समाचार प्रस्तुति-अरुणाभ रतूडी
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में सौंग बाँध पेयजल योजना के संबंध में बैठक सम्पन्न।
देहरादून:मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में सौंग बाँध पेयजल योजना के सम्बन्ध में उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान सौंग बाँध परियोजना के निर्माण हेतु मालदेवता-हिलांसवाली रगड़गांव घुत्तु सड़क, जो वर्तमान में अस्थाई खण्ड लो.नि.वि. ऋषिकेश द्वारा लगभग 07 कि.मी. निर्मित है, को सिंचाई विभाग को हस्तान्तिरित किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गयी। बैठक के दौरान सौंग बाँध पेयजल परियोजना के पुनर्वास एवं पुनर्व्यवस्थापन हेतु नीति का ड्राफ्ट भी प्रस्तुत किया गया।
बैठक में बताया गया कि सौंग बाँध पेयजल परियोजना, सौंग नदी पर मालदेवता से 10 कि.मी. अपस्ट्रीम में सौंदणा गांव में प्रस्तावित है। परियोजना की प्रस्तावित लागत 1580 करोड़ है। सौंग बाँध की ऊँचाई 130.60 मी. एवं लम्बाई 225 मी. होगी। इससे निर्मित होने वाली झील की लम्बाई 3.5 कि.मी. तथा धारण क्षमता 264 लाख घनमीटर होगी। सौंग बाँध पेयजल परियोजना से देहरादून नगर की 10 लाख की जनसंख्या को वर्ष 2051 तक 150 एमएलडी पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। परियोजना से पेयजल आपूर्ति के बाद भूजल दोहन में कमी आएगी, जिसके फलस्वरूप नलकूपों के निर्माण, अनुरक्षण एवं संचालन में कमी के साथ ही इनके संचालन में विद्युत व्यय में भी कमी आएगी। बताया गया कि परियोजना के निर्माण से कुल 275 परिवार एवं 10.641 हैक्टेयर भूमि प्रभावित होगी।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि पुनर्वास नीति में परियोजना से प्रभावित परिवारों को बेहतर जीवन स्तर उपलब्ध कराने हेतु प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि देहरादूनवासियों को इस योजना का लाभ ससमय मिल सके इसके लिए परियोजना को धरातल पर लाने हेतु शीघ्रअतिशीघ्र प्रयास किए जाएं। निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान दिया जाए।
इस अवसर पर सचिव श्री नितेश झा, श्रीमती सौजन्या एवं श्री सुशील कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
———————————————————————
हैली एंबुलेंस से एम्स पहुंचा कोविड पेशेंट
ऋषिकेश:आपात मरीजों को तत्काल उपचार में लाभकारी सिद्ध हो रहा एम्स का हैलीपेड
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश के हैलीपेड का आपात स्थिति में सुदूरवर्ती क्षेत्रों के मरीजों को सीधा लाभ मिलने लगा है। राज्य के सीमांत क्षेत्रों से पिछले 3 दिनों के भीतर ही आपात स्थिति के 4 मरीज उपचार के लिए एम्स अस्पताल पहुंच चुके हैं। जबकि इससे पूर्व भी एक मरीज को इलाज के लिए एयर लिफ्ट कर एम्स लाया गया था।
बुधवार को दोपहर करीब 1 बजे एयर एंबुलैंस के माध्यम से जनपद चमोली के लंगासू क्षेत्र से ब्लडप्रेशर, डायबिटीज और अन्य बीमारियों से ग्रसित 55 वर्षीय एक कोविड पाॅजिटिव मरीज को एयरलिफ्ट कर एम्स लाया गया। जबकि दो दिन पूर्व बीते सोमवार को भी राज्य के पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी, उनकी पत्नी रजनी भंडारी को भी हैली एंबुलैंस सेवा के माध्यम से दूरस्थ चमोली गढ़वाल से इलाज के लिए ऋषिकेश एम्स लाया गया था।
इस बाबत एम्स ऋषिकेश के एविएशन एंड एयर रेस्क्यू इंचार्ज डाॅ. मधुर उनियाल ने बताया कि दो महीने पहले पौड़ी जिला मुख्यालय से एक चिकित्सक को हैली एंबुलैंस से एम्स लाया गया था। जो कि स्ट्रोक की वजह से गंभीर स्थिति में थे। लिहाजा एयर एंबुलैंस सेवा के चलते उन्हें समय पर उपचार मिल पाया और स्वास्थ्य होने पर कुछ ही दिनों में उन्हें एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया था। डाॅ. उनियाल ने बताया कि हैली एंबुलैंस सुविधा को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने के लिए एम्स की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है। जिससे उत्तराखंड के गरीब से गरीब परिवारों को भी इस सुविधा का लाभ मिल सके।
———————————————————————
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम प्रचार वाहनों का फ्लैग ऑफ किया।
देहरादून:मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सौजन्या ने विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2020-21 की जनसामान्य के मध्य व्यापक प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता वाहनों का फ्लैग ऑफ़ किया। इसमें लोडिंग तथा विक्रमों पर जागरूकता के पोस्टर लगाकर शहर में जगह जगह SSR&2020-21 कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री एस ए मुरुगेसन, अपर जिलाधिकारी वित्त श्री बीर सिंह बुधियाल, राज्य नोडल अधिकारी मोहम्मद असलम, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी देहरादून के साथ साथ मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के स्टाफ़ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
———————————————————————
जिलाधिकारी ने विजय दिवस सीमित संख्या के आधार पर मनाये जाने के निर्देश दिये।
पौड़ी(गढवाल):जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कोविड-19 महामारी के मध्यनजर जनपद में 16 दिसम्बर, 2020 को विजय दिवस को सीमित संख्या के आधार पर मनाये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
जिलाधिकारी ने शासन के दिशा-निर्देशों के क्रम में कोविड-19 महामारी के चलते आगामी 16 दिसम्बर, 2020 को विजय दिवस को सीमित सख्ंया के आधार पर मनाया जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को पुष्प इत्यादि की व्यवस्था करने, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को समारोह स्थल पर साफ सफाई व चूना मार्किंग की व्यवस्था करने, पुलिस प्रशासन को समारोह स्थल के आस-पास ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने तथा कमान अधिकारी एन.सी.सी. के चार कैडिटों को समारोह स्थल पर रीथ परेड़ हेतु उपस्थित रखने के निर्देश दिये। साथ ही जिलाधिकारी ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लैन्सडाउन को भी अपने कार्य क्षेत्रान्तर्गत कोविड-19 के नियमों का अनुपालन करते हुए विजय दिवस समारोह मनाने के निर्देश दिये।
विजय दिवस 16 दिसम्बर 2020 को प्रातः 11ः00 बजे एजेन्सी चैक, पौड़ी के समीप निर्मित शहीद स्थल पर सीमित संख्या के आधार पर लोगों को आमत्रित कर शहीदों को पुष्पाजंली अर्पित की जायेगी।