समाचार प्रस्तुति – नागेन्द्र प्रसाद रतूड़ी

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की वीडियो कॉन्फ्रेंस में किया प्रतिभाग।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्रियों की वीडियो कांफ्रेंसिग में प्रतिभाग किया। वीडियो कांफ्रेंसिग के बाद मुख्यमंत्री ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और प्रधानमंत्री जी और केंद्र सरकार के निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जाए। लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाए। कोरोना से जुड़े सभी कार्मिकों की ट्रेनिंग सुनिश्चित हो। इम्यूनिटी बढाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देशों के बारे में आमजन को बताया जाए। अधिकारी ये भी सुनिश्चित कर लें कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज में घोषित राशि को लेने के लिए लाभार्थियों की बैंकों में एक साथ भीङ न लगे। ओल्ड एज होम और अकेले रह रहे सीनियर सीटीजन का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। दवाओं और मेडिकल उपकरणों से संबंधित फर्मों के काम मे कोई बाधा न आए। एनसीसी, एनएसएस, और अन्य स्वयंसेवकों का जरूरत के हिसाब से उपयोग करने के लिए प्लानिंग कर ली जाए। लॉकडाऊन का सख्ती से अनुपालन कराया जाए। जो भी दिशा निर्देशों की अवहेलना करें उनके विरूद्ध डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए।इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश, डीजीपी श्री अनिल कुमार रतूङी, सचिव श्री अमित नेगी, श्री नितेश झा, श्रीमती राधिका झा, श्री पंकज पाण्डे, निदेशक एनएचएम श्री युगल किशोर पंत उपस्थित थे।
—————————————————
एम्स ऋषिकेश में कोरोना संदिग्धों की स्थिति।
जनसंपर्क विभाग एम्स द्वारा प्राप्त व प्रो.यू.सी.मिश्रा एम्स संकाय अध्यक्ष अस्पताल प्रशासन एम्स ऋषिकेश द्वारा हस्ताक्षरित विज्ञप्ति के अनुसार आज 02 अप्रैल 2020 को कोराना संदिग्ध मरीजों की स्थिति निम्नवत रही।
एम्स ऋषिकेश में कुल भर्ती मरीज-06
वर्तमान में संक्रमित मरीजों की संख्या-0
वर्तमान में कोरोना संदिग्ध भर्ती मरीजों की संख्या -06
आज कुल नमूनों की जांच संख्या -11 नमूने प्रोसेस में
आज प्राप्त पॉजिटिव रिपोर्ट -शून्य
आज प्राप्त नेगेटिव रिपोर्ट – शून्य
नेगेटिव रिपोर्ट के बाद छुट्टी भेजे गए मरीजों के संख्या -24 पुराने+1नया।
होम आइसोलेशन के लिए भेजे गए मरीजों की संख्या -4 कोविद-19 स्क्रीनिंग में देखे गए कुल रोगियों की संख्या-1122 पुराने +53 नए।
—————————————————–
नैनीताल के जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने हेतु और संसाधन जुटाने के लिए अधिकारियों से बैठक की।
कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने हेतु और संसाधन जुटाने के लिए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार मीणा ने कैम्प कार्यालय मे पैरामिलट्री फोर्स के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
बैठक मे जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि हल्द्वानी कुमायू का प्रवेश द्वार है पहाड मे लोगों का यही से आवागमन होता है तथा ईलाज के लिए भी पूरे कुमायू के लोग हल्द्वानी ही आते हैं इसलिए हल्द्वानी कोरोना के मददेनजर पर्याप्त संसाधनों की व्यवस्था करनी होगी। इसके लिए सीआरपीएफ, आईटीबीपी के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारियां ली व आवश्यकता पडने पर संसाधनों को जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने को कहा। जिस पर कमानडैन्ट सीआरपीएफ ललित वर्मा व नोडल अधिकारी सीआरपीएफ प्रदीप गब्र्याल मानव संसाधन के साथ ही बटालियन से 05 बसें,07 ट्रक,03पानी के टैकर, 06 टैंट, 01 एम्बुलैंस के साथ ही खाली पडे आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी श्री बंसल से नोडल अधिकारी प्रदीप गब्र्याल को सभी उपलब्ध संसाधनों को चुस्त-दुरूस्त रखने को कहा साथ ही एआरटीओ व उपजिलाधिकारी को निर्देश दिये कि वे जरूरत पडने पर उपलब्ध संसाधनों का अधिग्रहण करेंगे। आईटीबीपी कमांडर आनन्द रावत ने बताया कि उनकी बटालियन को यहां से स्थानान्तरण के आदेश आ गये है और आधी बटालियन यहां से मूव भी कर चुकी है। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा आवश्यकता पडने पर मदद ली जायेगी।
बैठक में सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिह, एएसपी अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी विवेक राय, एआरटीओ गुरदेव सिह,विमल पाण्डे,आईटीबीपी चिकित्साधिकारी डा0 प्रकाश मौजूद थे।