मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं के लिए 50करोड़ रुपये स्वीकृत किये।मुख्यमंत्री कल बड़कोट कोविड सेण्टर का निरीक्षण करेंगे।न.पा.अध्यक्ष पौड़ी व जिलाधिकारी पौड़ी गढवाल ने कोविड दवा किट वाहन को दिखाई हरी झंडी।पढिए Janswar.com में

– अरुणाभ रतूड़ी

मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने कोविड- 19 के दृष्टिगत बचाव हेतु आरटीपीसीआर, एंटीजन सेवाओं के भुगतान, सामग्री, उपकरण, औषधि रसायन के क्रय हेतु रू. 50 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद नैनीताल एवं देहरादून में एक-एक 500 बैड के अस्पतालों के निर्माण हेतु मुख्यमंत्री ने 32.08 करोड़ की धनराशि अवमुक्त करने की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य योजनान्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र-डीडीहाट के अन्तर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु रू. 1 करोड़ 41 लाख, जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र चकराता के अन्तर्गत विभिन्न 07 कार्यों हेतु रू. 1 करोड़ 82 लाख, जनपद अल्मोड़ा के विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अंतर्गत विभिन्न 02 निर्माण कार्यों हेतु रू. 01 करोड़ 39 लाख एवं जनपद टिहरी गढ़वाल के विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्र नगर के अंतर्गत विभिन्न 04 निर्माण कार्यों हेतु रू. 98 लाख 84 हजार की प्रशासकीय व वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।


मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत शनिवार दिनांक 29 मई, 2021 को पूर्वाहन् 10ः50 बजे कोविड केयर सेन्टर, गढ़वाल मण्डल विकास निगम लिमिटेड बड़कोट का निरीक्षण करेंगे। उसके उपरांत मुख्यमंत्री 11ः25 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगॉव का निरीक्षण करने के पश्चात दोपहर 12ः40 बजे विधायक यमुनोत्री श्री केदार सिंह रावत के नारायणपुरी, जानकीचट्टी स्थित आवास में उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत अपराहन 03ः00 बजे विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। उसके बाद 03ः20 बजे मुख्यमंत्री जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण करने के साथ ही चिकित्सालय का निरीक्षण भी करेंगे। मुख्यमंत्री सांय 04ः10 बजे कोविड केयर सेन्टर, गढ़वाल मण्डल विकास निगम लिमिटेड उत्तरकाशी का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री सांय 04ः25 बजे कलेक्ट्रेट परिसर (जिला सभागार), उत्तरकाशी से वर्चुअल माध्यम के द्वारा नव निर्मित पुलिस थाना मनेरी का लोकार्पण करने के साथ ही जनपदीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

—————————————————

वैश्विक महामारी कोविड-19 संक्रमण काल में कोरोना से लड़ने हेतु आज स्थानीय विधायक मुकेश कोली, पौड़ी नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम तथा जिलाधिकारी डाॅ. विजय कुमार जोगदण्डे ने आयुष रक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आयुष रक्षा किट वितरण वाहन को बस अड्डा पौड़ी से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कोविड संक्रमण रोकथाम के लिए आयुष रथ के माध्यम से आयुष किट का वितरण एवं घरेलू उपचार के बारे में प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
स्थानीय विधायक मुकेश कोली ने इस अभियान को महत्वपूर्ण बताते हुए फ्रंटलाइन वर्कर, होम आईसोलेसन के मरीजों तथा जनता के लिए लाभदायक बताया।
जिलाधिकारी डॉ जोगदण्डे ने कहा कि आयुर्वेदिक विभाग व होमोपैथिक विभाग के द्वारा जनपद के समस्त विकासखंडों के लिए आयुष रथ रवाना किया गया। रवाना रथ में आयुर्वेदिक विभाग से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए काढ़ा दिया गया है जो समस्त फ्रंट लाइन वर्कर, पेसेंट व होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को दिया जायेगा, जिससे कोविड मरीजों को भी इससे लाभ मिलेगा। कहा कि यह भी सुनिश्चित कर लें कि काढ़ा कितनी मात्रा मे लेना है। होमोपैथिक विभाग द्वारा दवाइयों का किट उपलव्ध कराया गया है जो प्रतीकात्मक बीमारियों को रोकने व संक्रमण को फैलने/बढ़ने से रोकने में सहायक होगा।
प्रभारी अधिकारी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि आयुष रथ के माध्यम से जनपद में तीस हजार आयुष रक्षा किट एवं आठ हजार आयुषवटी वितरित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है। सर्वप्रथम यह औषधि डीसीसीसी में भर्ती माइल्ड रोगियों एवं होम आइसोलेशन रोगियों, हेल्थ वर्कर तथा फ्रंट लाइन वर्कर को वितरित की जायेगी। वहीं होमोपैथिक डॉ कमल कुमार ने बताया कि आयुष रथ के माध्यम से होमोपैथिक औषधि, आर्सेनिक अल्बम-30 भी वितरित की जायेगी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष क्रांति किशोर सहित सुषमा रावत, डॉ नवीन कर्णवाल, डॉ रिजु जखमोला, दिनेश पुरोहित, अमित शुक्ला, दिनेश थपलियाल, प्रदीप साजवांण, त्रिलोक सिंह, ललित मोहन भट्ट, राजकुमारी व भानु प्रसाद किमोठी अन्य मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *