(अरुणाभ रतूड़ी जनश्वर)
महिला ने लगाया शादी का झांसा देकर शोषण का आरोप, पुलिस नही ले रही कोई संज्ञान।
देहरादून। आज देहरादून के उत्तरांचल प्रेस क्लब में एक प्रेसवार्ता आयोजित कर केरल की एक महिला रेशमा जाॅन ने टिहरी गढ़वाल निवासी आशीष सिंह पंवार पर शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म और 5 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता रेशमा जाॅन ने इस संबंध में थाना सिविल लाइन्स रूड़की और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार को लिखित शिकायत सौंपी है।
शिकायत के मुताबिक, पीड़िता रेशमा जाॅन की मुलाकात आरोपी आशीष से करीब दो वर्ष पूर्व आर्मीनिया देश में हुई थी, जहां दोनों सहकर्मी थे। शुरुआत में असहमति जताने के बावजूद आरोपी ने लगातार संपर्क बनाए रखा और शादी का वादा कर उसका विश्वास जीता।
आरोप है कि आरोपी ने दिल्ली और हरिद्वार समेत कई स्थानों पर होटलों में शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता का कहना है कि यह सब झूठे विवाह के वादे और भावनात्मक दबाव में हुआ, जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से आहत हुई।
पीड़िता ने 20 जुलाई 2025 को हरिद्वार जनपद मे रूड़की के “होटल आरती” में घटी एक घटना का विशेष उल्लेख किया है। उसके अनुसार, आरोपी ने उस दिन न केवल शारीरिक संबंध बनाए बल्कि मारपीट कर मोबाइल फोन तोड़ दिया और मौके से फरार हो गया।
रेशमा जाॅन ने दावा किया कि अब आरोपी किसी अन्य महिला से शादी की तैयारी कर रहा है, जिसे उसने विश्वासघात और गंभीर अपराध बताया है। पीड़िता ने कहा कि वह मानसिक तनाव से गुजर रही है और मामले में शीघ्र कानूनी कार्रवाई चाहती है।
शिकायत में उसने होटल रिकॉर्ड, कॉल डिटेल्स और अन्य सबूत जांच में उपलब्ध कराने की बात कही है। साथ ही पुलिस से आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की है।
फिलहाल आरोपी आशीष सिंह पंवार फरार बताया जा रहा है। पीड़िता के अनुसार, उसके परिजन भी आरोपी को छुपाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
वहीं पुलिस भी इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज करने को तैयार नहीं है जिस कारण पीड़ित महिला को दर-दर भटकना पड़ रहा है!