वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की आज की घोषणाओं से राज्यों को वित्तीय संसाधन उपलब्ध होंगे- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत।##आजएम्स ऋषिकेश में एक और कोविद-19पॉजीटिव मरीज भर्ती।##नैनिताल में बाहर से आने वाले अन्य जिलों के नागरिकों की कोविद जांच उनके ही जिलों में होगी-जिलाधिकारी।पढिए janswar.com में।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा आज की गई घोषणाओं से राज्यों को वित्तीय संसाधन उपलब्ध होंगे और गांवों को लौटे प्रवासी श्रमिकों को रोजगार मिलेगा। ग्रास रूट तक स्वास्थ्यगत ढांचे को मजबूती मिलेगी और गुणवत्ता परक डिजिटल एजुकेशन का नया अध्याय शुरू होगा। मुख्यमंत्री ने इन सभी घोषणाओं के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व केन्द्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की परिस्थितियों में जो भी किया जा सकता है, केन्द्र सरकार कर रही है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ रूपए के पैकेज के अंतर्गत बहुआयामी कदम उठाए गए हैं। प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के साथ व्यापक सुधार भी किए जा रहे हैं, जिससे आत्मनिर्भर भारत का मार्ग प्रशस्त होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राज्यों के उधार लेने की सीमा को बढाए जाने का अनुरोध किया था। इसे स्वीकार करने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री और केन्द्रीय वित्त मंत्री का धन्यवाद किया। हेल्थ और वैलनेस सेंटर राज्य सरकार की स्वास्थ्य नीति का प्रमुख केन्द्र रहा है। अब हमें हेल्थ और वैलनेस सेंटर स्थापित करने में और सुविधा मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में मनरेगा के लिए 40 हजार करोड़ रुपये के अतिरिक्त आवंटन से गांवों में रोजगार के अवसर बङी संख्या में उपलब्ध होंगे। इससे विशेष तौर पर वापस लौटकर आए प्रवासी श्रमिकों को काम मिलेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में सार्वजनिक व्यय को बढाने से हमारा स्वास्थ्यगत ढांचा मजबूत होगा। हेल्थ रिसर्च को प्रोत्साहित किया जाएगा। ग्रासरूट स्वास्थ्य संस्थानों में निवेश में वृद्धि होगी। हेल्थ व वैलनेस सेंटरों में सुविधाएं बढेंगी। जिला ब ब्लाक स्तर पर संक्रामक रोग अस्पताल व पब्लिक हेल्थ लैब की स्थापना से हमारे हेल्थ सिस्टम का गांवों तक विस्तार होगा। टेक्नोलॉजी ड्राइवन एजुकेशन को प्रमुखता दी गई है। पीएम ई-विद्या के अंतर्गत विद्यालय शिक्षा के लिए दीक्षा योजना से डिज़िटल प्लेटफॉर्म पर क्वालिटी एजुकेशन उपलब्ध रहेगी। वन क्लास वन चैनल एक बङा कदम है। ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को आगे बढाया गया है। इससे हमारे उद्योग जगत को वर्तमान कठिन परिस्थितियों से उबरने में काफी मदद मिलेगी। नई सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम नीति से कार्यकुशलता में सुधार होगा और उत्पादन व रोजगार बढेगा। राज्यों के लिए उधार की सीमा को जीएसडीपी के 3 प्रतिशत से बढाकर 5 प्रतिशत किया गया है। इससे राज्यों को वित्तीय संसाधन जुटाने में बहुत मदद मिलेगी।


अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के जनसंपर्क विभागद्वारा प्राप्त विज्ञप्ति के अनुसार एम्स ऋषिकेश में आशुतोषनगर,ऋषिकेश निवासी एक कोविड पॉजिटिव 27 वर्षीय युवक को भर्ती किया गया है। युवक मुंबई स्थित एक होटल में कार्यरत था व दो दिन पूर्व वहां से अपने घर लौटा था।
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि युवक मुंबई के होटल आईटीसी मराठा में करीब छह साल से बतौर रिसेप्शनिस्ट है, जो बीते 14 मई को वहां से अपने घर आशुतोष नगर, ऋषिकेश लौटा है व उसके बाद से होम क्वारंटाइन में था। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने पर बीते दिवस 16 मई शनिवार को मरीज का सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।
उन्होंने बताया कि हाल ही में युवक जिस होटल में कार्यरत है उसमें कुछ सकारात्मक मामले मिले थे, जिसके बाद युवक घर लौटा था, हालांकि वहां कार्य के दौरान उसका कोविड परीक्षण किया गया था जिसमें रिपोर्ट नकारात्मक आई थी। घर लौटकर होम क्वारंटाइन में रह रहे इस युवक के स्वास्थ्य में दिक्कत होने पर वह स्वयं एम्स ऋषिकेश की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में शनिवार को परीक्षण के लिए आया था जहां कोविड के मद्देनजर उसके रक्त का नमूना लिया गया। उन्होंने बताया कि संभवतः उसे अपने कोविड संक्रमित होटल के सहकर्मियों अथवा लंबी दूरी की यात्रा के दौरान किसी अन्य व्यक्ति से संक्रमण हुआ है। लिहाजा एम्स में परीक्षण के उपरांत 16 मई की मध्य रात्रि को उसकी जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई है। उन्होंने बताया कि इस बाबत
जिला और राज्य निगरानी से जुड़े अधिकारियों को मामले के बारे में सूचित कर दिया गया है और डिटेल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।

————————————————

जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने बताया है कि बाहर से आने वाले लोगों का मेडिकल चेकअप एवं थर्मल स्केंनिंग का काम शासन के दिशा निर्देेशों के क्रम में सम्बन्धित जनपदों मे ही किया जायेगा। केवल नैनीताल जिले के यात्रियों का मेडिकल चैकअप ही रेलवे स्टेशन तथा स्टेजिंग एरिया मे किया जायेगा। उन्होंने बताया की रेल मंत्रालय द्वारा रेलों के माध्यम से कुमाऊँ के विभिन्न जनपदों के प्रवासी यात्री लालकुआँ तथा काठगोदाम भेजे जा रहे हैं। ट्रेनों से आने वाले यात्रियों मे मंडल के ऊधमसिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ, बागेश्वर , अल्मोडा तथा नैनीताल के यात्री शामिल रहते हैं, इसके साथ ही गढवाल मंडल के कई जनपदों के यात्री ट्रेनों के माध्यम से यहां पहुंच रहे हैं। इस प्रकार नई व्यवस्था के अनुसार सम्बन्धित जिले के यात्रियों का चेकअप उन्ही जनपदों मे होगा जहा वह जा रहे है, उनके चैकअप, स्कैनिंग तथा अन्य व्यवस्थायें सम्बन्धित जिले के जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी।
श्री बंसल ने बताया है कि ट्रेनों के माध्यम से जो यात्री आ रहे हैं यदि उनमे कोरोना के संक्रमण परिलक्षित होते हैं तो उनका चेकअप तथा अन्य व्यवस्थाएं जनपद नैनीताल मे ही की जायेगी। इसके साथ ही किसी भी अन्य जनपद के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुर्जुगों का परीक्षण जनपद नैनीताल मे ही किया जायेगा तथा कोरेन्टाइन भी यही किया जायेगा।