राज्यपाल से मिले कराटे के चैंपियन।WWW.JANSWAR.COM

Arunabh raturi.janswar.com

देहरादून-उत्तराखंड राज भवन देहरादून मे राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि) से विभिन्न कराटे चैंपियनशिप के विजेता बच्चों ने मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बता दे कि इंटरनेशनल कराटे ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष देवनाथ के साथ आए बच्चों के साथ राजपाल ने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि कराटे में बच्चों का शानदार प्रदर्शन प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि लड़कियों के लिए भी इस तरह आत्मरक्षा से संबंधित खेल बेहद जरूरी है। इससे जहां उनका शारीरिक विकास होगा, वहीं ऐसे खेल उन्हें आत्मरक्षा में भी सहायक होंगे। राज्यपाल ने कहा कि बच्चों को खेलों में आगे लाया जाना जरूरी है। इससे वे आगे चलकर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *