अरुणाभ रतूड़ी,जनस्वर
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर. के सिंह से की भेंट।
मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर. के सिंह से की भेंट।आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों का क्षतिपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी।राज्य के बॉर्डर एरिया में विद्युत लाइनें एवं विद्युत संयंत्र स्थापित करने का केंद्रीय मंत्री ने दिया आश्वाशन।उत्तराखण्ड को कोयला आधारित संयंत्रों से 400 मेगावाट स्थायी आवंटन किए जाने का भी किया अनुरोध।मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री आर के सिंह से भेंट कर उत्तराखण्ड को कोयला आधारित संयंत्रों से 400-450 मे०वा० स्थायी आवंटन किए जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की ऊर्जा सुरक्षा के दृष्टिगत बेस लोड सुरक्षित किये जाने और राज्य को व्यापक विद्युत कटौती से मुक्त रखे जाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य को कोयला आधारित संयंत्रों से 40 0मेगागावाट स्थायी आवंटन किया जाना अत्यंत आवश्यक है।मुख्यमंत्री ने आपदा के कारण क्षतिग्रस्त हुई विद्युत लाइनों एवं टावरों को पुनर्स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार से सहायता उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि क्षतिग्रस्त लाइनों की क्षतिपूर्ति केंद्र सरकार द्वारा की जाएगी, उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त विद्युत टावरों का सर्वे कराकर इसकी रिपोर्ट भारत सरकार को भेजी जाय, इसका परीक्षण कराकर प्रतिपूर्ति पर विचार किया जायेगा।मुख्यमंत्री ने बॉर्डर एरिया में विद्युत लाइनें एवं विद्युत संयंत्र शीघ्र स्थापित करने का अनुरोध किया। जिसके लिए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहाड़ी राज्यों के लिए मानक अलग से निर्धारित कर शीघ्र बॉर्डर एरिया में विद्युत लाइनें एवं विद्युत संयंत्र स्थापित किए जाएंगे।मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार को केंद्रीय पूल से अतिरिक्त विद्युत उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। केंद्रीय मंत्री ने इस पर सहमति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सोलर ऊर्जा, हाइड्रो पावर एवं कोयला से विद्युत उत्पादन के लिए दीर्घकालिक योजना पर कार्य किया जा रहा है।मुख्यमंत्री ने माह अप्रैल से सितम्बर 2023 तक औसतन 300 मे०वा विद्युत प्रतिमाह अनएलोकेटेड कोटा से उपलब्ध कराए जाने के लिए केंद्रीय मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में ऊर्जा की कुल उपलब्धता में 60 प्रतिशत से अधिक जल ऊर्जा संयंत्रों से है जिसमें मौसमी परिवर्तन के साथ उपलब्धता में व्यापक उतार-चढ़ाव होता है एवं शीत ऋतु में उत्पादन लगभग एक तिहाई रह जाता है।मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की तकनीकी समिति ने अपनी रिपोर्ट में उत्तराखण्ड राज्य में बेस लोड की अनुपलब्धता स्वीकार करते हुए उत्तराखण्ड राज्य को कोयला आधारित संयंत्रों से अतिरिक्त रूप से लगभग 400 मे०वा० विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने हेतु अपनी संस्तुति दी है। राज्य की ऊर्जा सुरक्षा के दृष्टिगत बेस लोड सुरक्षित किये जाने और राज्य को व्यापक विद्युत कटौती से मुक्त रखे जाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य को कोयला आधारित संयंत्रों से 400 मेगावाट स्थायी आवंटन किया जाना अत्यन्त आवश्यक है।जिस पर केंद्रीय मंत्री ने सहमति व्यक्त की।केंद्रीय मंत्री श्री आर के सिंह ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को हर संभव सहयोग के प्रति आश्वस्त किया। केंद्रीय मंत्री ने किशाऊ बांध के संबंध में कहा कि सभी राज्यों से विचार विमर्श करने के बाद शीघ्र ही आपत्तियों का निस्तारण कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर सचिव ऊर्जा भारत सरकार श्री पंकज अरोड़ा, सचिव ऊर्जा, उत्तराखंड श्री आर मीनाक्षी सुंदरम एवं एमडी यूपीसीएल श्री अनिल कुमार उपस्थित थे।
***********
उपजा अध्यक्ष ने बागेश्वर उप चुनाव में अपनी पार्टी की जीत का किया दावा
अल्मोड़ा:(अशोक कुमार पाण्डेय) उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने रविवार को शिखर होटल सभागार में पत्रकार वार्ता कर बागेश्वर में होने वाले चुनाव में पार्टी प्रत्याशी द्वारा भारी मतों से विजयी होने का दावा किया। उन्होंने कार्पाेरेट परस्त भाजपा और कांग्रेस पर हमला करते हुए राज्य की आजादी के 75 साल बाद तथा राज्य गठन के 23 साल बीत जाने के बाद भी राज्य की जनता की आर्थिक बदहाली, बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने समस्त पार्टी पदाधिकारियों और सदस्यों से चुनाव में आर्थिक सहयोग तथा प्रचार करने और पार्टी की रीतियों-नीतियों और संकल्प को जन-जन तक पहुॅचाने का आह्वान किया। तिवारी ने कहा कि वर्तमान देश व उत्तराखंड बुरे दौर से गुजर रहे हैं। जनता हताशा, निराशा व आक्रोश में है। बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है और जल, जंगल व जमीनों की लूट खसोट चल रही है। नौकरियां ठेकेदारी प्रथा में चले गई हैं। अवैध अतिक्रमण हटाने के दावे धामी सरकार कर रही है, लेकिन प्रभावशाली व्यक्तियों के नहीं बल्कि अतिक्रमण भी गरीब व सामान्य तबके के व्यक्ति का ही हटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हर वर्ग परेशान है। तिवारी ने कहा कि जनता ने भाजपा व कांग्रेस पर विश्वास करते हुए काफी अपेक्षाएं की थी, उसी का परिणाम है कि आज उत्तराखंड की दुर्दशा हो रही है। जनता ने क्षेत्र हितों के लिए संघर्षशील क्षेत्रीय दलों पर विश्वास नहीं किया, इसीलिए आज जनता को बुरे हालात झेलने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जातिवाद व सम्प्रदायिकता फैलाने का काम कर रही है। आज भाजपा हिंदू-मुसलमान का राग अलाप रही है और कल भाई-भाई के बीच दरार डालने की नींव डाल रही है। बागेश्वर आरक्षित सीट पर एक तरफ भाजपा व कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी को जिताने के लिए हर हथकंडा अपना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर अल्मोड़ा जिले के बहुचर्चित जगदीश हत्याकांड को एक साल बीत चुका है और आज तक इस मामले पर मुख्यमंत्री धामी ने एक शब्द नहीं बोला। भाजपा नेताओं ने इस मामले पर चुप्पी साध ली और न ही कांग्रेस ने आगे आकर जगदीश के लिए न्याय मांगने की लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि समाज को बांटने वाली इस नीति को उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी मुद्दा बनाकर न्याय की लड़ाई लड़ेगी। पत्रकार वार्ता में आनंदी वर्मा,अमीनुर रहमान,राजू गिरि भारती आदि