मोरी क्षेत्रांतर्गत सावणी गांव में लगी आग पर SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

मोरी क्षेत्रांतर्गत सावणी गांव में लगी आग पर SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन।

घटना की सूचना
जनपद उत्तरकाशी:- दिनांक 26 जनवरी 2025 की देर रात्रि को थाना मोरी द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गई कि सावणी गांव में आग लग गई है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

SDRF की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए पोस्ट मोरी से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक पुष्कर सिंह जीना के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां,राहत एवं बचाव कार्य*
SDRF टीम तीन किमी. की कठिन दूरी तय कर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। गांव पहुंचने पर पता चला कि 10 मकान आग की चपेट में हैं और एक महिला लापता है।रात की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों और आग की तीव्रता के बावजूद, SDRF टीम ने ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य आरंभ किया।रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम द्वारा भीषण आग पर काबू पा लिया गया जिससे आग के और फैलने की संभावना समाप्त हो गई,तथा उक्त लापता महिला के शव को बाहर निकला गया।

मृतक का नाम-
ब्रह्मादेवी उम्र 70 वर्ष