रुड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री ने बैठक ली।## 05अगस्त देश के लिए स्वर्णिम अवसर ला रहा- मुख्यमंत्री।#उत्तराखण्ड शासन ने शासन स्तर के अधिकारियों के पदभारों में फेर बदल किया है।## पौडी़गढवाल में आज 28 रोगी आईसोलेशन में और 05 क्वारंटाइन।पढिए Janswar.com में।

रुड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने हेतु मुख्यमंत्री ने बैठक ली।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को सचिवालय में नगर निगम रूड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित किये जाने के संबंध में बैठक ली। यह वेस्ट टू एनर्जी प्लांट शहरी विकास विभाग द्वारा बनाया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने इस प्लांट के लिए 05 सितम्बर तक बिड प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके बाद देहरादून एवं उधमसिंह नगर में भी वेस्ट टू एनर्जी प्लांट बनाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि पॉलिसी के हिसाब से ऊर्जा विभाग की सहमति लेकर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाय।
रूड़की में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट स्थापित करने के लिए 2015-16 में सिडकुल को कार्यदाई संस्था बनाई गया था, लेकिन इस प्लांट पर कार्य शुरू नहीं हुआ। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने शहरी विकास विभाग के माध्यम से प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक, मेयर रूड़की श्री गौरव गोयल, विधायक रूड़की श्री प्रदीप बत्रा, अपर मुख्य सचिव श्रीमती मनीषा पंवार, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री एस.ए. मुरूगेशन, अपर सचिव श्री विनोद कुमार सुमन, कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, नगर आयुक्त रूड़की श्रीमती नुपुर वर्मा आदि उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि बुधवार 05 अगस्त को देश के लिए स्वर्णिम अवसर आ रहा है, जब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य एवं दिव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु भूमि एवं शिलापूजन के साथ आधारशिला रखेंगे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम राम के मन्दिर निर्माण को लेकर कई युद्ध लड़े गये, सैकड़ो लोगों ने इसके लिये बलिदान दिया। हमारे देश एवं हमारी संस्कृति के मानबिन्दुओं वाले स्थानों को अत्याचारियों द्वारा नष्ट करने का प्रयास किया गया। अब सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय एवं केन्द्र सरकार के प्रयासों से अयोध्या में भगवान श्रीराम के मन्दिर की पुर्नप्रतिष्ठा होगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि हम इस अवसर पर अपने घरों में दीपावली मनाएं, दिये जलायें। भगवान श्रीराम दुनिया के एकमात्र ऐसे चरित्र हैं, जिन्हें मर्यादा पुरूषोत्तम के नाम से जाना जाता है। उन्होंने भगवान श्रीराम जन्मभूमि के लिए बलिदानियों का स्मरण भी किया।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि अयोध्या में बनने वाला श्रीराम मंदिर करोड़ों लोगों की आस्था से जुड़ा है। भगवान श्रीराम सनातन संस्कृति, मानवता, नैतिकता, प्रेम व सद्भाव के प्रतीक हैं। भगवान श्रीराम का यह मंदिर देश व दुनिया में अपनी विशिष्टता के लिए पहचाना जायेगा। जब प्रधानमंत्री जी श्रीराम जन्मभूमि पर भूमि पूजन करेगें, इसका साक्षी बनने के लिए देश और समाज के सभी क्षेत्रों एवं वर्गों में काफी उत्साह है।

उत्तराखण्ड शासन ने शासन स्तर के अधिकारियों के पदभारों में फेर बदल किया है।
उत्तराखण्ड शासन के कार्मिक विभाग के आदेश संख्या -361/XXX-1-2020 दिनाँक-4 अगस्त 2020 के अनुसार श्री मीनाक्षी सुन्दरम् आईएएस को पूर्व के पदभारों के साथ के साथ महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा अतिरिक्त पदभार भी दिया गया है।श्री एस.ए.मुरुगेशन आईएएस से निदेशक ऑडिट का पदभार वापस ले लिया है।उनके अन्य पदभार यथावत रहेंगे।डा.अहमद इकबाल आईएएस से अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन का पदभार लेकर उन्हें अपर सचिव वित्त का पदभार दिया गया।उनके पूर्व के पदभार यथावत रहेंगे। डा.आर राजेश कुमार आईएएस बाध्य प्रतीक्षा को अपर सचिव कौशलविकास एवं सेवायोजन,सूचना एवं प्रोद्यौगिकी,तथा निदेशक प्रशिक्षण एवम कौशल विकास का पदभार दिया गया। श्री आनन्द स्वरूप आईएएस से अपर सचिव आयुष का पदभार वापस ले लिया है।उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।

इसके अतिरिक्त श्री आलोक कुमार पाण्डेय पीसीएस से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का पदभार वापस ले लिया गया है।उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।सुश्री झरना कमठान पीसीएस से निदेशक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा का पदभार वापस ले लिया है उनके शेष दायित्व यथावत् रहेंगे।श्री उदयराज सिंह पीसीएस को पूर्व पदभारों के साथ अपर सचिव सिंचाई व लघुसिंचाई का पदभार दिया गया।श्री आनन्द श्रीवास्तव पीसीएस को पूर्व पदभार के साथ अपर सचिव परिवहन एवं आपदा प्रबंधन का पदभार दिया गया है।श्री देवेन्द्र पालीवाल सचिवालय सेवा से अपर सचिव आपदा प्रबन्धन का पदभार लेकर उन्हें अपर सचिव वित्त के पद पर मूल तैनाती का पदभार दिया गया।उनके शेष पदभार यथावत् रहेंगे।श्री राजेन्द्र सिंह नगन्याल सचिवालय सेवा तो उनके पूर्व पदभारों के साथ अपर सचिव आयुष का पदभार दिया गया।श्रीमती गरिमा रौंकली सचिवालय सेवा से अपर सचिव आवास का पदभार ले लिया गया है उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।श्रीमती मायावती ढकरियाल सचिवालय सेवा को अपर सचिव आवास का पदभार दिया गया वे अभी तक बाध्य प्रतीक्षा में थी।श्रीमती अमिता जोशी वित्त सेवा को पूर्व पदभार के साथ निदेशक ऑडिट का पदभार दिया गया ।

——————————————————————

5अगस्त देश के लिए स्वर्णिम अवसर ला रहा- मुख्यमंत्री।

उत्तराखण्ड शासन ने शासन स्तर के अधिकारियों के पदभारों में फेर बदल किया है।
उत्तराखण्ड शासन के कार्मिक विभाग के आदेश संख्या -361/XXX-1-2020 दिनाँक-4 अगस्त 2020 के अनुसार श्री मीनाक्षी सुन्दरम् आईएएस को पूर्व के पदभारों के साथ के साथ महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा अतिरिक्त पदभार भी दिया गया है।श्री एस.ए.मुरुगेशन आईएएस से निदेशक ऑडिट का पदभार वापस ले लिया है।उनके अन्य पदभार यथावत रहेंगे।डा.अहमद इकबाल आईएएस से अपर सचिव कौशल विकास एवं सेवायोजन का पदभार लेकर उन्हें अपर सचिव वित्त का पदभार दिया गया।उनके पूर्व के पदभार यथावत रहेंगे। डा.आर राजेश कुमार आईएएस बाध्य प्रतीक्षा को अपर सचिव कौशलविकास एवं सेवायोजन,सूचना एवं प्रोद्यौगिकी,तथा निदेशक प्रशिक्षण एवम कौशल विकास का पदभार दिया गया। श्री आनन्द स्वरूप आईएएस से अपर सचिव आयुष का पदभार वापस ले लिया है।उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।
इसके अतिरिक्त श्री आलोक कुमार पाण्डेय पीसीएस से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का पदभार वापस ले लिया गया है।उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।सुश्री झरना कमठान पीसीएस से निदेशक प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा का पदभार वापस ले लिया है उनके शेष दायित्व यथावत् रहेंगे।श्री उदयराज सिंह पीसीएस को पूर्व पदभारों के साथ अपर सचिव सिंचाई व लघुसिंचाई का पदभार दिया गया।श्री आनन्द श्रीवास्तव पीसीएस को पूर्व पदभार के साथ अपर सचिव परिवहन एवं आपदा प्रबंधन का पदभार दिया गया है।श्री देवेन्द्र पालीवाल सचिवालय सेवा से अपर सचिव आपदा प्रबन्धन का पदभार लेकर उन्हें अपर सचिव वित्त के पद पर मूल तैनाती का पदभार दिया गया।उनके शेष पदभार यथावत् रहेंगे।श्री राजेन्द्र सिंह नगन्याल सचिवालय सेवा तो उनके पूर्व पदभारों के साथ अपर सचिव आयुष का पदभार दिया गया।श्रीमती गरिमा रौंकली सचिवालय सेवा से अपर सचिव आवास का पदभार ले लिया गया है उनके शेष पदभार यथावत रहेंगे।श्रीमती मायावती ढकरियाल सचिवालय सेवा को अपर सचिव आवास का पदभार दिया गया वे अभी तक बाध्य प्रतीक्षा में थी।श्रीमती अमिता जोशी वित्त सेवा को पूर्व पदभार के साथ निदेशक ऑडिट का पदभार दिया गया ।

——————————————————————

पौड़ी गढवाल:मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से आज दिनांक 04.08.2020 को समय अपराह्न 02ः00 बजे की रिर्पोट के अनुसार जनपद में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 10892 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमंे से 9178 नेगेटिव, 1492 लम्बित तथा 222 एक्टिव थे। एक्टिव केस 222 में से 190 ठीक हुए, 04 की मृत्यु हुई, जबकि 28 एक्टिव है।
जनपद में वर्तमान समय में 28 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जो बेस अस्पताल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 40 लोग हैं, जिनमंे 13 नर्सिंग काॅलेज डोबश्रीकोट, 07 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 20 सीसीसी कोड़िया कैम्प मंे है। जनपद में 05 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 03 जी.एम.वी.एन. पौड़ी तथा 02 होटल रिलेक्स कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है।
आइसोलेशन से भर्ती 386 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 318 के निगेटिव, 13 के लंबित तथा 55 की पाॅजिटिव रिपोर्ट आया। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 10506 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 8860 के निगेटिव, 1479 के लंबित तथा 167 पाॅजिटिव (जिसमें 02 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के) रिपोर्ट आया। जनपद में 2160 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया  है।  
जिला प्रशासन/स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों द्वारा क्वारंटाइन पर निवासरत लोगों कोे उचित समयावधि तक क्वारंटाइन पर रहने की आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *