राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने ली मानसून की तैयारियों पर बैठक। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

‘राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने ली मानसून की तैयारियों पर बैठक।

टिहरी:- शुक्रवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) की अध्यक्षता में राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र, देहरादून में मानसून की तैयारियों को लेकर बैठक आहूत की गई। जनपद टिहरी गढ़वाल से जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल सहित अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा वर्चुअल माध्यम से बैठक में प्रतिभाग किया गया।

बैठक में आपदा प्रबन्धन एवं पुनर्वास, माॅकड्रिल, कार्यशाला, मानसून/चारधाम डेली रिपोर्ट, तहसील से ग्राम स्तर पर चेतावनी प्रसारण, भूदेव एप, आपदा के दौरान आवश्यक उपाय/वस्तुओं का भण्डारण, खतरे वाले स्थानों पर सेल्फी प्रतिबन्धित हेतु कृतवाही, जलभराव रोकने के उपाय, आपदा सखी योजना, आईआरएस (घटना प्रतिक्रिया प्रणाली), बाढ़ की स्थिति में कार्यवाही, जन-जागरूकता आदि अन्य विषयों पर चर्चा करते हुए कृत कार्यवाही से अवगत कराया गया। बताया गया कि आपदा पूर्व चेतावनी, आपदाओं से बचाव हेतु जागरूकता, प्राथमिक चिकित्सा, राहत एवं बचाव, राहत सामग्री बांटने, सूचना प्रसारण, मनोवैज्ञानिक मदद आदि हेतु आपदा सखी योजना शुरू की गई है। योजना के पहले चरण में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत सामुदायिक संस्थाओं से जुड़ी सक्रिय और जागरूक महिलाओं को प्रशिक्षण देकर लगभग पांच सौ मास्टर ट्रेनर बनाने का लक्ष्य है।

इस मौके पर राज्यपाल ने आपदा सखी योजना और भूदेव एप को अच्छी पहल बताते हुए आपदा सखी योजना का विस्तार कर विशेषकर बेटियों को तथा एनएसएस, एनसीसी जुड़े लोगों को भी योजना से जोड़़ने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपदाओं को समस्या नही चुनौतियां समझकर सभी अधिकारी ताल-मेल एवं जिम्मेदारी से कम से कम रिस्पांस टाइम में अपने-अपने कार्य दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वह्न करे। उन्होंने आपदा प्रबन्धन के अनुभवों पर किताब लिखने तथा उसका प्रचार करने की बात कही, ताकि देश-दुनिया के लोग भी उससे लाभान्वित हो सकें। आपदा प्रबन्धन प्रणाली की आधार सामाग्री का दस्तावेजीकरण करने, मानसून सीजन में विभागों का आपसी समन्वय तथा सामाजिक सहभागिता पर बल देने की बात कही।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बताया कि मानसून सीजन को लेकर तैयारियां पूर्ण है। जनपद क्षेत्रान्तर्गत सभी चार राष्ट्रीय राजमार्ग, सत्रह राज्य मार्ग एवं जिला मार्ग सुचारू हैं, तथा पांच ग्रामीण मार्ग बन्द हैं, जिन्हें खोलने की कार्यवाही गतिमान है। 145 लैंड स्लाइड जोन हेतु जेसीबी तैयार हैं, जिन्हें पोर्टल पर मैप कर दिया गया है, ताकि प्रतिक्रिया समय त्वरित हो। सीमांत एवं दूरस्थ गांवों में तीन माह का राशन पहुंच चुका है। ऐसी महिलाएं जिनकी माह जुलाई से सितम्बर के बीच प्रसव होने है, उनको चिन्ह्ति कर व्यवस्थाएं पूरी हैं। इसके साथ ही नदी के किनारे बसे संवदेनशील घरों के 24 परिवारों को तथा नई टिहरी के 07 परिवारों को सुरक्षित जगह शिफ्ट कर दिया गया है।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी ए.के. सिंह, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि मनोज बिष्ट, अधिशासी अभियन्ता विद्युत अमित आनन्द, डीडीएमओ बृजेश भट्ट एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।