राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से वर्चुअल माधयम से उमुविवि के सप्तम दीक्षान्त समारोह का उद्घाटन किया#राज्यपाल ने ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’पर दी युवाओं को शुभकामनाएं #जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण (सतपुली)में छटी कक्षा प्रवेश चयन परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रारम्भ -प्रधानाचार्य #कल जोशीमठ पहुँचेगा उपपा का प्रतिनिधि मंडल # विद्युत कटौती बंद करे यूपीसीएल -एन.के.गुसाईं -www.janswar.com

 

-अरुणाभ रतूड़ी

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने संयुक्त रूप से वर्चुअल माधयम से उमुविवि के सप्तम दीक्षान्त समारोह का उद्घाटन किया

देहरादून:11जनवरी:उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह का शुभारंभ  कुलाधिपति/राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह(से नि) व मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी ने संयुक्त रूप से वर्चुअल माध्यम से किया। दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट मौजूद रहे।

इस वर्ष का कुलाधिपति स्वर्ण पदक वनस्पति विज्ञान की अनिता जोशी को दिया गया। 27 मेधावी छात्रों को स्वर्ण पदक दिए गए। इसके साथ ही मैती आंदोलन के जनक पद्मश्री कल्याण सिंह रावत, जौनसार कला संस्कृति के लिए श्री नंद लाल भारती और लोक गायन के लिए पद्मश्री बसंती देवी को डी लिट् मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। साथ ही विश्विद्यालय के 01 छात्र को पी एच डी, 716 को स्नातकोत्तर व 10932 छात्रों को स्नातक की उपाधि प्रदान की गयी। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट एवं उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से विश्विद्यालय में लगभग 25 करोड़ की लागत से बने 5 भवनों का लोकार्पण भी किया।

दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में वर्चुअल प्रतिभाग करते हुए कुलाधिपति ने उपाधि धारक शिक्षार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा जीवन में खुशहाली लेकर आती है। शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रतिभा, संकल्प और परिश्रम का बड़ा योगदान होता है। दूरस्थ शिक्षा में तो संकल्प और परिश्रम का और भी अधिक महत्व होता है।

राज्यपाल ने उपस्थित शिक्षार्थियों से कहा कि आप सभी को अमृतकाल के इन 25 वर्षों में विकसित भारत का नेतृत्व करना है। यह अमृतकाल प्रत्येक   भारतीय के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि तकनीकी के बल पर लोगों की तरक्की के रास्ते खोजे जाएं। उन्होंने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे को साकार करने में आप सभी का सामूहिक संकल्प भी जरूरी है।

राज्यपाल ने कहा कि उत्तराखण्ड में शोध एवं अनुसंधान की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए आप सभी शोध के प्रति उत्साही बनें एवं नवीन खोज करते रहें। रोजगार की समस्या, पलायन की समस्या को यहां उपलब्ध अपार संसाधनों के जरिए अवसर और उपलब्धियों में बदला जाए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि ग्रामीण इलाकों में रोजगार के नए अवसर हेतु अपना सहयोग करें। राज्यपाल ने छात्रों से कहा कि स्थानीय लोगों की क्षमताओं को ध्यान में रखकर कार्य योजना और प्रोजेक्ट विकसित किए जाएं जिससे उनको लाभ मिले।

राज्यपाल ने कहा कि हमारे सम्मुख कई चुनौतियां हैं जिसका समाधान भी हमें खोजना है। आप सभी युवा शक्ति के बल पर हम विकसित भारत एंव विश्व गुरु भारत की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों को रोजगार की संभावनाओं पर केन्द्रित कर तैयार करें। उत्तराखण्ड प्रदेश को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक मॉडल राज्य के रूप में आगे लाना है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षार्थियों से कहा की दीक्षांत समारोह का अर्थ औपचारिक दीक्षा का अंत है किंतु शिक्षा जीवन पर्यंत चलती है। आज विश्वविद्यालय में ज्ञान की अविरल गंगा में वर्चुअल माध्यम से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। उत्तराखंड मुक्त विश्विद्यालय का पिछला वर्ष अनेक उपलब्धियों से परिपूर्ण रहा है। नैक मूल्यांकन में विश्वविद्यालय को प्रथम प्रयास में ही  $$ ग्रेड प्राप्त हुआ है जो विश्वविद्यालय की उत्तरोत्तर अभिवृद्धि में गति प्रदान करने का कार्य करेगा। उन्होंने शिक्षार्थियों से सशक्त उत्तराखंड राज्य हेतु अपनी सहभागिता का आह्वान किया।

सांसद अजय भट्ट में सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर  शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड राज्य देश का पहला राज्य होगा जहां एक परीक्षा, चुनाव, दीक्षांत , शैक्षिक कैलेंडर व गणवेष होगा। कार्यक्रम का संचालन कुलसचिव प्रो0 रश्मि पंत ने किया।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो ओम प्रकाश, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट,  जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मेयर डॉ जोगिंदर पाल सिंह रौतेला, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, प्रोफेसर डॉ भानू प्रकाश जोशी, प्राचार्य डॉ अरुण जोशी, डिप्टी रजिस्ट्रार विमल कुमार,डॉ राकेश रयाल, बृजेश बनकोटी, महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, सुरेश भट्ट, अजय राजौर, दिनेश आर्य, प्रकाश हरबोला, डॉ बहादुर सिंह बिष्ट, शंशाक रावत, कुंदन लटवाल सहित अन्य विश्वविद्यालय के कुलपति उपस्थित थे।

********

राज्यपाल ने ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’पर दी युवाओं को शुभकामनाएं

 देहरादून 11 जनवरी, 2023

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने युवाओं के प्रेरणास्रोत, युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयन्ती ‘‘राष्ट्रीय युवा दिवस’’ पर सभी नागरिकों विशेषतः युवाओं को शुभकामनाएं दी हैं।

अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द जी का दर्शन, सिद्धान्त, आध्यात्मिक विचार और आदर्श, युवाओं के लिए सशक्त ऊर्जा स्रोत हैं। राज्यपाल ने कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाकर देश एवं प्रदेश के बदलाव का नेतृत्व करें। उन्होंने कहा कि युवाओं को बड़े सपने देखने चाहिए और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। युवाओं के बल, बुद्धि, पवित्र व निस्वार्थ सेवा से ही देश का पुनरुत्थान सम्भव है।

राज्यपाल ने कहा कि अमृतकाल के इस सोपान में भारत को विकसित राष्ट्र एवं विश्व गुरु बनाने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। उन्होंने युवाओं से इस कालखंड का सदुपयोग करते हुए राष्ट्र एवं समाज की प्रगति में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देने का आह्वान किया है।

**********

जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण (सतपुली)में छटी कक्षा प्रवेश चयन परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रारम्भ

प्रधानाचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय खैरासैंण (सतपुली) डॉ0 वाई. पी. सिंह ने अवगत कराया कि जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (छठी कक्षा में प्रवेश के लिए) पंजीकरण प्रारंभ कर दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी www.navodaya.gov.in बेवसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन भरने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी, 2023 तक रहेगी। बताया कि प्रवेश परीक्षा 29 अप्रैल, 2023 शनिवार को जनपद के अलग-अलग विकासखंडों स्थित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जायेगी।

*********

कल जोशीमठ पहुँचेगा उपपा का प्रतिनिधि मंडल

अल्मोड़ा11जनवरी (अशोक कुमार पाण्डेय) उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल 12 जनवरी को पार्टी के केंद्रीय महासचिव नरेश चन्द्र नौड़ियाल के नेतृत्व में जोशीमठ की स्थितियों का स्थानीय आंकलन करने और वहां संघर्षरत जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का समर्थन करने जोशीमठ के लिए रवाना होगा। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पी. सी. तिवारी ने कहा कि पार्टी का स्पष्ट मानना है कि जोशीमठ त्रासदी के मूल में सरकारों की अदूरदर्शिता, लापरवाही एवं हिमालयी क्षेत्र की लूट खसोट की मंशा रखने वाले प्रभावशाली लोगों से मिली भगत है।

पार्टी की केंद्रीय कार्यकारिणी की ऑनलाइन हुई बैठक में पार्टी ने स्थानीय नागरिकों के विरोध एवं विशेषज्ञों यहां तक कि सरकार द्वारा गठित समितियों की रिपोर्ट के बावजूद भी पहाड़ में इन विनाशकारी योजनाओं को बनाकर आपदाओं को निमंत्रण दिया गया। पार्टी ने योजनाएं बनाने वालों एवं उन्हें लागू करने वाले लोगों की ज़िम्मेदारी तय करने एवं उनपर कार्यवाही करने की मांग की। उपपा अध्यक्ष ने कहा कि जोशीमठ का दौरा करने वाले प्रतिनिधिमंडल में नरेश चन्द्र नौड़ियाल के साथ पार्टी के केंद्रीय सचिव विक्रम सिंह रुद्रप्रयाग, केंद्रीय कार्यकारणी के सदस्य जसवंत सिंह बिष्ट मुख्य रूप से शामिल रहेंगे।

********

विद्युत कटौती बंद करे यूपीसीएल -एन.के.गुसाईं
——————————————-
भाजपा नेता व केशर जन कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट एन के गुसाईं ने कहा कि यूपीसीएल द्वारा लगातार पिछले सप्ताह से कई -कई घंटों तक अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है जिससे लगभग समस्त दून घाटी की जनता परेशान व आक्रोशित है।

गुसाईं ने कहा कि चूंकि वर्तमान समय में बिजली से ही घरों के अधिकतर उपकरण संचालित होते हैं।

अघोषित विद्युत कटौती से जहां एक ओर घर बाहर के सारे काम रूक जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर पीने के पानी की सप्लाई भी बंद हो जा रही है।

गुसाईं ऊर्जा निगम के मुख्य महाप्रबंधक से अपील की कि सर्द मौसम व आवश्यक सेवा के मद्देनजर समस्त दून घाटी के आमजनमानस का ख्याल रखते हुए शीघ्र ही अघोषित विद्युत कटौती से मुक्ति दिलाई जाय।
********