(कपिल रतूड़ी सक्षम के नये प्रान्त सचिव )
9 अक्टूबर: प्रदेश की अस्थाई राजधानी देहरादून में सक्षम प्रान्त की सम्पन्न बैठक में ललितपन्त सक्षम के प्रांत अध्यक्ष व कपिल रतूड़ी प्रांत सचिव चुने गये।
सक्षम की देहरादून में सम्पन्न बैठक में राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री सुकुमार व उत्तर पश्चिमी क्षेत्र प्रभारी रामकुमार मिश्र के सानिध्य में सक्षम प्रान्त कार्यकारिणी की सहमति से श्री ललित पन्त जी सक्षम के प्रान्त अध्यक्ष एवं श्री कपिल रतूड़ी जी सक्षम प्रान्त सचिव बने।
कपिल रतूड़ी प्रेसक्लब मुनिकीरेती के वरिष्ठ सदस्य व जनस्वर डॉट कॉम समाचार पोर्टल परिवार के अग्रज हैं।