आईएएस) से आयुक्त कुमायुं मंडल का अतिरिक्त प्रभार लेलिया गया है।उनके पूर्व के अन्य प्रभार यथावत् रहेंगे।श्री दीपेन्द्र कुमार चौधरी(आईएएस) बाध्य प्रतीक्षा को आयुक्त परिवहन एवं राज्यसंपत्ति अधिकारी का कार्यभार दिया गया।श्री मंगलेश घिल्डियाल (आईएएस) से जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग का कार्यभार लेकर उन्हें
जिलाधिकारी टिहरी एवं निदेशक पुनर्वास टिहरीबांध परियोजना का कार्यभार दिया गया। सुश्री वंदना (आईएएस) से मुख्य विकास अधिकारी पिथौरागढ का कार्यभार लेकर उन्हें जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग का कार्यभार दिया गया तथा श्री सौरभ गहरवार(आईएएस) से डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ का कार्यभार लेकर उन्हें मुख्यविकास अधिकारी पिथौरागढ का कार्यभार दिया गया।
कार्मिक विभाग ने कुछ पीसीएस के स्थानान्तरण भी किए हैं।जिनमें सुश्री झरना कमठान (पीसीएस) से अपर सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग उत्तराखण्ड शासन,निदेशक समेकित बाल विकास योजना(आईसीडीएस)तथा सचिव उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग का कार्यभार लेकर उन्हें शेष पूर्व विभाग के साथ साथ एडीशनल मिशन डाईरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन(NHM)उत्तराखण्ड देहरादून का कार्यभार दियागया है। डा.अभिषेक त्रिपाठी(पीसीएस) से एडिशनल मिशन डाईरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) उत्तराखण्ड देहरादून का कार्यभार ले लिया गया है। श्री अरविन्द कुमार पाण्डेय (पीसीएस)से अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग का कार्यभार लेकर उन्हें अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून का कार्यभार दिया गया है। श्री रामजीशरण शर्मा (पीसीएस) से अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) देहरादून का कार्यभार लेकर उन्हें अपर जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग का का कार्यभार दिया गया है। श्री प्रदीप सिंह रावत(सचिवालय सेवा)से राज्य संपत्ति अधिकारी का कार्यभार ले लिया गया है।

—————————————————-

लालकुआं/हल्द्वानी  21 मई  (सूचना) .  प्रदेश सरकार एवं रेल मंत्रालय की पहल पर देश के विभिन्न प्रान्तों में लाकडाउन मे फंसे उत्तराखण्ड प्रवासियोें को ट्रेनों के माध्यम से लाने का सिलसिला जारी है। इस कडी में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढोत्तरी होने लगी है तथा ट्रेनों के जरिये कुमांऊ एवं गढवाल के हजारों श्रमिक लालकुआं जंक्शन तथा काठगोदाम रेलवे स्टेशन आ रहे है। गुरूवार की अपराहन 4ः19 बजे बंगलुरू (कर्नाटक) से एक विशेष एक्सपे्रस ट्रेन से 1086 उत्तराखण्ड प्रवासी यात्रियों के लेकर पहुची, गुरूवार को आयी विशेष ट्रेन में जनपद अल्मोडा के 169 यात्री, उधमसिह नगर के 88 यात्री, बागेश्वर के 124 यात्री, चम्पावत के 81 यात्री, पिथौरागढ के 160 यात्री, नैनीताल के 191 यात्री, चमोली के 05 यात्री, देहरादून के 01 यात्री, हरिद्वार के 02 यात्री, उत्तरकाशी के 04 यात्री,रूद्रप्रयाग के 01 यात्री, टिहरी गढवाल के 07 यात्री एवं पौढी गढवाल के 02 व अन्य 251 यात्री जिनके जनपद चिन्हित नही थे उनके जनपद चिन्हित करते हुये उनको  भी 41 परिवहन निगम की बसों द्वारा गन्तव्य को भेजा गया।

ट्रेन पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार, उप जिलाधिकारी विवेक राय  व रेलवे अधिकारियोें द्वारा प्रवासियों का स्वागत किया। अपने प्रदेश व घर पहुचने पर यात्रियों द्वारा जयकारा के नारे लगाते हुये सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया। प्रवासी यात्रियों के आंखों में घर पहुचने की अलग ही खुशी देखी गई। प्रशासनिक, पुलिस एवं स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को सोशल डिस्टैंसिंग का अनुपालन कराते हुये तीनों गेटों से यात्रियों को रेलवे स्टेशन से थर्मल स्क्रीनिंग कराते हुये बसों मे बैठाया। व्यवस्थाओ मे रेलवे अधिकारियों व रेलवे पुलिस द्वारा वांछित सहयोग किया  गया।

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के निर्देशानुसार प्रवासी यात्रियों हेतु सुक्ष्म जलपान,बिस्कुट, कोल्डड्रिंक, शौचालय व वाहनों की उचित व्यवस्थायेें की गई। जनपद उधमसिह नगर, चम्पावत, पिथौरागढ के यात्रियों को राधास्वामी सतसंग  घर रूद्रपुर भेजा गया जबकि जनपद नैनीताल वासियों की थर्मल स्केनिंग व स्वास्थ्य परीक्षण कर जैस्मिन बैकेट हाल में किया गया भोजन कराने के उपरान्त उन्हें घरों को रवाना किया जायेगा।  इसी तरह प्रशासन द्वारा अल्मोडा, बागेश्वर के यात्रियों को गौलापार स्टेडियम में भोजन कराने के बाद गन्तव्य स्थानों को भेजा जायेगा।

मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित श्रीवास्तव, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि रणजीत सिह रावत, अधिशासी अभियन्ता एचएस रावत, एआरटीओ संदीप वर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज यशपाल सिह, सीओ डीसी ढौडियाल,स्टेशन मास्टर लालकुआ नीरज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता कमल मुनी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *