राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूल और आंगनब़ाड़ी केन्द्रो पर 01 से 19 आयु वर्ष तक के सभी बच्चों को22व 29 अगस्त को कृमि नाशक दवा खिलायी जायेगी I WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर 

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूल और आंगनब़ाड़ी केन्द्रो पर 01 से 19 आयु वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेएण्डाजाॅल खिलायी जायेगी,

पौड़ी/19 अगस्त 2023:राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूल और आंगनब़ाड़ी केन्द्रो पर 01 से 19 आयु वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेएण्डाजाॅल खिलायी जायेगी, विद्यालय और आगंनबाड़ी केन्द्रों में दवा खाने से छूट गये बच्चों को 29 अगस्त को माॅप अप डे दिवस पर दवा खिलाई जायेगी।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद में आगामी 22 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूल और आंगनब़ाड़ी केन्द्रो पर 01 से 19 आयु वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा एल्बेएण्डाजाॅल खिलायी जायेगी, विद्यालय और आगंनबाड़ी केन्द्रों में दवा खाने से छूट गये बच्चों को 29 अगस्त को माॅप अप डे दिवस पर दवा खिलाई जायेगी।

अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 रमेश कुंवर ने बताया कि जनपद में कुल 164041बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जानी है, कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु विकासखण्ड स्तर पर दवा वितरण के साथ ही सभी आवश्यक कार्यवाहियां पूर्ण की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा गया कि, साफ-सफाई के अभाव में कृमि बच्चों के शरीर में प्रवेश कर जाते है, जिस कारण बच्चों में विभिन्न तरह की बीमारियां उत्पन्न होने लगती है जिससे बच्चों के शरीर में खून की कमी, कुपोषण,और उनकी वृद्धि व विकास में रुकावट आ जाती है जिससे बच्चों की सेहत शिक्षा और कार्यक्षमता पर हानिकारक प्रभाव पड़ सकता है उनमें थकावट, चिढ़ चिढ़ापन, चेहरे पर सफेद दाग जैसे लक्षण दिखाई देते हैं, जिससे बच्चों में पढाई के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही देखने को मिलती है, इसलिए बच्चों के पेट में उत्पन्न होने वाले कृमि को मारना आवश्यक है।

उन्होंने बताया कि एलबेंडाजॅाल की दवाई पूर्ण रुप से सुरक्षित है प्रतिवर्ष 6 माह के अन्तराल में विभाग की ओर से बच्चों को यह दवाई खिलाई जाती है, उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील करते हुये कहा गया कि बच्चों को लेकर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें एवं अपने बच्चों को स्वस्थ एवं कृमि से मुक्त रखने हेतु एल्बेंडाजाॅल की दवाई अवश्य खिलायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *