
समाचार प्रस्तुति-नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी
वन दरोगा चयन परीक्षा आवेदन व शुल्क जमा करने की तिथि 12फरवरी तक बढी।
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दिनाँक 18दिसम्बर 2019 को विज्ञापित वन विभाग के वन दरोगा पदों के आवेदन की अन्तिम तिथि 03फरवरी 2020थी को बढा कर 12फरवरी2020कर दिया गया है।
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार वनदरोगा पद के ऑनलाईन आवेदन व शुल्क जमा करने में आ रही तकनीकी बाधाओं के कारण अन्तिम तिथि 03 फरवरी 2020 से बढा कर 12फरवरी 2020 कर दी गयी है।
श्री बडोनी ने इस पद के लिए आवेदन करने वालों को संदेश दिया है कि वे अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करके तत्काल आवेदन करना प्रारम्भ कर दें।उन्होने कहा कि इसके बाद समय विस्तार नहीं हो पाएगा इसलिए सभी आवेदन कर्ता समय पर आवेदन कर लें।
——————————————————
आयोग की वन आरक्षी परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा 16फरवरी 2020 को आयोजित वन आरक्षी चयन परीक्षा के अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र आयोग द्वारा जारी कर दिए गये हैं।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी के अनुसार यह परीक्षा जनपदों में 02 पालियों में आयोजित होगी।प्रथम पाली सुबह 10बजे से मध्याह्न 12 बजे तक तथा दूसरी पाली 02बजे अपराह्न से 04 बजे अपराह्न को होगी।परीक्षा में 156046 अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्र आयोग की वेबसाईटwww.sssc.uk.gov.in पर अपलोड कर दिये गये हैं ।
सचिव असेचआ श्री बडोनी के अनुसार गढवाल मंडल के देहरादून,में प्रथम पाली में19069अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में 19048 कुल 38117अभ्यर्थियों के लिए कुल 38 परीक्षा केन्द्रों में ,हरिद्वार में प्रथम पाली में 10458 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में10434 कुल 20892अभ्यर्थियों के लिए कुल 22 परीक्षा केन्द्रों में,पौड़ीगढवाल में प्रथम पाली में 3713 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में 3688 कुल 7401अभ्यर्थियों के लिए कुल 09 परीक्षा केन्द्रों में,टिहरी गढवाल में प्रथम पाली में 2731 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में2704 कुल 5435 अभ्यर्थियों के लिए कुल 08 परीक्षा केन्द्रों में,चमोली में प्रथम पाली में3934 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में 3909 कुल7843 अभ्यर्थियों के लिए कुल15 परीक्षा केन्द्रों में,रुद्रप्रयाग में प्रथम पाली में2142 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में 2119 कुल4261 अभ्यर्थियों के लिए कुल 09 उत्तरकाशी में प्रथम पाली में 4104 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में 4079 कुल8183 अभ्यर्थियों के लिए कुल 14 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा का आयोजन किया गया है।इस प्रकार गढवाल मंडल में प्रथम पाली में कुल 46151 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में कुल45981 कुल 92132 अभ्यर्थियों के लिए कुल 113 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की गयी है।
इसी प्रकार कुमांऊ मंडल के नैनीताल में प्रथम पाली10003 मेंअभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में9980 कुल19980अभ्यर्थियों के लिए कुल 20परीक्षा केन्द्रों में , अल्मोड़ामें प्रथम पाली में4835 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में4814 कुल 9649अभ्यर्थियों के लिए कुल 14 परीक्षा केन्द्रों में,पिथौरागढ़ में प्रथम पाली में 4237अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में कुल-4214 कुल -8451 अभ्यर्थियों के लिए कुल-12 परीक्षा केन्द्रों में , चम्पावतमें प्रथम पाली में कुल- 2085अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में2061 कुल4146 अभ्यर्थियों के लिए कुल-06 परीक्षा केन्द्रों में , बागेश्वरमें प्रथम पाली में- 2005 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में 1981कुल – 3986 अभ्यर्थियों के लिए कुल05 परीक्षा केन्द्रों में,ऊधमसिंह नगर में प्रथम पाली में8862 अभ्यर्थी तथा द्वितीय पाली में 8837कुल- 17899अभ्यर्थियों के लिए कुल -18 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा आयोजित की गयीं इस प्रकार कुमांयु मंडल में प्रथम पाली में 32027द्वितीय पाली में 31887 कुल- 75 परीक्षा केन्द्र आयोजित किये गये हैं।इस प्रकार पूरे राज्य में प्रथम पाली में कुल-द्वितीय पाली में कुल 156046अभ्यर्थियों के लिए कुल 376 परीक्षाकेन्द्रों का आयोजन किया गया है।
अभ्यर्थी को बायोमैट्रिक उपस्थिति देनी होगी तथा उन्हें परीक्षाकेन्द्र में प्लूट ह्वाईटनर,मोबाईल,कैलकुलेटर व अन्य गैजेट ले जाने की अनुमति नहीं होगी।अभ्यर्थियों को अगर कोई शंका हो या कोई जानकारी लेनी हो तो दूरभाष संख्या-0135 2669658 तथा EMAIL-chayanayog@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
नोट-यद्यपि तिथियों व संख्याओं को अंकित करने में पूरी सावधानी बरती गयी। किसी त्रुटि के लिए पोर्टल जिम्मेदार नहीं होगी।अगर कोई शंका हो तो आयोग से स्पष्ट करलें-संपादक।