मुख्यमंत्री ने ली हरेला पर्व पर वृक्षारोपण की बैठक ##एम्स ऋषिकेश मे की गयी कोरोना जाँच में 6मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया।जिनमें एक एम्स का एक नर्सिंगऑफीसर भी है कोटद्वार के सात मरीजों के सैम्पिल पॉजीटिव## एक प्रवासी यमकेश्वर मूल निवासी कोरोना पॉजीटिव। एसबीआई ऋषिकेश ने कल एम्स को सौंपी सौ पीपीई किट। पढिए Janswar.com में।

शुक्रवार को सचिवालय में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हरेला पर्व पर वृक्षारोपण के संबंध में बैठक लेते हुए कहा कि हरेला पर्व के अवसर पर 16 जुलाई को वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा। कोविड- 19 के कारण वृक्षारोपण के स्वरूप में परिवर्तन किया जायेगा। इस बार ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक मात्रा में वृक्षारोपण किया जायेगा। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जिला मुख्यालयों में भी वृक्षारोपण करेंगे। हरेला पर्व पर संबंधित जिलों के मंत्रियों द्वारा अपने-अपने जिलों में वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हरेला पर्व उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक परम्परा का प्रतीक है। यह पर्व प्रकृति प्रेम तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। जुलाई माह में वन विभाग द्वारा भी व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण किया जायेगा।
इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत, कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल, प्रमुख सचिव श्री आनन्द वर्द्धन, प्रमुख वन संरक्षक श्री जयराज, अपर सचिव श्री उदयराज आदि उपस्थित थे

————————————————

अपडेट्स अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शुक्रवार को 6 मरीजों के सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए। इनमें एक संस्थान का हेल्थ केयर वर्कर है जबकि अन्य स्थानीय व विभिन्न स्थानों से आए मामले शामिल हैं। जबकि उत्तरकाशी व कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से आए 7 अन्य सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि पहला मामला बैराज कॉलोनी ऋषिकेश निवासी 45 वर्षीय पुरुष जो कि सीमा डेंटल कॉलेज में 27 मई से कोरंटाइन था व इसी दिन एम्स ऋषिकेश ओपीडी में आने पर इनका कोविड सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। क्योंकि इससे पूर्व इनकी पत्नी भी कोविड संक्रमित पाई गई थी, साथ ही उनका 15 वर्षीय पुत्र भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है, यह सभी सीमा डेंटल कॉलेज में कोरंटाइन थे। तीसरा मामला टीएचडीसी कॉलोनी देहराखास, देहरादून निवासी एक 13 वर्षीय किशोर है जो कि एम्स की आईपीडी में 26 मई से भर्ती था, उसे प्रेमसुखधाम हॉस्पिटल, देहरादून से अत्यधिक वमन की ​शिकायत पर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था, इसी दिन किशोर का कोविड सैंपल लिया गया था,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। चौथा केस एम्स आईपीडी में भर्ती ऋषिकेश निवासी 18 वर्षीय युवक है,जिसका 27 मई को कोविड सैंपल लिया गया था साथ ही उसे आइसोलेशन में रखा गया था। पांचवां मामला चमोलगांव, नियर कुंजापुरी मंदिर, नरेंद्रनगर का 34 वर्षीय पुरुष है, जो कि बीती 19 मई को दिल्ली से हरिद्वार आया था व 20 से 25 मई तक हरिद्वार में किराए के कमरे में होम कोरंटाइन रहा। यह व्यक्ति बुखार की शिकायत होने पर 26 मई को एम्स ओपीडी में आया था जहां इसका सैंपल लिया गया। तथा उसे इसी तिथि से आइसोलेशन में रखा गया था। जबकि छठा मामला एम्स का 22 वर्षीय पुरुष नर्सिंग ऑफिसर है, जिसकी तैनाती एम्स संस्थान की कोविड इमरजेंसी में थी। इस हेल्थ केयर वर्कर को 12 मई को बुखार की शिकायत होने पर वह 13 मई से होम आइसोलेशन में रहा व इसका कोविड टेस्ट किया गया था,जिसकी पहली रिपोर्ट 16 मई को नेगेटिव आई थी। तवियत खराब रहने पर नर्सिंग ऑफिसर का बीती 26 मई को दोबारा सैपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी कोविड पॉजिटिव आए मरीजों के बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचना भेज दी गई है, साथ ही उनकी कांट्रेक्ट हिस्ट्री ट्रेस की जा रही है। इनके अलावा7 अन्य पॉजिटिव केस भी मिले हैं, जिनमें 4 उत्तरकाशी व 3 कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल के हैं।

उत्तराखंड में शुक्रवार को पौड़ी जनपद के कोटद्वार में दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। दोनो कोटद्वार में बाहरी प्रदेशो से आये हुए है ,,,।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुराम राय पब्लिक स्कूल में बनाये गये क्वारनटाइन सैंटर से भेजे गये सैम्पल में यमकेश्वर निवासी का एक युवक कोरोना पॉजेटिव आया है। बताया गया है कि यह युवक विगत 24 मई को मुम्बई से प्रदेश वापस आया था। वहीं दूसरा युवक सिम्बलचौड कोटद्वार निवासी भी गुरु रामराय स्कूल के क्वारनटाइन सैंटर में विगत 21 मई को गुडगांव से कोटद्वार आया था जिसकी रिपोर्ट भी पाजीटिव आई है ।

पौड़ी के सीएमओ डॉ. मनोज बहुखण्डी के अनुसार कोटद्वार के गुरुरामराय स्कूल में बनाये गये क्वारनटाइन सैंटर के दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर का रहने वाला युवक हाल ही में मुम्बई (महाराष्ट्र) से कोटद्वार पहुंचा था व दूसरा युवक कोटद्वार का ही रहने वाला है जो कि गुडगांव(हरियाणा) से कोटद्वार पहुँचा था । दोनो के सैम्पलो की रिपोर्ट पाजीटिव आई है । इसके साथ ही पौड़ी जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 25 हो गई, जिनमें से 01 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है, जबकि 24 मरीज अस्पताल में उपचार रत हैं।


एसबीआई ने  कल एम्स ऋषिकेश को सौंपी 100 पीपीई किट ऋषिकेश।स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, मुख्य शाखा ऋषिकेश की ओर से बृहस्पतिवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश को 100 पीपीई किट सौंपी गई। एसबीआई मुख्य ब्रांच की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत बैंक के डीजीएम विमल किशोर नौटियाल ने एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत को फ्रंट लाइन वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए पीपीई किटें सौंपी। इस अवसर पर एसबीआई मेन ब्रांच के चीफ मैनेजर विक्रम सिंह नेगी ने बताया कि कोरोना वायरस की महामारी के इस दौर में एम्स ऋषिकेश उत्तराखंड व समीपवर्ती राज्यों से आने वाले मरीजों के उपचार में जुटा हुआ है। ऐसे में संस्थान के चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव मरीजों के परीक्षण व उपचार के संपर्क में आने का खतरा बना रहता है,जिससे सुरक्षा के मद्देनजर बैंक की ओर से संस्थान को पीपीई किट सौंपी गई,जिससे उन्हें सुरक्षा मिल सके व वह सुरक्षित माहौल में अपना कार्य कर सकें। इस अवसर पर एसबीआई की एम्स शाखा के प्रबंधक किशोर कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *