लाईसेन्सी पिस्टल व जिंदा कारतूस चोरी की एफ आई आर दर्ज होने के 04घंटे के अन्दर 02अभियुक्तों को हथियार सहित किया गिरफ्तार -WWW.JANSWAR.COM

ARUNABH RATURI/JANSWAR.COM

 अल्मोड़ा: 28अक्टूबर2023 :- अल्मोड़ा राजपुरा निवासी नीरज पंवार द्वारा कोतवाली अल्मोड़ा में तहरीर दी कि दिनांक- 27.10.2023 को उसके घर से उसकी लाईसेन्सी पिस्टल एक जिंदा कारतूस सहित चोरी हो गई है। जिस पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए धारा 380 भादवि के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत की गयी।

श्री रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा गंभीर श्रेणी के इस मामले का तत्काल संज्ञान लेकर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा को शीघ्र चोरी का खुलासा कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरुण कुमार के नेतृत्व में चोरी का खुलासा हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी से सूचना संकलित कर पिस्टल व कारतूस चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सुमन कुमार- उम्र- 20 वर्ष पुत्र रामायण महतो, निवासी लगुनाथ वार्ड-11, पो0 पश्चमी चम्पारण बिहार, हाल निवासी नियाजगंज अल्मोड़ा  व दीपक कुमार उम्र- 20 वर्ष पुत्र ललन महतो, निवासी- लगुनाथ वार्ड-11, पो0 पश्चमी चम्पारण बिहार, हाल निवासी नियाजगंज अल्मोड़ा को दिनांक- 28.10.2023 को ही एफआईआर दर्ज होने के 04 घंटों के अंदर बेस तिराहा, लोधिया के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे चोरी की लाईसेन्सी पिस्टल व एक जिंदा कारतूस बरामद कर पंजीकृत एफआईआर में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त1-सुमन कुमार, उम्र- 20 वर्ष पुत्र रामायण महतो, निवासी लगुनाथ वार्ड-11, पो0 पश्चमी चम्पारण बिहार, हाल निवासी नियाजगंज अल्मोड़ा 2-दीपक कुमार, उम्र- 20 वर्ष पुत्र ललन महतो, निवासी/हाल निवासी उपरोक्त

पुलिस टीम1-उ0नि0 श्री दिनेश सिंह परिहार, प्रभारी चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा 2- कानि0 श्री योगेश गोस्वामी, चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा3-कानि0 श्री हिमांशु, चौकी धारानौला, कोतवाली अल्मोड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *