समाचार प्रस्तुति-अरुणाभ रतूड़ी
मुख्यमंत्री ने प्रदान की कुम्भ मेले की व्यवस्थाओं के अंतर्गत विभिन्न कार्यो हेतु वित्तीय स्वीकृति मिली।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आगामी कुम्भ मेला 2021 की व्यवस्थाओं के तहत किये जाने वाले विभिन्न कार्यों के लिये धनराशि अनुमोदित करने के साथ ही वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेला 2021 के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार में अस्थाई, पार्किंग स्थलों में 11 के.वी लाईन, एल.टी. लाईन, पथ प्रकाश संयोजन 11/04 के.वी उपसंस्थान के निर्माण व उद्ध्वसन कार्य हेतु रू. 1229.61 लाख, विभिन्न अस्थायी सैक्टरों में पेयजल व्यवस्था से सम्बन्धित 08 कार्यों हेतु रू. 463.12 लाख, जनपद हरिद्वार में बहादराबाद-धनौरी-ईमलीखेड़ा-भगवानपुर मार्ग का एस.डी.बी.सी. द्वारा नवीनीकरण हेतु रू. 169.69 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा कुम्भ मेला-2021 के अंतर्गत दक्ष द्वीप सैक्टर की पेयजल आपूर्ति एवं रख-रखाव तथा तत्सम्बन्धी कार्य हेतु रू. 135.70 लाख, पुहाना-इकबालपुर-झबरेड़ा-गुरूकुल नारसन मार्ग का एस.डी.बी.सी द्वारा नवीनीकरण कार्य हेतु रू. 189.95 लाख, मायापुर स्थित राज्य अतिथि गृह (डाम कोठी) के जीर्णोद्धार सुदृढ़ीकरण एवं साज-सज्जा के कार्य हेतु रू. 187.96 लाख, बैरागी सैक्टर की पेयजल आपूर्ति एवं रख-रखाव तथा तत्ससम्बन्धी कार्य हेतु रू. 129.54 लाख, हरिद्वार में पिरान कलियर लिंक मार्ग का एस.डी.बी.सी द्वारा नवीनीकरण हेतु रू. 97.19 लाख, हर की पैड़ी, हरिद्वार स्थित 3 अस्थाई सेतुओं की मेंटिनेंस एवं एप्रोच मार्ग/रैम्प के निर्माण हेतु रू. 96.97 लाख, विभिन्न सैक्टरों में अस्थाई पार्किंग निर्माण के 9 कार्यों हेतु रू. 43.96 लाख, दक्षेश्वर अस्थाई बस अड्डे के निर्माण हेतु रू. 44.89 लाख के साथ ही ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट की सुरक्षा, चैन पिलर की स्थापना एवं क्षतिग्रस्त रैड स्टोन की जीर्णोद्धार हेतु रू. 42.13 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
आईटीआई गैरसैंण निर्माण कार्य के लिए रु.489.39 लाख की स्वीकृति।
मुख्य सचिव श्री ओम प्रकाश की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गैरसैंण के सम्बन्ध में उच्च अधिकार प्राप्त समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान, समिति द्वारा राजकीय आईटीआई, गैरसैंण के निर्माण कार्य के पुनरीक्षित आगणन लागत रू 489.39 लाख के कार्यों को स्वीकृति दी गई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकताओं के देखते हुए कोर्सेज चलाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजकीय आईटीआई गैरसैंण में स्मार्टफोन टेक्नीशियन, कंप्यूटर हार्डवेयर एंड नेटवर्क प्रोग्रामिंग सहित मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रीशियन एंड इलेक्ट्रिकल जैसे कोर्सेज शुरू किए जाएं।
मुख्य सचिव ने कहा कि आईटीआई में ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम होने चाहिए जो वर्तमान एवं भविष्य की आवश्यकता के अनुरूप हों और जिनसे युवाओं को तुरन्त रोजगार मिल सके।
इस अवसर पर सचिव श्रीमती सौजन्या एवं श्री एस.ए. मुरुगेशन सहित समिति के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
केन्द्रीय पंचायती राज सचिव करेंगे स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा।
केन्द्रीय पंचायतीराज सचिव श्री सुनील कुमार, 10 दिसम्बर, 2020 को प्रातः 10ः00 बजे से सर्वेयर जनरल ऑफ इण्डिया के साथ स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में चर्चा करेंगे। तत्पश्चात मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन के साथ विभिन्न विषयों पर चर्चा करेंगे। इसके पश्चात केन्द्रीय पंचायती राज सचिव सर्वे ऑफ इण्डिया, राजस्व परिषद तथा पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ स्वामित्व योजना की प्रगति व निर्धारित समय में लक्ष्यों की प्राप्ति के सम्बन्ध में समीक्षा करने के पश्चात अपरान्ह् 3ः00 बजे से पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान, केन्द्रीय वित्त आयोग तथा अन्य कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।
इस बैठक में सचिवालय, निदेशालय एवं जनपदों के अधिकारीगण तथा पंचायतों के प्रतिनिधि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान, क्षेत्र पंचायत देवाल, चमेली के प्रमुख श्री दर्शन सिंह दानू, क्षेत्र पंचायत कालसी, देहरादून से श्री मठोर सिंह तथा प्रधान क्रमशः श्रीमती पिंकी देवी, श्रीमती तबस्सुम, श्रीमती संगीता पंवार, श्रीमती नीलम नेगी, श्री बलवन्त सिंह, श्री प्रीतम राणा एवं श्री आमिर खान एवं जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के कुछ सदस्यगण भी उपस्थित रहेंगे।
केन्द्रीय पंचायती राज सचिव श्री सुनील कुमार 11 दिसम्बर, 2020 को देहरादून के डोईवाला विकास खण्ड की ग्राम पंचायत जीवनवाला में ड्रोन फ्लाईंग का निरीक्षण करेंगे। इसके पश्चात जनपद हरिद्वार के बहादराबाद विकास खण्ड में स्वामित्व योजना के क्रियान्वयन एवं ड्रोन फ्लाईगं सर्वे कार्य का स्थलीय निरीक्षण तथा जिन गॉवों में यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, उन गॉवों के स्थलीय भ्रमण उपरान्त सॉय दिल्ली को प्रस्थान करेंगे।