शासन ने अधिकारियों के दायित्वों में किया परिवर्तन।##सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली 1974 (संशोधन) नियमावली, 2019) Janswar.Com में

शासन ने अधिकारियों के दायित्वों में किया परिवर्तन।

समाचार प्रस्तुति-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी स्वतंत्र पत्रकार (राज्य मान्यता प्राप्त)

उत्तराखण्ड शासन ने कुछ भारतीय प्रशासनिक सेवा,भारतीय वन सेवा,प्रान्तीय प्रशासनिक सेवा व सचिवालय सेवा के अधिकारियों के दायित्वों में परिवर्तन किया जिनमें श्री दिलीप जावलकर भा.प्र.से. से UCADA के मुख्य कार्य अधिकारी का दायित्व लेकर उसे सुश्री सोनिका भा.प्र.से.को दिया गया, उनके पूर्व दायित्व यथावत रहेंगे।श्री विजयकुमार यादव भा.प्र.से.(बाध्य प्रतीक्षा) को अपर सचिव विज्ञान एवं प्रोद्योगिक विभाग उत्तराखण्ड शासन का दायित्व सौंपा गया उन्हें यह दायित्व सुश्री दीप्ति सिंह प्रा.प्र.से.से लेकर दिया गया।श्री प्रकाश चन्द्र प्रा प्र.से. से निदेशक महिला डेयरी हल्द्वानी का दायित्व लेकर सुश्री दीप्ति सिंह को महिला डेयरी हल्द्वानी का निदेशक बनाया गया।श्री धीरज पाण्डेय भा.वन.से.को अपने पूर्व दायित्वों के साथ संयुक्त निदेशक राज्य पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन निदेशालय का दायित्व सौंपा गया। श्री देवेन्द्र पालीवाल को सचिवालय सेवा को पूर्व दायित्वों के साथ अपर सचिव आपदा प्रबंधन का दायित्व सौंपा गया, श्री रमेश कुमार सचिवालय सेवा को अपने पूर्व दायित्वों के साथ अपर सचिव विद्यालयी सेवा का दायित्व दिया गया,श्री उदयराज सिंह प्रा.प्र.से. को अपने पूर्व दायित्वों के साथ अपर सचिव ग्राम्यविकास का अतिरिक्त दायित्व दिया गया,।श्री संजय कुमार प्रा.प्र.से.से संयुक्त निदेशक उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी का अतिरिक्त
कार्यभार लेकर श्री नवनीत पाण्डे प्रा.प्र.से. (बाध्य प्रतीक्षा) को संयुक्त निदेशक उत्तराखण्ड प्रसाशनिक अकादमी का दायित्व दिया गया।

##############################

कार्मिक एवं सतर्कता (उत्तर प्रदेश सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली 1974 (संशोधन) नियमावली, 2019)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *