समाचार प्रस्तुति -अरुणाभ रतूड़ी
मुख्यमंत्री ने कुम्भमेला समीक्षा बैठक के दौरान कुम्भकार्य समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिये।
——————————————————————-
हरिद्वार:मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मेला नियंत्रण कक्ष, हरिद्वार में स्वच्छ, सुरक्षित, हरित और भव्य, दिव्य हरिद्वार कुम्भ 2021 के आयोजन के संबंध में समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये कि कुम्भ के कार्य हर हाल में समय पर पूर्णं कर लिये जाएं, यदि आवश्यकता पड़े तो कार्य में लेबर की संख्या बढाई जाए और शिफ्ट की संख्या भी बढ़ा ली जाए।
लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिया कि कुम्भ क्षेत्र के मठ, मन्दिर, आश्रम, धर्मशाल, अखाड़ा और पेशवाई मार्ग को दुरूस्त कर लिया जाए। इसके साथ ही मंशा देवी और चण्डी देवी मार्ग का सुदढ़ीकरण कर लिया जाए। कुम्भ क्षेत्र के साज-सज्जा और सौंदर्यीकरण के कार्य कुम्भ श्रद्धालुओं का स्वागत करेगा।
कुम्भ कार्यों में पारदर्शिता और ईमानदारी बनाएं रखने को गम्भीरता से लेने को कहा तथा कहा कि कुम्भ के बाद और कुम्भ के दौरान किसी प्रकार के प्रश्न चिह्न उठने की सम्भावना को समाप्त करें।
बैठक में नगर विकास मंत्री श्री मदन कौशिक, विधायक श्री आदेश चौहान, मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, सचिव लोक निर्माण श्री आर.के. सुधांशु, सचिव पेयजल श्री नितेश झा, सचिव नगर विकास श्री शैलेश बगौली, सचिव स्वास्थ्य श्री पंकज पांडेय, मेला अधिकारी श्री दीपक रावत, आई. जी. कुम्भ श्री संजय गुंज्याल, डीएम श्री सी. रविशंकर, एसएसपी कुम्भ श्री जनमेजय खण्डूडी, लोक निर्माण, पेयजल, स्वास्थ सहित विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कुम्भ मेले की बैठक के उपरांत यूपीसीएल के 33/11 के.वी. उपसंस्थान जगजीतपुर/ललतारौ का लोकार्पण किया। कुम्भ मेला-2021 के अन्तर्गत हरिद्वार क्षेत्र में अस्थायी सैक्टरों एवं पार्किंग में कुम्भ की विद्युत मांग को देखते हुए तथा वर्तमान उपसंस्थानों का बेहतर लोड मैनेजमेंट करने के लिये 2 नये उपसंस्थान ललतारों एवं जगजीतपुर में बनाये गये हैं।
कुम्भ मेला-2021 में प्रस्तावित कनखल, बैरागी कैम्प सेक्टरों को विद्युत आपूर्ति के लिये आवश्यक अस्थायी विद्युत नेटवर्क की विद्युत आपूर्ति करने वाले उपसंस्थानों बैरागी कैम्प एवं कनखल-प्प् का लोड कम करने के लिये प्रस्तावित जगजीतपुर उपसंस्थान का निर्माण किया गया है। इससे कुम्भ मेला-2021 में प्रस्तावित रोडीवाला, बेलवाला एवं हर की पैडी सेक्टरों में आवश्यक अस्थायी विद्युत नेटवर्क को विद्युत आपूर्ति करने वाले उपसंस्थानों लालजीवाला एवं मायापुर का लोड कम करने के लिये एवं बेहतर विद्युत आपूर्ति होगी। यह उपसंस्थान 2 अलग-अलग 132 के0वी0 उपसंस्थानों भूपतवाला एवं ज्वालापुर से निकलने वाले 33 के०वी० फीडरों से पोषित होगा, इस प्रकार अलग-अलग सोर्स से कनेक्टिविटी बनी रहेगी। साथ ही लगभग 4000 वर्तमान निवासरत विद्युत उपभोक्ता इस उपसंस्थान से लाभान्वित होंगे। यह उपसंस्थान प्री-फेब्रिकेटेड पावर डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर आधुनिक तकनीक पर आधारित है। यह आधुनिक क्षमता का तकनीक पर आधारित देवभूमि उत्तराखण्ड के कुम्भ क्षेत्र हरिद्वार में पहला उपसंस्थान है।
इस अवसर पर नगर विकास मंत्री श्री मदन कौशिक, विधायक श्री आदेश चौहान, मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल श्री नीरज खैरवाल, मेलाधिकारी श्री दीपक रावत, जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर उपस्थित थे।
राशन कार्डों में से लगभग 13000 राशन कार्ड एवं 59295 यूनिटोें का सत्यापन आवश्यक दस्तावेजों के कारण सत्यापित नहीं 31दिसम्बर तक सत्यापन तिथि।
पौड़ी (गढवाल):जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के अन्तर्गत जनपद में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राष्ट्रीय सुरक्षा खाद्य योजना, अन्त्योदय, राज्य खाद्य आदि योजना में उपभोक्ताओं के राशन कार्डों के जरूरी दस्तावेज नहीं मिलने के कारण ऐसे उपभोक्ताओं को अब सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों से राशन नहीं मिल पाएगी। राशन कार्डों को आनलाइन बनाने के लिए पूर्ति विभाग ने 31 दिसम्बर, 2020 तक की समय सीमा निर्धारित की है।
जिला पूर्ति अधिकारी केएस कोहली ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा/अन्त्योदय/राज्य खाद्य योजना के प्रचलित राशन कार्डों का ऑनलाईन डिजीटाईजेशन का कार्य वर्ष 2014-15 से गतिमान है। जिस कार्य को पूर्ण किये जाने हेतु शासन/विभाग द्वारा समय-समय पर दिशा निर्देश जारी किये जाते रहे है, किन्तु वर्तमान तक भी प्रचलित राशन कार्डों को शतप्रतिशत ऑनलाईन डिजीटाईजेशन/मोडिफिकेशन एप्रूव नहीं किया जा सका है। वर्तमान में भारत सरकार द्वारा वन नेशन वन कार्ड की अधिसूचना लागू किये जाने पर राज्य में भी वन नेशन वन कार्ड लागू किये जाने के दृष्टिगत सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत राशन कार्डों का डिजीटाईजेशन/ आधार सीडिंग/मोडिफिकेशन के कार्य को शतप्रतिशत पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। बताया कि जनपद स्तर पर प्रचलित राशन कार्डों में से लगभग 13000 राशन कार्ड एवं 59295 यूनिटोें के आवश्यक दस्तावेज प्राप्त न होने परऑनलाईन एप्रूव नहीं हो पाये है।
राशन कार्डों के मोडिफिकेशन/एप्रूवल आदि कार्य के लिए जनपद के विभिन्न स्थानों में डाटा ऑपरेटरों की तैनाती की गयी, ताकि दूरदराज के ग्रामीण अंचलों के लोग अपने राशन कार्डों का ऑनलाईन एप्रूवल करवा सकें, किन्तु इसके बावजूद भी उक्त राशन कार्डों का कोई भी डाटा प्राप्त नहीं हुआ है। जिस कारण जनपद के लगभग 13000 कार्ड व 59295 यूनिटों को निरस्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। तथा निरस्त किये जाने वाले राशन कार्डों पर किसी भी प्रकार का कोई भी खाद्यान्न निर्गत नहीं किया जायेगा। यदि किसी उपभोक्ता/कार्डधारक को अपना कार्ड बनाना हो तो नऐ सिरे से आवश्यक दस्तावेज अपने गांव/क्षेत्र के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता के माध्यम से कोटद्वार/दुगड्डा/लैन्सडौन/सतपुली/पौडी़/श्रीनगर स्थित पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में जमा कर नऐ सिरे से दिनांक 31 दिसम्बर 2020 तक अनिवार्य रूप से डिजीटाईजेशन करवा सकते है।
——————————————————————–
मानवाधिकार आयोग कार्यालय सेनेटाईज के लिए कल बन्द रहेगा,सोमवार को खुलेगा।
देहरादून:सहस्त्रधारा रोड स्थित उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग, देहरादून में गुरूवार को दो कर्मचारियों के कोरोना संक्रमण हो जाने के कारण शुक्रवार दिनांक 04 दिसम्बर को आयोग कार्यालय में सेनेटाईजर का छिड़काव किया जायेगा, जिसके फलस्वरूप आयोग कार्यालय कल बन्द रहेगा तथा सोमवार, दिनांक 07 दिसम्बर, 2020 को पुनः पूर्व की भांति आयोग कार्यालय खुलेगा।
यह जानकारी देते हुए प्रशासनिक अधिकारी, उत्तराखण्ड मानवाधिकार आयोग श्री हरीश चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि उक्त तिथि को निर्धारित परिवादों की अगली तिथि के सम्बन्ध में पृथक से सूचित किया जायेगा।
——————————————————————–
जनपद पौड़ी गढवाल में होमगार्ड के जवानों की नियुक्ति आदेश।