शाबाश बबली।बहादुर बबली रानी को मिलेगी होमगार्ड डिस्क व प्रशंसा प्रमाण पत्र

-एन.पी.रतूड़ी

बहादुर बबली को मिलेगी होमगार्ड डिस्क व प्रशंसा प्रमाण पत्र

अपनी ड्यूटी के लिए जान को भी दाँव पर लगाना पड़े तो कोई परवाह नहीं यह उदाहरण प्रस्तुत किया है हरिद्वार होमगार्ड में कार्यरत् बबली रानी ने।
बबली रानी हरिद्वार के वीआईपी घाट के पास अपनी ड्यूटी दे रही थी। उसकी ड्यूटी ट्रैफिक संचालन पर लगी थी। वह अपना कार्य कर रही थी कि एक व्यक्ति ने उसके पास आकर बताया कि कुछ युवकों ने उसका मोबाईल छीन लिया। बबली ने उन युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया तो उन्हों ने पुल से गंगा नदी में छलांग लगा दी। यह देख कर बबली ने भी गंगा में छलांग लगा दी और एक आरोपी को दबोच कर अपनी गिरफ्त में ले लिया। आरोपी के अन्य साथी भाग गये।बबली ने उक्त आरोपी को तब तक रोके रखा जब तक पुलिस वहां पर नहीं आ गयी।पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बबली के इस साहस व कर्तव्यपरायणता की जनता ने तो सराहना की ही।पुलिस व होमगार्ड के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों ने भी उसके साहस व कर्तव्य निष्ठा देखते हुए उसे होमगार्ड डिस्क से सम्मानित करने व प्रशंसा पत्र देने की घोषणा की है।