विकास के साथ विनाश भी आता है-अविनाश रतूड़ीwww.Janswar.com

विकास के साथ विनाश भी आता है

-अविनाश रतूड़ी

टिहरी जिले मे भागीरथी ओर भिलंगना नदी के संगम पर बने टिहरी डैम बांध को 1972 मे मंजूरी मिली ओर 1978 में बांध निर्माण कार्य शुरू हुआ! भूकंप जोन के मद्देनजर इस बांध को राकफिल बनाया गया है , ये पूरी तरह मिट्टी ओर पत्थर डालकर पानी रोककर बनाया गया है ओर ये वर्ष 2006 से विद्युत उत्पादन कर रहा है!
इस बांध से वर्तमान मे 1000 मेगावाट ओर कोटेश्वर बांध से 400 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है!

लगभग देश के 9 राज्यो को यहा से बिजली सप्लाई होती है! ——
अब बात करते है वर्तमान परिस्थितियों की तो आज बाजार ओर उपभोक्ता दोनो ही इलेक्ट्रॉनिक आइटमों पर निर्भर है!

इलेक्ट्रॉनिक बस, कार, स्कूटी, भी बाजार मे बढ रहे है —- फ्रीज, एसी, कूलर, इनवर्टर, मोबाइल, लैपटाप, कम्प्यूटर, बल्ब, फैंसी लाइटें, स्ट्रीट लाइटे,रेल, ———- समेत अब बाजार मे इलेक्ट्रॉनिक कूकर, केतली, इनडेक्शन, ओवन, —-टार्च, समेत सैकडो हजार आइटम उपलब्ध है ओर रोजाना जीवनचर्या मे अनिवार्य हो चुके है ——-
कार, बाइक, बस, ट्क, समेत अनेक परिवहन साधनो की बैटरियां भी बिजली से चार्ज होती है ——-

कुल मिलाकर 1970 के दशक की आवश्यकताओ से तुलना करे तो हमारी इलेक्ट्रॉनिक जरूरते 1000 गुना बढी है ——

बडे बडे भवन निर्माण कार्य भी बिजली युक्त मशीनो से बन रहे है!!

एक दिन तो छोडो एक घंटा बिजली न आयी तो यमकेश्वर मे ही खलबली मच जाती है हम बिजली विभाग वालो से शिकायत शुरू कर देते है !

हमारा सिडकुल, रोशनाबाद, सेलाकुऊ,लालतप्पड़, पिटकुल, रूदपुर—— समेत देश के बडे बडे इंडस्ट्रियल एरिया बिजली से ही चलते है!!!!

अब देश की जनसंख्या भी लगातार बढ रही है मांग अधिक है पूर्ति कम है ऐसे मे सरकार क्या करेगी???

छोटा उदाहरण है आपके दो बच्चे है उनपर खर्च 20 हजार हो रहा है ओर आपके चार बच्चे हो गये तो खर्च वही रहेगा या बढेगा??????

हाइड्रो प्रोजेक्ट लगाना सरकार की व्यापारिक गतिविधियों नही है वो मजबूरी है जनता को सुविधाये उपलब्ध कराना!!!! बडे बडे बांध भी मजबूरी है!!!!

आजकल क ई लोगो को सोशलमीडिया मे सरकारो को गाली देते देखता रहता हूं पर सरकार बिजली उत्पादन किसके लिए कर रही है????
ओर हां एक ओर सवाल का जबाब है जो कहते है बिजली उत्तराखण्ड को फ्री मिलनी चाहिए तो ये भी बता दीजिये सरकार बिजली नही बेचेगी तो राजस्व कहां से आयेगा!???? पेयजल, परिवहन, कृषि, वेतन, पेंशन, आर्थिक मदद——– इत्यादि कोई भी कार्य सरकार कहां से करेगी???


सूचना

जनस्वर डॉट कॉम में प्रकाशित लेख में लेखक के निजी विचार होते हैं।जनस्वर-डॉट-कॉम का उन विचारों से सहमत होना आवश्यक नहीं है   –        -संपादक