राज्यपाल ने टी.बी.जनजागरूकता अभियान के तहत रोगियों को पोषण किट बाँटेI###तहसील दिवस पर गजा में 46शिकायतें दर्ज,अधिकांश का मौके पर निस्तारण###खूँट धामस में तहसील दिवस पर कुल तीन शिकायतें दर्ज।93 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण-WWW.JANSWAR.COM

अरुणाभ रतूड़ी

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राजभवन में क्षय(टीबी) रोग जन जागरूकता अभियान के तहत क्षय रोगियों को मासिक पोषण किट वितरित की। राज्यपाल ने रोगियों से बातचीत कर उनकी कुशल क्षेम जानी तथा उन्हें उपचार के दौरान नियमित पौष्टिक आहार व आराम लेने की सलाह दी। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल ने टीबी रोगियों की देखभाल हेतु निःक्षय मित्र बनते हुए टीबी रोगियों को गोद लिया है जिन्हें एक वर्ष तक प्रत्येक माह निःशुल्क पोषण किट वितरित की जाएगी।

राज्यपाल ने कहा कि प्रत्येक टीबी रोगी का मित्र बनकर उसके इलाज, पोषण में सहयोग करना होगा ताकि हमारा प्रदेश टीबी मुक्त  हो सके। उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत, समृद्ध भारत के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए प्रदेश को टीबी मुक्त  बनाने के साथ ही इसे जड़ से समाप्त करने का संकल्प लेना होगा। टीबी उन्मूलन के लिए जन भागीदारी के इस अभियान में उन्होंने सभी लोगों से आगे आने की अपील की।

राज्यपाल ने प्रदेश के आम लोगों के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक संस्थानों, सक्षम व्यक्तियों आदि से आह्वान किया कि वे टीबी रोगियों की सहायता करने के लिए निःक्षय मित्र बनें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी सांसदों, मंत्रियों और विधायकों को पत्र भेजकर निक्षय मित्र बनने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के सभी संस्थानों से संपर्क कर उनसे भी निःक्षय मित्र बनने के लिए अनुरोध किया जाय।

इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. महावीर सिंह, डॉ. ए0के0 सिंह, टी0बी0 एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड की महासचिव पूनम किमोठी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मनोज वर्मा, व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

*******

तहसील दिवस पर गजा में 46शिकायतें दर्ज,अधिकांश का मौके पर निस्तारण,।

गजा:(डी पी उनियाल)  जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में गजा तहसील के राजकीय पालीटेक्निक कालेज गजा में तहसील दिवस आयोजित किया गया है, जिसमें क्षेत्र लोगों द्वारा 46 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं । जिलाधिकारी डा.सौरभ गहरवार ने अधिकांश शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही किया तथा शेष शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। रतन सिंह रावत महामंत्री भा ज पा गजा मंडल ने बिरोगी ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन चम्बा द्वारा अनियमितता बरतने तथा बाल विकास विभाग चम्बा का प्रकरण प्रस्तुत किया , वहीं बिरोगी ग्राम के भगवती प्रसाद ने सड़क व पेयजल योजना का मुद्दा रखा, माणदा की प्रधान श्रीमति रेनू खाती ने माणदा के तोली नामे तोक में सड़क का निर्माण करने व घंटाकरण मंदिर ठांक डांडा में बिजली की लाइन का मामला रखा, प्रधान खांड राजेन्द्र सिंह सजवाण ने सिंचाई नहर क्षतिग्रस्त का मामला रखा, श्रीमति शीला देवी ग्राम कठूड ने उपनल के माध्यम से रोजगार दिये जाने का प्रकरण दर्ज किया, उम्मेद सिंह ने बडधार कुलपी सेरा,पयालगांव सड़क सड़क डामरीकरण किये जाने व गड्ढा भरान का मामला दर्ज किया, तहसील दिवस में अधिकांश शिकायतें पेयजल निगम, शिक्षा, लोकनिर्माण विभाग, खाद्यान्न, समाज कल्याण, बन विभाग, विद्युत, पावर ग्रिड, राजस्व, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल संस्थान,सैनिक कल्याण, पी एम जी एस वाई, विकास खंड विभाग से संबंधित रही ,इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नई टिहरी ,उप जिलाधिकारी नरेन्द्र नगर , मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*********

खूँट धामस में तहसील दिवस पर कुल तीन शिकायतें दर्ज।93 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण.

अल्मोड़ा-(अशोक कुमार पाण्डेय) 01 नवम्बर,  शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनशिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु आज अपरजिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया की अध्यक्षता में आई0 टी0 आई0 खूॅट धामस मे तहसील दिवस (बहुउद्देशीय शिविर) का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 03 शिकायतें इस तहसील दिवस में पंजीकृत हुई। इस अवसर पर दर्ज शिकायतों में पूरन सिंह सिराड़ी विवेकानन्दपुरी, आकाशवाणी अल्मोड़ा द्वारा अपनी भूमि पर पड़ोसी द्वारा बार-बार अतिक्रमण किये जाने की शिकायत, सुरेश लाल धामस द्वारा गैस कनेक्शन दिलाये जाने, डुंगर सिंह धामस द्वारा क्षेत्र में तेंदुओं के बढ़ते आतंक से निजात दिलाये जाने हेतु पिंजरा लगाये जाने सम्बन्धी शिकायत दर्ज करायी गयी। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उक्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले तहसील दिवसों में जो भी जन समस्यायें लोगों द्वारा दर्ज करायी जाती है उन शिकायतों का एक समय अवधि के दौरान निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस तहसील दिवस में समाज कल्याण विभाग द्वारा 06 कान की मशीन, 06 लाठी, 01 व्हील चियर, 01 कमर की बेल्ट, 01 वॉकर लाभार्थियों को प्रदान किये गये। वहीं 06 वृद्वावस्था, 01 दिव्यांग, 01 किसान, 02 विकलांग एवं 01 विधवा के फार्म जमा किये गये। इस तहसील दिवस में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 55 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को दवाईयॉ वितरित की गयी। आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा 93 लोगों को दवाईया व उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 17 पशुपालकों को दवाईयॉ वितरित की गयी। इस अवसर पर कृषि व उद्यान विभाग द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को सरकारी दरों पर बीज व कृषि यंत्र दिये गये। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाये गये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल सहित अन्य विभागीय अधिकारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित थे।