विकास के तीन सालः बातें कम, काम ज्यादा’’ का विमोचन किया। ## कैदी की एम्स में मौत##एक और कॅरोना संदिग्ध ऐम्स में भर्ती##सक्षम की दुगड्डा इकाई का चुनाव चन्द्रमोहन गौड़ अध्यक्ष।##शहरी विकास विभाग ने कॅरोना संबन्धी एडवायजरी की जारी।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने राज्य सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तिका ‘‘विकास के तीन सालः बातें कम, काम ज्यादा’’ का विमोचन किया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान, देहरादून मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री हरबंस कपूर, श्री गणेश जोशी, श्री मुन्ना सिंह चौहान, श्री खजान दास, महानिदेशक सूचना डा.मेहरबान सिंह बिष्ट सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

कैदी की एम्स में मौत

जनसंपर्क विभाग एम्स ऋषिकेश की विज्ञप्ति के अनुसार सुद्दोंवाला देहरादून जेल से उपचार के लिए एम्स में 16 मार्च की रात 11.15 बजे भर्ती कैदी ज्ञानचंद उर्फ मनोज पुत्र शिवचंद दास (35) मूल निवासी साहबगंज वेस्ट एरिया पोस्ट चंपानगर थाना कंपनीबाग, जिला भागलपुर विहार (हाल निवासी जिला जेल देहरादून) की एम्स ट्रॉमा सेंटर ट्रॉमा सर्जरी वार्ड में बुधवार18 मार्च 2020 की सुबह 5.30 बजे उपचार के दौरान मौत हो गयी।
#######################
एम्स जनसंपर्क विभाग की जानकारी के अनुसार आज एम्स में एक और करोना संदिग्धभर्ती हुआ।वर्तमान में एम्स में पाँच संदिग्ध भर्ती हैं।अभी तक कोई पॉजेटिव केस नहीं आया है।

ऋषिकेश निवासी कोरोना वायरस आशंकित 37 वर्षीय पुरुष को बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। जिसे करीब एक सप्ताह से गले में दर्द व सूखी खांसी व सिर दर्द की शिकायत थी।मरीज का गले का नमूना कोविड 19 के लिए भेजा जा रहा है।वर्तमान में एम्स में रोगियों की कुल संख्या 5, पुष्ट मामले 0, नकारात्मक परीक्षण के लिए बाद दो मरीजों को छुट्टी दे दी गई।
#######################
सक्षम की दुगड्डा इकाई का चुनाव चन्द्रमोहन गौड़ अध्यक्ष।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का अनुषांगिक संगठन समदृष्टि क्षमता विकास एवं अनुसंधान मण्डल (सक्षम) की एक बैठक सरस्वती शिशु मंदिर दुगड्डा में जिलाध्यक्ष कपिल रतूडी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें दुगड्डा ब्लाक की कार्यकारिणी का गठन विधिवत रूप से किया गया है।
#####################
      बैठक में सक्षम के ब्लाक संयोजक पद पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य गोविंद प्रसाद खरक्वाल, अध्यक्ष पद पर चंद्रमोहन गौड़, उपाध्यक्ष पद पर प्रेम सिंह रावत व श्रीमती अनीता गौड़, सचिव पद पर जितेन्द्र खरख्वाल, कोषाध्यक्ष पद पर सुधीर अग्रवाल, ब्लाक महिला प्रमुख पद पर पुष्पा बौंठियाल, ब्लाक युवा प्रमुख पद पर अरविंद सिंह रावत, व ब्लाक दिव्यांग प्रमुख सतीश सिंह  सर्वसम्मति से चुने गए, जबकि राजमोहन सिंह युद्धवीर सिंह, विक्रम सिंह, गंगा सिंह आदि को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया है।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कपिल रतूडी ने कहा कि सक्षम दिव्यांग जनों की मदद कर सरकार का सहयोग कर रहा है और सरकार की विभिन्न दिव्यांग योजनाओं को जनपद स्तर पर प्रचारित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि जल्दी ही सक्षम प्रत्येक ब्लाक में निशुल्क दिव्यांग उपकरण  कैम्प आयोजित करेगा जिसकी तैयारी ब्लाक स्तर पर जारी है। नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रमोहन गौड ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बैठक का संचालन जितेंद्र खरक्वाल ने किया।
#######################
शहरी विकास विभाग ने जारी की कई एडवायजरी।

सभी निकायों में संक्रमण रोधी दवा से सार्वजनिक स्थल किए जा रहे हैं संक्रमण मुक्त।


 सचिव, शहरी विकास विभाग, उत्तराखण्ड शासन तथा निदेशक शहरी विकास निदेशालय द्वारा राज्य के समस्त 91 निकायों को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के क्रम में एहतियाती कदम उठाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस पर अमल करते हुए राज्य के सभी शहरी निकायों द्वारा सार्वजनिक स्थलों, यातायात साधनां, बार – बार छुई जाने वाली सतहों को विसंक्रमित किए जाने हेतु संक्रमण रोधी दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सचिव शहरी विकास, द्वारा निकायों के विशेष सफाई अभियान संचालित किए जाने तथा जन-जागरूकता किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। निकायों द्वारा इसके लिए अतिरिक्त मानवश्रम लगाकर विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किए जा रहे हैं।
विनोद कुमार सुमन, निदेशक शहरी विकास द्वारा बताया गया कि शैलेश बगौली, सचिव शहरी विकास विभाग द्वारा दिए गए आदेशों के क्रम में देहरादून स्थित निदेशालय में कोविड-19 रोकथाम कंट्रोल रूम तथा सूचना केन्द्र गठित किया जा चुका है। जिसके माध्यम से राज्य के समस्त निकयों से लगातार जीवंत सम्पर्क बनाते हुए निर्देश दिए जा रहे हैं। निकायों द्वारा की जा रही गतिविधियों की प्रतिदिन के आधार पर रिपोर्टिंग की जा रही है। जिसे सचिव महोदय द्वारा सीधे मॉनिटर किया जा रहा है।  
निदेशालय में बिना सेनिटेशन के प्रवेश नहीं
शहरी विकास निदेशालय द्वारा समस्त नगर निगमों तथा अन्य निकायों को निर्देशित किया गया है कि बेहद जरूरी कार्यों के अलावा निदेशालय भ्रमण को हतोत्साहित किया जाए। कार्मिकों को सेनेटाईजर उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अतिरिक्त कार्यालय में बाहर से आने वालों को बिना सेनेटाईज किए कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा। कार्यालय परिसर के गेट पर ही एक कार्मिक सेनेटाईजर ले कर तैनात किये गए हैं।
कार्यलय परिसर /स्थलों/ में बार-बार छुये जाने वाले स्थानां यथा दरवाजे के कुन्डे, सीढ़ियों की रैलिंग, शौचालय के कुन्डे, कुर्सियां के हत्थे इत्यादि को संक्रमण मुक्त करने के लिए प्रमाणित संक्रमण रोधी स्प्रे का छिडकाव करवाए जाने के लिए सभी निकाय कार्यालयों को आदेशित किया गया है।  
पर्यावरण मित्रों तथा चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के विशेष खयाल रखे जाने के निर्देश
निदेशालय द्वारा निकाय के समस्त स्वच्छता कार्मिकों (स्थायी/अस्थायी/संविदा/ठेके/महिला/पुरुष) को मास्क तथा हैन्ड सैनिटाईजर उपलब्ध करवाए जाने हेतु सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। कार्मिकों द्वारा इनका प्रयोग सुनिश्चित किया जाना अनिवार्य किया गया है। जो कार्मिक उपलब्ध कराये गये मास्क अथवा सैनिटाईजर का उपयोग नहीं करता है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक एवं दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिन स्थानों/कार्यालयों/क्षेत्रों पर आम जनता/नागरिकों के साथ ज्यादा संपर्क होता है ऐसे स्थानों पर नागरिकों के लिए हैन्ड वॉश की सुविधा अथवा हैन्ड सैनिटाईजर की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये।
सार्वजनिक स्थानों के सभी शैचालयों पेट्रोल पम्पां, तथा व्यापारिक काम्प्लेक्स के वॉशबेसन सबके लिए उपलब्ध होंगे
सार्वजनिक शौचालयों, व्यवसायिक स्थलों/काम्पलैक्सों/संस्थानों अथवा अन्य जगहों पर स्थित सार्वजनिक शौचालयों में लोगों को साबुन/हैन्ड वाश से हाथ धोने अथवा सेनिटाईज करने हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा हाथ धोने की सुविधा उपलब्ध करायी जानी होगी। हाथ धोने की सुविधा को दर्शाने वाले बोर्ड/चिन्ह्/पोस्टर ऐसे स्थानों पर लगाये जाये जहां लोगो को स्पश्ट तौर पर दिखाई दें।
मलिन बस्तियों तथा घनी आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान
निकायन्तर्गत समस्त मलिन बस्तियों/घनी आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अथवा अन्य प्रमाणित संक्रमण रोधी स्प्रे का छिडकाव कर संक्रमण रहित किए जाने के निर्देषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *