राष्ट्रपति ने राजभवन के राजप्रज्ञेश्वर पूर्वमहादेव मंदिर में पूजा अर्चना की।# मुख्यमंत्री ने हिल की बात : युवा संवाद’ कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद किया#सचिव राज्य आपदा प्रबन्धन ने चारधाम यात्रा संबंधी बैठक ली। # पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति को कुमाऊँ विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार # एम्स ऋषिकेश में 16वीं उ०स्टेट एसो०ऑफ ईएनटी सर्जस स्टेट कांफ्रेंस  विधिवत प्रारम्भ-www.janswar.com

अरुणाभ रतूड़ी- 15 अप्रैल, 2023

पूर्व राष्ट्रपति ने राजभवन के राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की।

उत्तराखण्ड भ्रमण पर आए भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोंविद और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शनिवार को राजभवन स्थित राजप्रज्ञेश्वर महादेव मंदिर में सपरिवार पूजा-अर्चना कर देश एवं प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और खुशहाली के लिए कामना की।

इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति ने राजभवन में स्थित मृत्युंजय पंचकर्म केन्द्र का भी भ्रमण कर पंचकर्म चिकित्सा पद्धति से सम्बधित जानकारी ली। उन्होंने इस केन्द्र को बनाये जाने के लिए राज्यपाल के प्रयासों की सराहना की। इसके बाद उन्होंने सुजोक थेरेपी के सम्बन्ध में भी स्माइल सुजोक के डॉ मिनचुल पार्क और डॉ सुभाष चौधरी से जानकारी ली और कहा कि इस थेरेपी को ज्यादा से ज्यादा प्रचारित किये जाने की जरूरत है। इस अवसर पर श्रीमती सविता कोविंद और श्रीमती गुरमीत कौर भी उपस्थित रहीं।

*********

मुख्यमंत्री ने हिल की बात : युवा संवाद’ कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद किया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में ‘हिल की बात : युवा संवाद’ कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं से संवाद किया। कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा उत्तराखण्ड की लोक परंपरा एवं संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी गई। स्कूली बच्चों द्वारा भाषण एवं कविता का प्रस्तुतीकरण भी दिया गया। इस अवसर पर बच्चों ने मुख्यमंत्री से संवाद भी किया।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने हिल की बात : युवा संवाद कार्यक्रम में आये सभी विद्यार्थियों एवं युवाओं का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का देवभूमि उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। उनका देवभूमि उत्तराखण्ड से कर्म एवं मर्म का रिश्ता है। प्रधानमंत्री जी के 09 साल के कार्यकाल में उन्होंने उत्तराखण्ड के लिए लाखों करोड़ रूपये के कार्यों की स्वीकृतियां प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में कार्य करने का मौका मिला है। आज प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। 2025 तक देवभूमि उत्तराखण्ड को ड्रग्स फ्री बनाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि भर्ती परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे, इसके लिए राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू किया गया है। जो भी भर्ती परीक्षाओं में धांधली करते हुए पाये गये उन पर सख्त कार्रवाई की गई। 90 से अधिक लोगों को जेल भेजा गया। मुख्यमंत्री ने सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने जीवन में जिस भी क्षेत्र को चुने, उसमें पूर्ण मनोयोग से कार्य करें। यदि हम किसी कार्य को पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से करते हैं, तो उसमें सफलता अवश्य मिलती है। उन्होंने कहा कि जो भी अपना कार्यक्षेत्र चुनें, उसमें लीडर की भूमिका में रहें।
मुख्यमंत्री से स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी इस अवसर पर संवाद किया। विकासनगर की वंशिका ने पूछा कि अभिभावकों को कैसे समझाएं कि जो हम करियर में करना चाहते हैं, वे उसमें अपनी सहमति दे दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी कार्य करें, कुछ बनने के लिए नहीं बल्कि जीवन में कोई सराहनीय कार्य करने के लिए करें। आप अपने अभिभावकों को इस तरह से समझा सकती हैं, कि मैं जिस भी क्षेत्र को अपने करियर के लिए चुनूंगी, इसमें अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ कार्य करने का प्रयास करूंगी। बागेश्वर के दिव्यम कंडवाल ने पूछा कि क्या आपके जीवन में कभी ऐसे क्षण आते हैं, जब आप अपने परिवार को समय नहीं दे पाते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनीतिक व्यक्ति के जीवन में ऐसे क्षण बार-बार आते हैं। राजनीति में कार्य प्रोफेशन नहीं मिशन है, इसके लिए कार्य के प्रति समर्पण बहुत जरूरी होता है। भूमिका रावत ने पूछा कि देहरादून भारत की स्कूल राजधानी है। देहरादून में उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा क्या प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। राज्य सरकार का प्रयास है कि उत्तराखण्ड के युवाओं को राज्य में रोजगार एवं स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर मिले। इस दिशा में सरकार लगातार कार्य कर रही है। ऋषिका भट्ट ने पूछा कि पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधयों के लिए समय कैसे निकालें। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल तो बच्चों का टाइम टेबल अभिभावक बना देते हैं। बच्चों को इस बात का ध्यान देना होगा कि जिस समय जो कार्य कर रहे हैं, उस समय पूरा ध्यान उस कार्य पर होना चाहिए। रिया ने पूछा कि युवाओं के लिए आपका क्या विजन है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा प्रयास है कि युवा सिर्फ रोजगार पाने वाले न बने, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। राज्य में स्वरोजगार के अलावा हार्टिकल्चर, पर्यटन, स्टार्टअप को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है।
इस अवसर पर यूकॉस्ट के महानिदेशक श्री दुर्गेश पंत, ओहो रेडियो से श्री आर.जे काव्य एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवा उपस्थित थे।

 

**********

शासन समाचार

सचिव राज्य आपदा प्रबन्धन ने चारधाम यात्रा संबंधी बैठक ली।

सचिव उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण डा. रंजीत कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शनिवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा विषय पर आगामी 18 व 20 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित टेबिल टॉप एवं मॉक अभ्यास में बेहतर समन्वय एवं संचालन हेतु विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हेतु ऑनलाइन समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सचिव आपदा प्रबन्धन ने मॉक अभ्यास के दौरान समन्वयक अधिकारियों तैनाती तथा मॉक अभ्यास के प्रति व्यापक जनजागरूकता सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में चर्चा की। इसके साथ ही विभागीय नोडल अधिकारियों के विवरण, सेक्टर ऑफिसर्स, इंसिडेंट कमाण्डर की तैनाती, उनकी लोकेशन, सेटेलाइट फोन नम्बर व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों पर चर्चा की गई। बैठक में पुलिस जवानों, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ तैनाती के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई। चारधाम यात्रा मार्ग पर चेक पॉइंटस, जीआइएस प्लेटफॉर्म पर तीर्थ यात्रियों के एन्ट्री तथा एक्जिट पॉइंटस, चमोली, रूद्रप्रयाग व उत्तरकाशी के डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान, यात्रा कण्ट्रोल रूम की व्यवस्थाओं, तीर्थ यात्रियों के लिए सुविधाओं, आवश्यक संसाधनों की पूर्व में ही व्यवस्था, एनजीओं व वॉलियंटर्स का लोकेशन के साथ विवरण, यात्रियों के रहने की व्यवस्था, हेलीकॉप्टर सेवाएं, जनजागरूकता रणनीतियां, राहत शिविर, अस्पतालों, एटीएम व पेट्रोल पम्पों की व्यवस्था पर व्यापक चर्चा की गई।
इस अवसर पर अपर सचिव श्री सविन बंसल तथा श्री आन्नद श्रीवास्तव तथा वर्चुअल माध्यम से उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, टिहरी गढ़वाल, चमोली, रूद्रप्रयाग, हरिद्वार के जिलाधिकारी, एनडीआरएफ 15वीं वाहनी गदरपुर उधमसिंह नगर के कमाण्डर, भारतीय वायुसेना के अधिकारी, विभिन्न जिलों के जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

**********

विश्वविद्यालय समाचार

 पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति को कुमाऊँ विश्वविद्यालय का अतिरिक्त प्रभार

डा.मनमोहन सिंह चौहान कुलपति पं.गो.ब.पन्त विश्वविद्यालय पंतनगर

प्रो. एन के जोशी कुलपति कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल का श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर चयन होने के फलस्वरूप उनके द्वारा दिनांक 12 अप्रैल 2023 को दिया गया त्यागपत्र कुलाधिपति और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। राज्यपाल द्वारा पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान को कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति का अतिरिक्त दायित्व प्रदान किया गया है। डॉ. चौहान की नियुक्ति कुमाऊं विश्वविद्यालय के नियमित कुलपति की नियुक्ति होने तक अथवा 6 माह, जो भी पहले हो तक के लिए की गई है।

*********

एम्स ऋषिकेश समाचार

एम्स ऋषिकेश में 16वीं उ०स्टेट एसो०ऑफ ईएनटी सर्जस स्टेट कांफ्रेंस  विधिवत प्रारम्भ

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में 16 वीं उत्तराखंड स्टेट एसोसिएशन ऑफ ईएनटी सर्जंस के तत्वावधान में स्टेट कांफ्रेंस विधिवत शुरू हो गई। जिसमें ईएनटी चिकित्सक अपने अनुसंधान पर आधारित रिसर्च पेपर प्रस्तुत करेंगे साथ ही इंस्ट्रेक्शनल कोर्स ,विशेषज्ञों की परिचर्चा व लाइव सर्जरी का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय स्टेट कांफ्रेंस में देश विदेश से करीब 300 से अधिक ईएनटी विशेषज्ञ शिरकत कर रहे हैं। उत्तराखंड स्टेट एसोसिएशन ऑफ ईएनटी सर्जंस की ओर से आयोजित स्टेट कांफ्रेंस का डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सविर्सेज उत्तराखंड( डीजीएचएस ) व एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) मीनू सिंह ने संयुक्त रूप से विधिवत शुभारंभ किया। संस्थान की कार्यकारी निदेशक व सीईओ प्रोफेसर डॉक्टर मीनू सिंह की देखरेख में आयोजित व मार्गदर्शन में डिपार्टमेंट ऑफ ईएनटी और हेडएन नैक सर्जरी द्वारा आयोजित 16 वीं कांफ्रेंस में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. विनीता शाह ने कहा कि ईएनटी प्रेक्टिसनल्स जितने अधिक समय गूढ़ अध्ययन व बेहतर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे, वह देश के विभिन्न क्षेत्रों में जनमानस को अच्छी व गुणवत्ता परक सेवा दे पाएंगे। उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश बेहतर चिकित्सा शिक्षा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। कहा कि एम्स संस्थान राज्य के चिकित्सकों के साथ साथ देश के अन्य भागों के चिकित्सकों को भी प्रशिक्षण देकर दक्ष बनाने के कार्य में जुटा है। एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर डॉ. मीनू सिंह ने बताया कि संस्थान के ईएनटी विभाग से विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हैं जिसका लाभ उत्तराखंड के साथ साथ देशभर के मरीजों को प्राप्त हो रहा है। इस दौरान उन्होंने मुहं व गले के कैंसर के समाधान के लिए विभाग के द्वारा और बेहतर सेवाएं देने के लिए भी सुझाव दिए।

*********

अल्मोड़ा समाचार

अल्मोड़ा के उप जिलाधिकारी सदर ने आज ग्राम पंचायत हटोला का भ्रमण किया

अल्मोड़ा:(अशोक कुमार पाण्डेय)  उप जिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान द्वारा आज ग्राम पंचायत हटोला, न्याय पंचायत लिंगुणता,ब्लॉक भैंसियाछाना, तहसील धौलछिना के अंतर्गत सरकार-जनता के द्वार के तहत ग्राम का भ्रमण किया गया तथा लोगों के साथ बैठक की गई। उक्त कार्यक्रम अंतर्गत विभिन्न विभागों की कुल 14 शिकायते प्राप्त हुई। मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निस्तारण /निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई।

 

तिहाड़ जेल में गैंगवार की खबर

अल्मोड़ा(अशोक कुमार पाण्डेय) दिल्ली की तिहाड़ जेल में गैंगवार की ख़बर सामने आई जिसमें गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या कर दी गई है. तिहाड़ की जेल नंबर 3 में शाम 5 बजे गैंगवार हुई, जिसमें 5 कैदी घायल हुए थे. सभी घायलों को दीन दयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों ने प्रिंस तेवतिया को मृत घोषित कर दिया है.