समाचार प्रस्तुति-अरुणाभ रतूड़ी
एक देश एक राशनकार्ड के तहत देश के सभी राज्यों को जोड़ने के लिए नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लागू होने पर कार्डधारक देश की किसी भी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से निर्धारित दाम पर अनाज ले सकते हैं। ऐसे लोग भी कार्ड में अपना नाम दोबारा जुड़वा सकते हैं, जिनका नाम लिस्ट से गलती से कट गया हो या नया सदस्य परिवार में शामिल हुआ हो।ऐसे लोग इन प्रक्रियाओं को अपना सकते हैं।
अगर किसी का नाम राशन कार्ड से हट गया है तो इसे दोबारा लिस्ट में जोड़ने के लिए व्यक्ति को आधार और राशन कार्ड की फोटो कॉपी लेकर नजदीकी सीएससी केंद्र या जन सुविधा केंद्र में जाना होगा। यहां एक आवेदन पत्र देना होगा। जिसके बाद वहां से उसको एक रसीद मिलेगी। उसे अपने तहसील में जमा करना होगा। थोड़े दिन में उसका नाम सूची में राशनकार्ड में शामिल हो जाएगा।
राशनकार्ड में नए सदस्यों जैसे नवजात बच्चे और वनविवाहिता स्त्री का नाम तरीकों से जोड़ा जा सकता है।नव विवाहिता का नाम मायके के कार्ड से हटवा कर उसका प्रमाणपत्र लेकर व उसके आधारकार्ड में पिता के नाम के स्थान पर पति का नाम संशोधित करवा कर प्रार्थनापत्र के साथ दोनों को खाद्यविभाग या राशन कार्ड बनाने/संशोधित करने को अधिकृत अधिकारी को देना होगा। ऑनालाइन वेरिफिकेशन के बाद नव विवाहिता कानाम भी कार्ड में जुड़ जाएगा। नवजात बच्चेका नाम जोड़े के लिए एक फॉर्म भरकर नियत अधिकारी को देकर नाम जोड़ा जा सकता है।
भारत सरकार की नयी नीति के तहत अब राशन कार्ड बनवाने के लिए अब अलग-अलग जगहों पर जाने की जरूरत नहीं है। अब इन सबके लिए पोस्ट ऑफिस में ही आवेदन करना होगा। केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस कॉमन सर्विस सेंटर शुरुआत की है। कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए लोग अपने ड्राईविंग लाईसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड बनवाने जैसे काम आसानी से कर पाएंगे। इतना ही नहीं, सीएससी पर आपको केंद्र और राज्य सरकार की आम जनों से जुड़ी कुल 73 सेवाओं का लाभ मिल सकेगा
पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर खुलने से लोगों को एक ही जगह सभी सुविधाएं मिलेगी। कॉमन सर्विस सेंटर में डीएल, पैन कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र और खतौनी के लिए एक स्थायी शुल्क रहेगा। पहले चरण में इस सेवा को शहरी क्षेत्रों में शुरू किया गया है, इसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों के डाकघरों में भी इसे लागू किया जाएगा।
पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए अब लोग डीएल, पैन कार्ड, राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले लोगों को इन सबके लिए अलग-अलग भटकना पड़ता था। इसके अलावा राशन कार्ड बनाने के लिए भी काफी परेशानी होती थी। लेकिन, अब पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर से ये सब काम आसानी से होंगे।
पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए पानी और बिजली के बिल भी जमा हो सकेंगे। इसके अलावा गैस जैसे यूटिलिटी बिल भी जमा होंगे।डाकघर से लोग इंटरनेट के जरिये रेलगाड़ियों या हवाई जहाज के टिकट भी बुक करा सकेंगे। इसके अलावा जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र भी डाकघरों से बनाया जा सकेगा। ये सेवा अभी कॉमन सर्विस सेंटर में उपलब्ध है।
ईपीएफ अंशधारक की अचानक मौत पर नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी बीमा राशि के लिए फार्म-5 भरकर क्लेम कर सकता है। नॉमिनी अगर माइनर है तो उसकी तरफ से गार्जियन क्लेम कर सकता है। इसके लिए इंश्योरेंस कंपनी को डेथ सर्टिफिकेट, सक्सेशन सर्टिफिकेट और बैंक ब्योरा देना होगा। क्लेम के 30 दिन में भुगतान नहीं होने पर नॉमिनी को 12 फीसदी ब्याज अतिरिक्त मिलेगा।