पुनर्निर्वाचित अध्यक्ष डा.हरीश धींगड़ा
वरिष्ठ नागरिक संगठन ऋषिकेश (पंजीकृत) के डा.हरीश धींगरा निर्विरोध अध्यक्ष पुनर्निर्वाचित हुए।
समाचार प्रस्तुति-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी राज्य मान्यता प्राप्त स्वतंत्र पत्रकार।
निर्वाचन अधिकारी श्री सतीशचन्द्र सेंगर ने आज गढवालमंडल विकास निगम बाईपास रोड़ ऋषिकेश ने संगठन की आम बैठक में इस चुनाव की घोषणा करते हुए बताया कि संगठन की कार्यकारिणी के द्विवार्षिक निर्वाचन की प्रक्रिया 17 अगस्त से नामांकन प्रक्रिया से प्रारंभ हुई।उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध हुआ जिसमें डा.हरीश धींगड़ा पुन:अध्यक्ष,श्री नरेश चन्द्र भारद्वाज-वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्री एच.एन.सिंह- उपाध्यक्ष,श्री एस.पी.अग्रवाल-महासचिव,श्री ब्रह्म कुमार शर्मा-उपमहासचिव,श्री सतीश कुमार शर्मा-सचिव,श्री अजय गोयल-उप सचिव,श्री बाबूराम अग्रवाल-कोषाध्यक्ष,श्री दिनेश कुमार मुद्गल-उपकोषाध्यक्ष पदाधिकारी निर्वाचित हुए।
कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में श्री नरेशकुमार गर्ग,श्री रमेश जैन,श्री हरीश कुमार अरोड़ा,श्री हरीश चन्द्र तोमर,श्री हेम कुमार पाण्डे,श्री वेद प्रकाश धींगड़ा,श्री नदनलाल वालिया,श्री कमल कुमार जैन,श्री चन्द्र पाल सिंह,श्री प्रमोद कुमार जैन,श्री राजकुमार तलवाड़,श्री अरविंद कुमार जैन निर्विरोध सदस्य चुने गये।
निर्वाचन प्रक्रिया में श्री के.के. श्रीवास्तव ने सहायक निर्वाचन अधिकारी के रूप में सहयोग दिया।अध्यक्ष पद पर पुनर्निर्वाचित हुए डॉ.हरीश धींगड़ा ने सभी सदस्यों व निर्वाचन अधिकारी,उपनिर्वाचन अधिकारी का आभार प्रकट किया।