रूद्रप्रयाग:-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खंड विकास कार्यालय ऊखीमठ में *तहसील दिवस* का आयोजन किया जाएगा। www.janswar.com

Arunabh raturi/janswar.com

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खंड विकास कार्यालय ऊखीमठ में *तहसील दिवस* का आयोजन किया जाएगा।

 रुद्रप्रयाग 19 नवंबर, 2023 :- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में 21 नवंबर, 2023 (मंगलवार) को खंड विकास कार्यालय ऊखीमठ में *तहसील दिवस* का आयोजन किया जाएगा। तहसील दिवस में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस द्वारा दर्ज की जाने वाली शिकायतों का यथासंभव मौके पर ही निराकरण किया जाएगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा ने अवगत कराया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नवंबर माह के तीसरे मंगलवार (21 नवंबर) को प्रातः 10 बजे से खंड विकास कार्यालय ऊखीमठ में *तहसील दिवस* का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त विभागीय अधिकारी मौजूद रहेंगे। उन्होंने संबंधित क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षकों को आयोजित होने वाले तहसील दिवस से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी विभागीय अधिकारियों से निर्धारित तिथि व समय से उपस्थित होने की अपील की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *