मुख्यमंत्री व नगर विकासमंत्री ने संयुक्त रूप से नगर निगम हरिद्वार को दस करोड़ नौ लाख का चैक दिया।
देहरादून, मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और नगर विकास मंत्री श्री मदन कौशिक ने नगर निगम हरिद्वार को 10 करोड़ 9 लाख रुपये का चेक प्रदान किया। उत्तराखंड सरकार ने नगर निगम हरिद्वार से सम्बन्धित 2016 तक सेवानिवृत्त कार्मिकों के बकाया वेतन, पेंशन एवं अन्य देयता के भुगतान के सम्बन्ध में निर्णय लिया है।
चतुर्थ वित्त आयोग की संस्तुतियों पर सरकार द्वारा लिये गये निर्णय के क्रम में वर्तमान वित्त वर्ष-2020-21 में 10 करोड़ 9 लाख 50 हजार की धनराशि को स्वीकृति नगर निगम कार्मिकों के लंबित पेंशन भुकतान के लिये दी गयी है।
शहरी विकास विभाग द्वारा एकीकृत वित्तीय प्रबन्धन प्रणाली प्रोर्टल के माध्यम से आनलाईन बिल तैंयार कर उक्त धनराशि को नगर निगम हरिद्वार के पी0एल0ए0 खाते हस्तांतरित की जायेगी। उक्त धनराशि से 31 मार्च, 2016 तक सेवानिवृत्त कार्मिकों का बकाया वेतन, पेंशन एवं अन्य देयता का भुगतान किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने निदेशक नगर विकास विनोद सुमन को निर्देश देते हुये कहा कि मृतक आश्रित और पदोन्नति के मामलों का जल्द निस्तारण करें। काफी दिनों से चल रही लंबित पेंशन भुकतान की जायज मांग को देखते हुए सरकार ने कार्मिकों के हित निर्णय लिया है और कहा गया कि नगर विकास सहित सभी विभागों के कार्मिकों की समस्या को सरकार हल करेगी।
देवभूमि उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय सौदा, अध्यक्ष गढ़वाल मण्डल गनन कांगडा, उपाध्यक्ष गढ़वाल मण्डल सत्यप्रकाश, शाखा सचिव हरिद्वार नीरज बागड़ी, शाख अध्यक्ष हरिद्वार अशोक कुमार एवं सदस्य अभिनव अग्रवाल ने खुशी प्रकट करते हुए आभार व्यक्त किया।
उत्तराखंड राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री अमीलाल वाल्मीकि, नगर निगम कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के नेताओं की उपस्थिति में माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के द्वारा चेक सौंपे जाने पर मोर्चा के श्रमिक नेता सुरेंद्र तेशवर, राजेंद्र श्रमिक, आत्माराम बेनीवाल, सुनील राजोर, परवीन तेशवर, सुलेख चंद, प्रदीप, प्रदीप खैर वाल, अजय कुमार एवं अशोक कुमार चैहान ने आभार प्रकट किया।
मुख्यमंत्रीने एम्स ऋषिकेश में हेलीपैड का किया उद्घाटन।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश के नव निर्मित हेलीपैड का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि एम्स ऋषिकेश परिसर में हेलीपैड बनने से गंभीर रोगियों एवं दुर्घटना होने पर घायलों को हेली सेवा से अस्पताल लाने में सुविधा होगी। एम्स ऋषिकेष में इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। हेली से उतरने के बाद मरीज को मात्र 09 मिनट में एम्बुलेंस से ट्रामा सेंटर तक पहुंचने की व्यवस्था रहेगी। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि पर्वतीय राज्य होने के कारण उत्तराखण्ड की भौगोलिक परिस्थितियां अलग है। अतिवृष्टि होने पर राज्य में आपदायें अधिक होती हैं। पहाड़ी टेरिन होने से दुर्घटनाएं भी अधिक होती है। दुर्घटना होने पर लोगों को हेली सेवा से उपचार के लिए जल्द एम्स लाने में सुविधा होगी।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जीएसडीपी का 2 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण सुविधा प्राप्त किए जाने हेतु बैठक हुई।
मंगलवार को सचिवालय स्थित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली सभागार में मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश की अध्यक्षता में जीएसडीपी का 2 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण सुविधा प्राप्त किए जाने के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा निर्धारित 04 क्षेत्रों में सुधार करने पर राज्य की कुल जीएसडीपी का 2 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण सुविधा प्राप्त की जा सकती है। उत्तराखण्ड के संदर्भ में यह सुविधा लगभग रु0 4600 करोड़ के समकक्ष बैठती है।
इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए राज्य को ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के अंतर्गत जिला स्तर के बिजनेस रिफॉर्म, नवीनीकरण की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाना अथवा समाप्त किया जाना, वन नेशन वन राशन कार्ड, शहरी निकायों के सुदृढ़ीकरण से संबंधित रिफॉर्म्स तथा पावर सेक्टर से संबंधित रिफॉर्म्स किए जाने होंगे। यह रिफॉर्म्स दिसंबर 2020 तक किए जाने होंगे। इन फॉर्म्स के आधार पर ही राज्य को जीएसडीपी के 2 प्रतिशत अतिरिक्त ऋण लिए जाने की सुविधा का लाभ मिल सकेगा जो लगभग 4600 करोड़ अनुमानित है।
पौड़ी गढवाल में आज सुबह तक 20 लोग क्वारंटाईन तथा 47 रोगी आईसोलेशन में है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थापित वार रूम से आज दिनांक 11.08.2020 को समय 01ः30 बजे की रिर्पोट के अनुसार जनपद में आइसोलेशन व रेण्डम रूप से 15207 सैम्पल जांच हेतु भेजे गये, जिनमंे से 12397 नेगेटिव, 2530 लम्बित तथा 280 एक्टिव थे। एक्टिव केस 280 में से 217 ठीक हुए, 04 की मृत्यु हुई, जबकि 59 एक्टिव है।
जनपद में वर्तमान समय में 47 रोगी आइसोलेशन में भर्ती है, जिनमंे 06 बेस हाॅस्पिटल श्रीनगर तथा 41 बेस हाॅस्पिटल कोटद्वार में है। कोविड केयर सेंटर के अन्तर्गत 88 लोग हैं, जिनमंे 18 नर्सिंग काॅलेज डोबश्रीकोट, 18 परमार्थ निकेतन स्वार्गाश्रम ट्रस्ट, 47 सीसीसी कोड़िया कैम्प मंे तथा 05 गीता भवन स्वर्गाश्रम ट्रस्ट में है। जनपद में 20 लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है, जिनमें 06 जी.एम.वी.एन. पौड़ी, 11 जूनियर हाईस्कूल गस्टरगंज, 02 वनप्रस्थ आश्रम ट्रस्ट तथा 01 होटल रिलेक्स कोटद्वार में क्वारंटाइन पर है।
आइसोलेशन से भर्ती 388 कोरोना संदिग्ध लोगों का सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 331 के निगेटिव तथा 57 की पाॅजिटिव रिपोर्ट आया। वहीं क्वारंटाइन आदि अन्य स्थलों में बाहर से आये 14485 लोगों का रेण्डम रूप से ली गई सैम्पल जांच हेतु भेजा गया, जिनमें से 11744 के निगेटिव, 2530 के लंबित तथा 211 पाॅजिटिव (जिसमें 02 संक्रमित जनपद टिहरी जनपद के) रिपोर्ट आया। जनपद में 2064 लोगों को विभिन्न क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी पर होम क्वारंटाइन में रखा गया है।
####################################
सभी प्रदेश वासियों को Janswar.com की ओर से जन्माष्टमी की बधाई व शुभकामनाएं।
#####################################